गूगल बिजनेस प्रोफाइल में चैट का ऑप्शन अब बंद हो रहा है अगर आपका भी Google Business Profile में बिजनेस अकाउंट है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है, आज की इस पोस्ट में, मैं स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि अपने कस्टमर की चैट्स को डाउनलोड कैसे करें गूगल बिजनेस प्रोफाइल से.
गूगल ने हाल ही में एक ईमेल भेजकर सभी उन बिजनेस प्रोफाइल के ऑनर्स को यह बताया है कि 31 जुलाई तक गूगल बिजनेस प्रोफाइल में चैट का ऑप्शन है वो पूरी तरीके से बंद हो जाएगा और अब आपको बिजनेस प्रोफाइल में कस्टमर के साथ चैट के जरिए बातचीत करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा इसके लिए आपको कोई दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा।
अगर आप अपने कस्टमर के साथ हुई बातचीत की चैटिंग को डाउनलोड करके रखना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको स्टेप बाई स्टेप इसका तरीका बताने वाला हूं कि कैसे बिजनेस प्रोफाइल की चैटिंग को डाउनलोड करते हैं।
Google Business Profile में चैट की सुविधा क्या है?
गूगल बिजनेस प्रोफाइल में चैट की सुविधा आपके कस्टमर को सीधे आपको मैसेज करने का एक विकल्प है जिसके जरिए कोई भी कस्टमर आपसे चैट के माध्यम से मैसेज कर सकता है और आपके प्रोडक्ट या आपकी सर्विस के बारे में जानकारी ले सकता है। लेकिन यह अब लंबे समय तक नहीं रहने वाला है क्योंकि गूगल इसको बंद करने जा रहा है।
business चैट History को डाउनलोड कैसे करें? तरीका
गूगल की ओर से प्राप्त हुई ईमेल के अनुसार 31 जुलाई 2024 से आपके (Google Business Profile) से chat की सुविधा हटा दी जाएगी, अब आप इस चैट को डाउनलोड करना चाहते हैं चाहते हैं तो इसका तरीका बता रहा हूं उसको फॉलो करें।
अगर आपको भी गूगल की ओर से (Business profile Chat is going away) नाम से प्राप्त हुआ है तो उस ईमेल में (Download Chat History) का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप चैट को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस (Download Chat History) के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद (Google Takeout) चले जाएंगे, अब यहां पर आपको (Business Massage) बिजनेस मैसेज नाम का ऑप्शन मिलेगा इसको टिक मार्क करना है।
उसके बाद नीचे (Next Step) का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है। उसके बाद फिर एक अगला पेज खुलेगा यहां पर आपको फाइल की साइज सेलेक्ट करनी है और फाइल फॉरमैट सेलेक्ट करना है जैसे कि, ZIP format और Tgz format.
Destination ऑप्शन में डिलीवरी मेथड को सेलेक्ट कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, अगर आप (Send download link via email) इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपकी फ़ाइल तैयार हो जाने पर आपकी ईमेल आईडी पर डाउनलोड का लिंक भेज दिया जाएगा और वहां से आप चैट हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं।
Frequency ऑप्शन में फाइल को एक ही बार में एक्सपर्ट करना चाहते हैं या फिर छोटी-छोटी फाइल में एक्सपर्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।
File type में ZIP format या Tgz format में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
File size में 1GB से 10GB तक फाइल को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद (Create Export ) के बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी फाइल तैयार की जा रही है, इसके लिए आपको कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा जब आपकी फाइल डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगी तो आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगी उसमें डाउनलोड का लिंक मिलता है उस पर क्लिक करके आप इस गूगल बिजनेस प्रोफाइल चैट हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इस तरीके से आप गूगल बिजनेस प्रोफाइल में चैटिंग की हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप गूगल बिजनेस प्रोफाइल का सभी डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो (Google business profile) के ऑप्शन को टिक मार्क करके डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल प्रोफाइल बिजनेस में चैट की सुविधा कब होगी बंद
गुगल के अनुसार 31 जुलाई 2024 को बिजनेस प्रोफाइल मे से चैट की सुविधा को पूरी तरह से हटा दिया जायेगा।
You can Also Read This:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी