computer ka wallpaper kaise change kare

computer ka wallpaper kaise change kare? आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि कंप्यूटर का वॉलपेपर कैसे चेंज करते हैं, कंप्यूटर में या लैपटॉप में बैकग्राउंड इमेज कैसे बदलते हैं? Computer Me Wallpaper Kaise Set Kare In Hindi?

अगर आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 10 का उपयोग करते हैं तो आज हम Windows 10 में बैकग्राउंड इमेज और विंडो Windows 10 Home का वॉलपेपर कैसे बदलते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

computer ka wallpaper kaise change kare

computer ka wallpaper kaise change kare


तो चलिए दोस्तों अब हम कंप्यूटर में वॉलपेपर कैसे चेंज करते हैं इसकी प्रक्रिया को स्टार्ट करते हैं और एक हम आसान चरणों में कंप्यूटर का वॉलपेपर कैसे बदलते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे

step 1:
कंप्यूटर का वॉलपेपर बदलने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ओपन करें उसके बाद अपने कंप्यूटर की सेटिंग में जाए

step 2:

कंप्यूटर की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आप देखेंगे तो बहुत सारे सेटिंग में ऑप्शन मिलेंगे उसमें से personalization Settings का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है अब आप अपने कंप्यूटर में personalization की सेटिंग में चले आएंगे।

step 3:

कंप्यूटर की personalization Settings में आने के बाद यहां पर आप देखेंगे तो नीचे एक बैकग्राउंड का ऑप्शन मिलेगा इस background यह ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर राइट साइड में background का ऑप्शन मिलता है इस बैकग्राउंड का ऑप्शन पर क्लिक करना है जब आप background के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अभी आपके जो मौजूदा कंप्यूटर में वॉलपेपर सेट होगा वह इमेज दिखाई देगा अब आपको कंप्यूटर का वॉलपेपर सेट करने के लिए बैकग्राउंड में drop down का जो ऑप्शन है drop down में आप देखेंगे तो यहां पर 3 Options मिलता है solid color एंड slideshow और Picture तो आपको अपने Customization wallpaper picture को ऐड करने के लिए पिक्चर का ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.

उसके बाद नीचे browse options मिलता है इस ब्राउज के विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपने कंप्यूटर में से जो भी इमेज को लेना चाहते हैं उस इमेज को सेलेक्ट करना है उसके बाद choose picture पर करना है

उसके बाद जब आप अपने कंप्यूटर में choose picture पर क्लिक करके सेलेक्ट करते हैं तो आपका कंप्यूटर में इमेज देखेंगे अब तो चेंज हो चुका है।

अब आप जाकर चेक कर सकते हैं कंप्यूटर की होम स्क्रीन में, उसके बाद से Save Theme के ऑप्शन पर क्लिक करके उस इमेज को हमेशा के लिए computer home Screen पर सेट कर सकते हैं।

computer ka wallpaper kaise change kare

अगर आप वापस किसी दूसरे इमेज को वॉलपेपर के रूप में सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए वापस आपको बैकग्राउंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर ब्राउज के ऑप्शन पर क्लिक करके उस इमेज को सेलेक्ट करना है जिसको आप कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर wallpaper के रूप में सेटकरना चाहते हैं।

choose a fit

इस choose a fit के ऑप्शन में ड्रॉपडाउन का एक ऑप्शन मिलता यहां पर आप देखेंगे तो इमेज की साइज को आप सेट कर सकते हैं जैसे, कि आप अपने कंप्यूटर के होम स्क्रीन पर किस तरह से इमेज को दिखाना चाहते हैं इमेज की फुल साइज को सेट करना चाहते हैं, या इमेज को सेंटर में रखना चाहते हैं, या इमेज को होम स्क्रीन पर फिट रखना चाहते इस तरह की साइज को सेट कर सकते हैं।

windows 10 ka wallpaper kaise change kare

Go to the personalization setting of the computer

2, Click on the background option, click on the browser option and select the image from your computer.

Now your window wallpaper change is done successfully.

computer ka wallpaper वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे ?

कंप्यूटर में wallpaper को डाउनलोड करने के लिए Microsoft Store में जाना होगा यहां पर बहुत सारे वॉलपेपर और थीम्स मिल जाएंगे इसमें से आप अपने हिसाब से डाउनलोड करके कंप्यूटर में सेट कर सकते हैं।

Read More Related Posts:

निष्कर्ष:

अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का वॉलपेपर बदलना चाहते हैं, अपने कंप्यूटर में दूसरा इमेज बैकग्राउंड में सेट करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे कि कंप्यूटर में बैकग्राउंड इमेज को कैसे बदले कंप्यूटर की थीम को कैसे चेंज करते हैं और computer me custom wallpaper kaise lagaye.

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर का वॉलपेपर चेंज कर सकते हैं , उम्मीद करता हु पोस्ट अच्छी लगेगी पोस्ट अछि लगे तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.