अगर आप फेसबुक पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई है जिसके माध्यम से आप भी बड़ी ही आसानी से मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट दोनों के जरिए अकाउंट बना सकते हैं।
इस पोस्ट में हम जीमेल से और मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें इन दोनों के तरीकों के बारे में जानकारी कवर करने वाले हैं जिससे आपको जो तरीका सही लगे उसका उपयोग करके FB par account बना सकते हैं।
यदि आप भी फेसबुक पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं फेसबुक यूज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, बड़ी आसानी से इस पोस्ट को पढ़कर आप फेसबुक पर मोबाइल नंबर और Email id se Facebook account बना सकते हैं।
Facebook kya hai और फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें?
फेसबुक क्या है फेसबुक एक सोशल मीडिया app है और इसको कई मिलियन लोग यूज कर रहे हैं। इसको अमेरिका की कंपनी ने बनाया है, यह एक फ्री एप्लीकेशन है और इसका कोई भी कहीं से भी यूज़ कर सकता है। इस फेसबुक ऐप को Google play store से लगभग 5+ Billions लोग डाउनलोड कर चुके हैं अब तक। इस फेसबुक apps में हम अपनी प्रोफाइल बनाकर एक दूसरे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और सामाजिक कार्य कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।
Top 8 Best Features in Facebook:
इस फेसबुक में बहुत सारे फ्यूचर है जैसे कि इस फेसबुक में हम अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं. प्रोफाइल बनाकर फेसबुक पर मौजूद दूसरे लोगों के साथ friendship कर सकते हैं। दुनिया में कहीं पर भी किसी भी लोगों को मित्र बना सकते हैं। पोस्ट लिखकर शेयर कर सकते हैं, images अपलोड करके शेयर कर सकते हैं अपनी स्टोरी अपलोड कर सकते हैं।
इन फेसबुक के जरिए हम उन पुराने दोस्तों को फिर से मित्र बनाकर फिर से उनसे जुड़ सकते हैं जो हमसे दूर है या कभी हमसे मिल नहीं पाते उससे इस फेसबुक के माध्यम से उसे दोस्त बना सकते हैं। उससे बात कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं। चैट कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं किसी की पोस्ट पर, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हम अपने पुराने दोस्तों को नहीं मिल पाते हैं क्योंकि सब दूर दूर रहते हैं इस कारण हम उन सब से मिल नहीं पाते लेकिन फेसबुक के माध्यम से उनसे फिर से जुड़ सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं और फिर से दोस्त बन सकते हैं।
फेसबुक का उपयोग करने के लाभ
जैसे कि हमने ऊपर बताया किस फेसबुक के माध्यम से हम उन पुराने दोस्तों यारों से मिल सकते हैं और उनसे फिर से फ्रेंडशिप बना सकते हैं। दूसरा फायदा यह है यदि आप अपनी स्टोरी शेयर करना चाहते हैं पोस्ट शेयर करना चाहते हैं अपने दोस्तों के साथ इस ऐप से शेयर कर सकते हैं। पोस्ट कर सकते हैं कोई जानकारी एक दूसरे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जैसे कि कोई न्यूज़ की जानकारी हुई या कहीं आप घूमने गए और उसका वीडियो अपने दोस्त, यारों के साथ शेयर करना, इस तरह का अपडेट शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक का Use करने के नुकसान
वैसे तो इसका कोई खास नुकसान नहीं है, मगर कुछ लोग इसका गलत उपयोग करके अफवाह फैला देते हैं, गलत फोटो या वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं और फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया Platform है इस पर आप कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके द्वारा की गई पोस्ट देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच जाती है, इसलिए किसी के खिलाफ या किसी की फोटो, वीडियो जो गलत हो अश्लील है उसको पोस्ट नहीं करनी चाहिए।
यदि आप अपनी कोई पर्सनल फोटो, वीडियो या कोई अन्य जानकारी अपलोड करते हैं फेसबुक पर तो उसका ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि लोग उसका गलत फायदा भी उठा सकते हैं। फेसबुक को हमेशा एक सामाजिक मीडिया की तरह ही उपयोग करना चाहिए। फेसबुक पर आप अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हैं तो इसका ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि फेसबुक पूरी दुनिया में फैला हुआ सोशल सर्विस है और हमारे द्वारा शेर की गई जानकारी पूरी दुनिया में पहुंचती है और फिर उसको कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल है।
फेसबुक के जरिये बिजनेस का प्रमोशन कैसे करे
फेसबुक के माध्यम से आप अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते है आइये जानते है। फेसबुक के माध्यम से यदि आपका कोई बिजनेस है या आपका कोई प्रोडक्ट या कंपनी है तो उस प्रोडक्ट को फेसबुक के माध्यम से शेयर करके आम लोगों तक पहुंचा सकते हैं और यह आप फ्री में भी कर सकते हैं।
इसके अलावा फेसबुक की पैड सर्विस भी है जिससे आप अपने बिजनेस के लिए विज्ञापन चलाकर बिज़नेस या प्रोडक्ट्स का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
क्योंकि फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया है जिसके जरिए करोड़ों लोगों तक अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते हैं. यदि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो भी उस वेबसाइट की पोस्ट फेसबुक पर शेयर करते है और उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
Facebook me page kaise banaye
फेसबुक में पेज बनाकर कई लोगों को जोड़ सकते हो और अपनी स्टोरी पेज में शेयर कर सकते हैं जो एक साथ में सभी लोग देख सकते हैं जैसे कि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है उसमे पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट को आप डायरेक्ट इस फेसबुक पेज में शेयर कर सकते हैं और इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ती हैं, फेसबुक पेज कैसे बनाएं इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
ग्रुप भी बना सकते हैं
फेसबुक पेज की तरह आप इसमें ग्रुप भी बना सकते हैं। जैसे व्हाट्सएप में ग्रुप बनाता है उसी तरह फेसबुक में भी ग्रुप बनाकर पोस्ट शेयर कर सकते हैं, फोटो शेयर कर सकते हैं, स्टोरी रील्स और वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं, फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाएं जानने के लिए इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
facebook kaise khole?
इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे की facebook account kaise Banaye इसके लिए नीचे से पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी Steps को फॉलो करें।
तो चलिए जानते है:
FB New Account बनाने के लिए ईमेल id या मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है और यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो इस पोस्ट में जाकर गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? पढ़ सकते है।
Step 1: फेसबुक पर अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करें और उसमें फेसबुक लिखें या फिर गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को install करें, install करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें, अब आपको ग्रीन कलर का बटन दिखेगा इसमें लिखा है (Create New Account) इस पर क्लिक करें।
step 2: Create New Account पर क्लिक करने पर एक अगला न्यू पेज खुलेगा जिसमें अपना और सरनेम लिखना है। first name वाले ऑप्शन में ( अपना Name लिखना है) और (सरनेम में अपना surname या लास्ट नाम लिखना है) उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है।
step 3: अपना date of birth लिखें
अब अगले वाले ऑप्शन में what is your date of birth इस ऑप्शन में अपनी जन्म तारीख लिखनी है जन्म तारीख. फिक्स लिखने जरूरी नहीं है अपने हिसाब से लिख ले और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
step 4: phone number या Email id दर्ज करें
इस ऑप्शन में यदि आप मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर डालें और अगर आप Email id से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे Next बटन के ठीक नीचे “Sign Up using Email Address” वाले ऑप्शन पर click करें और अपनी ईमेल id डालें और Next बटन पर click करें।
step 5: अपना Gender चुने
अगले इस ऑप्शन में what is your gender के ऑप्शन में आपको अपना लिंग सेलेक्ट करना है, जैसे कि आप पुरुष या महिला किसी एक चुने और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
step 6: अपना password लिखें
इस ऑप्शन में पासवर्ड डालें, आपको हमेशा याद रहे इस तरह लिखें और पासवर्ड को पर लिख ले ताकि अगली बार जब आप फेसबुक को खोलेंगे तो इस पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। एक अच्छा सा स्ट्रांग पासवर्ड बना ले और Sign up पर क्लिक कर दें।
अगले ऑप्शन में आप फेसबुक पर कौन सा नाम रखना चाहते हैं इसके बारे में पूछा जाएगा, क्योंकि हो सकता है आपने जो नाम यूज़ किया वह फेसबुक पर पहले से मौजूद हो तो उनमें से किसी एक को आप सेलेक्ट कर दें।
step 7: Confirm your Account
अगले ऑप्शन में यदि आपने मोबाइल नंबर के जरिये अकाउंट बनाया है तो मोबाइल नंबर पर एक Verification के लिए मैसेज आएगा, उस मैसेज में फेसबुक की ओर से verification का code आएगा। उस code को (Enter The 5 digit Code From Your SMS) वाले option में डालना है और कन्फर्म पर क्लिक करें।
अगर आपने ईमेल आईडी के जरिये अकाउंट बनाया है तो उस Email पर एक वेरिफिकेशन का कोड आएगा वो यहां पर डालकर confirm करें) उसके बाद इस मैसेज दिखेगा ( You’ve Account Successful) इसका मतलब है कि आपका अकाउंट successful बन गया है। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
ओपन फेसबुक इंसटैंटली विद, next बटन पर क्लिक करें
इस अगले option में आपको प्रोफाइल पिक्चर Add करनी है, इसमें आपने जो अकाउंट बनाया है उसी Same नाम का Logo पहले से ही मौजूद है, इसलिए आपकी पहचान के लिए प्रोफाइल फोटो Add करें ताकि आपको आपके दोस्त पहचान सके कि यह आपकी प्रोफाइल हैं।
अब आपका फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो गया है और अब इसमें अगले जो ऑप्शन है उसमे basic information में एड्रेस वगैरह यदि आप डालना चाहते है तो डाल सकते हैं।
FAQs
फेसबुक कैसे चलाएं?
फेसबुक चलाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक को open करना है और उसके बाद लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के बाद आप फेसबुक को चला सकते हैं।
बंद फेसबुक कैसे चालू करें?
आम तौर पर फेसबुक आपके अकाउंट को बंद तब करता है जब आप उनकी शर्तों का पालन नहीं करते हैं, अगर आपका अकाउंट गलती से बंद किया है तो आप रिव्यू फार्म भरकर फेसबुक टीम को भेज सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि कैसे facebook kaise kholen या फेसबुक में नया खाता कैसे खुलता है। इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति जो की बिल्कुल नया है वो भी फेसबुक का अकाउंट आसानी से बना सकता है, क्योंकि इस पोस्ट में फेसबुक पर नया अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ दी गई है जिससे आप बिलकुल आसानी से नया खाता खोल सकते हैं।
उम्मीद करता हूं की जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी