बच्चों के आधार में मुफ्त बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं? | UIDAI का अनिवार्य अपडेट

0
(0)

UIDAI – Unique identification Authority of India के अनुसार बच्चों की आयु 5 से 15 वर्ष की हो चुकी है तो उसके बीच में दो बार आधार कार्ड में बायोमेट्रिक का अपडेट करवाना अनिवार्य है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बच्चों के लिए फ्री में बायोमेट्रिक आधार में बायोमेट्रिक का अपडेट कैसे करवाए और कहां पर किया जाता है।

हाल ही में UIDAI द्वारा जारी किया गया अपडेट में बताया गया कि अगर आपका बच्चा की उम्र 5 से 15 साल की है, तो इस बीच में आपको दो बार बायोमेट्रिक का अपडेट करना होगा और और 5 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक का अपडेट बिल्कुल फ्री में किया जाएगा।

Biometric Update कराने के फायदे?

children biometric update in aadhar

MBU यानी Mandatory Biometric Update बहुत सारे फायदे हैं, जैसे कि अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए एग्जाम देने के टाइम या फिर नया एडमिशन लेने के समय भी बहुत काम आता है।

वित्तीय सहायता, सब्सिडी के दौरान भी अपडेटेड आधार कार्ड जरूरी है और आपके काम को और आसान बनाता हैं।

आपके फिंगर में कुछ बदलाव हुए हैं, हाथ की उंगलियों के निशान और चेहरा में क्या बदला है, क्योंकि उम्र के हिसाब से इसमें चेंज हो सकते हैं तो वह भी नए अपडेट में शामिल हो जाते हैं।

बच्चे जब सरकारी योजनाओं, स्कूल या बैंक आदि में आधार कार्ड का उपयोग करेगा, तो उसकी सही तरीके से पहचान सत्यापित हो सके, इसके लिए सटीक बायोमैट्रिक जरूरी होता हैं।

आधार कार्ड अपडेटेड कितना महत्वपूर्ण है, चलिए समझने की कोशिश करते हैं

Bacchon ka aadhar update karne ke fayde kya kya hai:

उदाहरण के लिए, मान लो कि आपका छोटा बच्चा है और ऐसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में गुम हो गया है और जाहिर सी बात है कि उस बच्चों को अपना एड्रेस पता शायद याद ना रहे छोटी उम्र के कारण। लेकिन अगर उसका आधार कार्ड बना हुआ है तो उस आधार कार्ड में उस बच्चे का नाम, उसके फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियां और चेहरे की शक्ल वह सब Save की हुई रहती है।

ऐसे में अगर वह बच्चा किसी को मिल जाए तो उसको नजदीकी पुलिस थाने में पहुंचा देते हैं, और वहां पर फिंगरप्रिंट या आंखों के पैटर्न को स्कैन करके आधार कार्ड से डिटेल्स निकाली जा सकती है और उसमें लिखे हुए एड्रेस पर बच्चों को पहुंचने का काम किया जाता है। यह तब संभव होता है जब उसका आधार कार्ड बना हुआ है और लेटेस्ट बायोमेट्रिक अपडेट किया हुआ है।

इसके अलावा अगर कोई गुम हुआ बच्चा समय पर घर वालों को नहीं मिलता है तो वह बाल गृह या आश्रम में किसी के सहारे पहुंच जाता है और वहां पर रहने लगता है। UIDAI के अनुसार उनकी टीम समय-समय पर वहां पर जाती है और कैंप लगती है और उन बच्चों के आधार कार्ड के जरिए बच्चों की पहचान करके उनके घर वालों को सूचित किया जाता है और यह तब होता है जब उनका आधार कार्ड अगर बना हुआ है तो।

वहीं अगर 5 की और 17 साल के बीच की उम्र के बीच बच्चों का लेटेस्ट बायोमैट्रिक अपडेट करवाया हुआ है तो यह और भी आसान हो जाता है उनके घरवालों तक पहुंचने के लिए और उनके बच्चों को अपने माता-पिता से मिलने के लिए।

आधार कार्ड के कारण एक मां को 10 साल से पिछड़ा हुआ उनका बेटा मिल गया

UIDAI की LinkedIn profile पर अभी एक वीडियो अपलोड किया है, उसमें एक मां ने बताया कि 8 साल पहले उनका बच्चा गुम हो गया था। और 10 साल बाद उनको वापस मिला है और वह सिर्फ आधार कार्ड के कारण मिल पाया है। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है और यह आपकी पहचान को वेरीफाई करता है, और ऐसे अनेकों कारण है जिसके लिए आधार कार्ड बहुत ही उपयोगी है।

Aadhar Ke Karan Ek man Ko Apna beta mil Gaya
Image credit: UIDAI

बच्चों के आधार में निःशुल्क बायोमैट्रिक अपडेट कैसे करवाए

UIDAI के अनुसार 5 से 15 बरस की आयु पूरी कर चुके बच्चों के लिए बायोमैट्री अपडेट करवाना Mandatory है, जिसमें उंगलियों का निशान, आंखें का पैटर्न और आईडी को अपडेट करना शामिल है। और इसके कहीं लाभ भी बताए गए हैं, जैसे की शैक्षणिक संस्थानों, वित्तीय सहायता पाने के लिए भी यह बहुत उपयोगी है। इसलिए यह अनिवार्य है कि आपको अपने बच्चों को आधार में दो बार बायोमेट्रिक का अपडेट करवाएं।

बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी Authorized Aadhaar Service Center पर जाकर फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। 5 से 17 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए बायोमेट्रिक का अपडेट करना पूरी तरह मुफ्त है आपको इसमें पैसा देने की जरूरत नहीं होती है। इसका जिक्र यू.आइ.डी.ए.आइ के अपडेट में पहले किया जा चुका है।

5 se 17 varsh ke baccho ke liye free Biometric
Image credit: UIDAI

बच्चों के लिए आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए अपनी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट में लेकर जाए, जैसे कि आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता के आधार कार्ड। Aadhar में Biometric update के लिए जरूरी Documents की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं। Adhar Update Document List in Hindi PDF

इसे भी पढ़ें:

तो आज की इस पोस्ट में Bacchon ka aadhar card kab update hota hai और Bacchon ka aadhar card kaise update karen उसके बारे में सीखा।

तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी? उम्मीद करता हूं यह बहुत ही महत्वपूर्ण लगी होगी। इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस महत्वपूर्ण जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर जरूर करें। धन्यवाद

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment