edit whatsapp messages kya hai?

edit whatsapp messages kya hai? व्हाट्सएप मैसेज एडिट फ्यूचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको ये काम करना होगा तब जाकर आपके फोन में व्हाट्सएप मैसेज संपादन फीचर का काम करेगा। क्या आपके फ़ोन भी edit whatsapp messages feature काम नही कर रहा है तो करे ये वाली सेटिंग।

edit whatsapp messages kya hai?
edit whatsapp messages kya hai?

व्हाट्सएप ने एक नया मैसेज संपादन का फ्यूचर लांच किया है इस पिक्चर ( edit whatsapp messages feature ) की मदद से आप भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते हैं, whatsapp edit messages feature एंड्राइड और  iOS दोनो के लिए उपल्ध है।

लेकिन यह सुविधा कैसे चालू होगी अपने व्हाट्सएप में इसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं आगे इस पोस्ट में।

edit whatsapp messages feature के बारे में whatsapp Official blog पर जानकारी दी है जिसका link ये रहा https://blog.whatsapp.com/now-you-can-edit-your-whatsapp-messages

edit whatsapp messages kya hai?

यह एक व्हाट्सएप की तरफ से नई सुविधा चालू की है जो आपके मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद आपको उस मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देता है जिससे अगर आपने किसी को मैसेज भेजा है और वह मैसेज को आप एडिट करना चाहे तो कर सकते हैं। WhatsApp messages sent करने के 15 मिनट बाद तक Edit कर सकते है

edit whatsapp messages option कैसे चालू करे?

अगर आपके व्हाट्सएप मैसेंजर में अभी तक व्हाट्सएप मैसेज एडिट का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह वाली सेटिंग करनी होगी जिसके बारे में यहां पर मैं स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं उसके बाद आपके व्हाट्सएप में मैसेज संपादन का विकल्प चालू हो जाएगा।

edit whatsapp messages option चालू करने के लिए सबसे पहले Google Play Store में जाए नवीनतम संस्करण अपडेट करो

गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद व्हाट्सएप मैसेंजर लिखकर सर्च करें उसके बाद यहां पर व्हाट्सएप का नवीनतम संस्करण अपडेट के लिए उपलब्ध होगा, अब अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें।

व्हाट्सएप एडिट मैसेज का ऑप्शन चालु करने के लिए यह जरूरी है कि अपने व्हाट्सएप मैसेंजर को नवीनतम संस्करण के साथ अपडेट करें।

edit whatsapp messages kya hai?
update WhatsApp

मैसेज अपडेट व्हाट्सएप मैसेंजर अपडेट करने के बाद अब अपने व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन में जाए उसके बाद किसी को एक मैसेज भेजें और उस मैसेज के ऊपर कुछ टाइम के लिए अपने फिंगर से प्रेस करके रखें, अब आपके सामने व्हाट्सएप मैसेज एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा अभी इसे एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और उस मैसेज को एडिट करें।

image, edit whatsapp message after sent

edit whatsapp messages kya hai?
image: edit message after sending

edit whatsapp messages not showing?

व्हाट्सएप संदेश संपादित करें नहीं दिखा रहा है

अगर आपके व्हाट्सएप में भी edit whatsapp messages का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो कुछ टाइम तक wait करें और अपने व्हाट्सएप को अपडेट रखें क्योंकि व्हाट्सएप की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार यह सुविधा 1 हफ्ते के अंदर अंदर सभी के व्हाट्सएप पर उपलब्ध होगी होगी।

क्या व्हाट्सएप मैसेज एडिट किया जा सकता है?

जी हा, ये सुविधा अब व्हाट्सप्प ने चालू कर दी है।

मैं व्हाट्सएप चैट कैसे संपादित करूं?

आपको उस massage के ऊपर अपनी ऊँगली से कुछ देर तक दबाके रखना है और संपादित का ऑप्शन खुल जायेगा।

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.