facebook group delete kaise kare? अगर आपको भी फेसबुक ग्रुप डिलीट करने में दिक्कत आ रही है और समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इस फेसबुक ग्रुप को डिलीट कैसे करें तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े, इस पोस्ट (7 Steps) में बताया गया है की (how to delete fb group) फेसबुक ग्रुप को डिलीट कैसे करते हैं।
2024 में फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है, जो पहले तरीका था उस तरीके से ग्रुप डिलीट नहीं हो रहा है क्योंकि अब आपको नए तरीके से डिलीट करना होगा और उन सभी तरीके को मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं।
तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि फेसबुक ग्रुप को आकर डिलीट कैसे करते हैं (how to delete group on facebook) सरल हिंदी भाषा में।
2024 में फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका तरीका
फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने के लिए आपको यहां पर जो बताए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करना है और आप भी कुछ ही मिंटो में अपने फेसबुक ग्रुप डिलीट कर सकेंगे।
Step 1: सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन में जाए और लॉगिन करें
इस पहले वाले स्टेप में आपको सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है उसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 2: प्रोफाइल पर टैप करें और ग्रुप ऑप्शन पर जाए
Login करने के बाहर अपनी प्रोफाइल की आइकॉन पर Tape करें और उसके बाद नीचे ग्रुप का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।
Step 3: उस ग्रुप को सेलेक्ट करें जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं
ग्रुप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां पर सारे ग्रुप दिखाई देंगे उसके बाद आप उस ग्रुप को सेलेक्ट करेंगे जिसको आप डिलीट करना चाहते है, अगर आपको कोई ग्रुप नहीं दिखाई देता है तो (See All) पर क्लिक करें, उसके बाद आपको वह ग्रुप की लिस्ट दिखाई देगी उनमें से जो डिलीट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और उस ग्रुप के पेज पर जाए।
Step 4: manage Group पर जाए
ग्रुप के पेज में जाने के बाद स्टार का आइकन दिखाई देता है इस (manage) Option पर क्लिक करके (manage Group settings) में जाना है।
Step 5: People ऑप्शन पर क्लिक करें
मैनेज ग्रुप में जाने के बाद (Tool Shortcuts) के section में एक People नाम का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
Step 6: सभी members को group से Remove करें
People वाले ऑप्शन में जाने के बाद उन सभी मेंबर्स को ग्रुप से रिमूव करना होगा, इसके लिए मेंबर नाम के आगे 3 Dots है इस पर क्लिक करें, उसके बाद (Ban From Group) पर क्लिक करें उसके बाद (remove member) ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अगले ऑप्शन में कन्फर्म पर क्लिक करें, इस तरीके से आप मेंबर को ग्रुप से रिमूव कर सकते हैं।
सभी मेंबर को facebook Group से हटाना होगा और सिर्फ आप अकेले ग्रुप मेंबर के तौर पर रहेंगे उसके बाद ग्रुप को डिलीट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 7: Facebook Group को Delete करना
इस लास्ट और फाइनल स्टेप में आप जब (People) वाले ऑप्शन में से सारे मेंबर्स को Remove कर देंगे उसके बाद वापस (Manage Group Settings) आना है, मैनेज ग्रुप सेटिंग के ऑप्शन में आने के बाद सबसे नीचे आपको (Group Delete) का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके उस फेसबुक ग्रुप को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप भी अपने फेसबुक ग्रुप को डिलीट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट हेल्पफुल रही होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, क्योंकि बहुत से लोगों को फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि इसका ऑप्शन है जो डिलीट करने का वह काफी डिफिकल्ट है जो नए फेसबुक यूजर है उनके लिए।
और मैने इस में (2024 में Facebook Group Delete करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका तरीका हिंदी में) बताया है वो नए यूजर के लिए भी बिलकुल सरल तरीका है।
इसको भी पढ़े:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी