परीक्षा में आप कितने प्रतिशत से पास हुए है जानने के लिए इस Exam Percentage Calculator से अभी पता करें। परीक्षा में कितना प्रतिशत मिला जाने अभी इस प्रतिशत कैलकुलेटर से।
Exam Percentage Calculator
आप अपनी परीक्षा के अंकों का प्रतिशत निकालने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो यहां ऑनलाइन (exam marks percentage calculator) दिया हुआ है जो आपको आसानी से और सटीक रूप से आपके अंकों का प्रतिशत निकालने में मदद करेगा, चाहे आप 10वीं या 12वी बोर्ड परीक्षा के छात्र हो या किसी अन्य क्लास के छात्र यह (board exam percentage calculator) आपके लिए अत्यंत उपयोगी है।
exam marks percentage calculator क्या है?
इस exam percentage calculator की मदद से आप विभिन्न विषयों में प्राप्त हुए अंकों को दर्ज कर सकते हैं और तुरंत अपना कुल प्रतिशत जान सकते हैं। यदि आपके पास अतिरिक्त विषय हैं, तो आप उन्हें भी आसानी से जोड़ सकते हैं। यह (exam calculator) आपके शैक्षिक जीवन को सरल और तनाव मुक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
परीक्षा के अंकों का प्रतिशत कैसे निकाले
अपने एग्जाम में सभी विषयों पर मिले अंकों को सब्जेक्ट के हिसाब से दर्ज करें, जैसे की (Hindi Marks) वाले ऑप्शन में हिंदी में कितने अंक मिले वह दर्ज करें, इसी तरह इंग्लिश में मिले Mark को इंग्लिश वाले फील्ड में दर्ज करें। अगर आपके पास और भी अधिक सब्जेक्ट है तो आप (Add More Subject) पर क्लिक करके अधिक सब्जेक्ट भी जोड़ सकते हैं और उसमें अंक दर्ज कर सकते हैं।
सभी विषयों पर प्राप्त हुए अंकों को दर्ज करें उसके बाद (Calculate Percentage) के बटन पर क्लिक करें, अब परीक्षा में कितने परसेंटेज (%) मिले वह यहां पर आपको दिखाई देगा।
इस प्रतिशत कैलकुलेटर की विशेषताएँ:
- विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग अंक दर्ज करने का विकल्प।
- अतिरिक्त विषय जोड़ने की सुविधा।
- कुल प्रतिशत की सटीक गणना।
- सभी शैक्षिक स्तरों और परीक्षाओं के लिए उपयोगी।
- परीक्षा परिणाम का प्रतिशत निकालना बिल्कुल आसान।
- कोई भी छात्र पता कर सकता है कि उसको परीक्षा में कितना प्रतिशत मिला।
अगर आप एग्जाम में प्राप्त हुए marks से यह पता करना चाहते हैं कि मुझे कितना पर्सेंट मिला है और मैं कितने परसेंट से पास हुआ हूं तो यहां पर फाइनल एग्जाम कैलकुलेटर (final exam calculator) दिया हुआ है इसकी मदद से आप इसका आसानी से पता कर सकते हैं। यहां पर आपको जो अंक प्राप्त हुए हैं वह दर्ज करने होंगे और उसके बाद आप रिजल्ट में परसेंटेज देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- आपकी उम्र कितनी है? अभी पता करें
- इंग्लिश की ये 10 लाइनें रोजमर्रा की जिंदगी में हमेशा आपको काम आएंगी
- मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है?
Share & Help Your Friends 👇