Facebook Lite क्या है? अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन बहुत धीमा है और मोबाइल की रैम भी बहुत कम है 2 या 3GB का RAM वाला मोबाइल है तो आपके लिए फेसबुक लाइट एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा ऑप्शन है,
क्योंकि फेसबुक का ओरिजिनल एप्लीकेशन बहुत ही हैवी है जिसमें इंटरनेट डाटा भी ज्यादा यूज होता है और आपके मोबाइल का space भी ज्यादा ले लेता है, इसलिए फेसबुक लाइट एप्लीकेशन बहुत ही छोटी साइज का ऐप है,
फेसबुक लाइट एप 2MB का application है और यह 2G connection और 3G connection में भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
दरअसल फेसबुक में छोटे और 2 से 3 GB RAM वाले मोबाइल यूजर है, उनके लिए Facebook Lite application लांच है जो बिल्कुल कम MB का है,
फेसबुक लाइट एप्लीकेशन सिर्फ 5MB का होने के कारण आपके मोबाइल में ज्यादा रैम को consume नहीं करता है,
जिससे आपके मोबाइल की रैम भी बचत होती है। जिसके कारण आपका मोबाइल की speed slow नहीं होगा।
जब आप बड़ी MB वाला Facebook application उपयोग करते हैं तो आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस धीमी पड़ जाती है क्योंकि उसमें जब वह एप्लीकेशन बहुत भारी है जिसके कारण छोटी रैम वाला मोबाइल चलना स्लो हो जाता है,
इसी के कारण यह फेसबुक लाइट एप्लीकेशन निकाला है जो आपके मोबाइल की अगर रैम बहुत कम है तो आप आसानी से इस एप्लीकेशन को उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल FB Litely और इसमें आपके मोबाइल का डाटा भी ज्यादा यूज़ नहीं होगा और आपके मोबाइल की रैम भी ज्यादा नहीं यूज़ करता है।
Facebook Lite क्या है?
फेसबुक लाइट मूल फेसबुक ऐप का एक excellent alternative है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके पास low internet speed है और limited data plan है और यह fb lit छोटे आकार का है, अधिकांश भविष्य में न्यूजफीड ब्राउज़िंग मैसेजिंग और अधिसूचना सहित उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस भी सरल और नेविगेट करने में आसान है। यह इसका एक बढ़िया विकल्प है जो अधिक सुव्यवस्थित अनुभव पसंद करते हैं।
Facebook Lite on google play store
गूगल प्लेस्टोर में फेसबुक लाइट एप्लीकेशन की बात करें तो 100 करोड़ के आसपास इसको अभी तक लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.0 की रेटिंग दी गई है इस एप्लीकेशन को Facebook mata platform द्वारा इसको offered किया गया है।
original Facebook app और Facebook Lite में क्या difference है?
( what is the difference between fb and fb lite ) फेसबुक का जो बड़ा वाला एप्लीकेशन है उसकी MB size 52 है यह 52 एमबी का एप्लीकेशन है जो बहुत बड़ा है, और इसी के विपरीत Facebook Lite एप्लीकेशन बिल्कुल छोटी एमबी का है Facebook Lite app सिर्फ 4 एमबी का है, जो बिल्कुल FB Lite lightweight application है।
original Facebook application को जब आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हो और साइन करने के बाद यूज़ करेंगे तो कुछ टाइम के बाद इसकी साइज लगभग 500MB के आसपास हो जाती है, जो अपने मोबाइल में बहुत ही भारी पड़ जाती है,
जिसके कारण यह अपने इंटरनेट का डाटा भी बहुत ही ज्यादा खपत करता है, और मोबाइल की स्पीड को भी धीमी हो जाती है, वहीं अगर आप फेसबुक लाइट एप्लीकेशन की बात करें तो यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद जब आप signin करेंगे तब इसकी लगभग 50 से 100 एमबी का साइज हो जाता है जो कि फेसबुक के ओरिजिनल एप्लीकेशन के मुकाबले बहुत कम होता है .
Facebook Lite क्या है और 2 से 3 GB RAM वाले PHONE के लिए क्यों हैं उपयोगी
- fb vs fb lite ) fb lite 2 ) fb lite version, fb lite login facebookfb id
- फेसबुक लाइट क्यों उसके कोई मुख्य कारण है जिसके बारे में आप और मैं आपको बता रहा हूं,
- फेसबुक लाइट एप्लीकेशन साइज में बहुत छोटा है सिर्फ 2 एमबी का जिसके कारण आपके मोबाइल का ज़्यदा स्पेस खपत नहीं करता है।
- अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड बहुत ही धीमी है फिर भी यह एप्लीकेशन आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
- फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को सिंपल मोबाइल फोन में भी उपयोग करना आसान है।
- अगर आपके मोबाइल में 2G या 3G डाटा कनेक्शन है तो भी आप इस एप्लीकेशन को आसानी से यूज़ कर पाएंगे क्योंकि यह बहुत ही हल्का एप्लीकेशन है।
- अगर आपके पास Jio phone है तो आप जियो के फोन में भी फेसबुक लाइट एप्लीकेशन बिलकुल आसानी से यूज कर सकते हैं।
- फेसबुक लाइट एप्लीकेशन यूज करने से आपकी मोबाइल में इंटरनेट डेटा की भी बचत होगी।
- ओरिजिनल फेसबुक एप की तरह इस फेसबुक लाइट एप्लीकेशन में आप अपना स्टेटस अपलोड कर सकते हैं, फोटो, वीडियो अपलोड कर सकते हैं, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और लाइव भी जा सकते हैं। feeling activity and location share कर सकते हैं।
- facebook page ka name change kaise kare 2 way
- Facebook par group kaise banaye
fb lite download कैसे करे ?
फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप ऑनलाइन अन्य एप स्टोर प्लेटफॉर्म से भी डाउनलोड कर सकते है। जैसे fb lite app 9apps,
why my fb lite is not opening?
फेसबुक लाइट एप्लीकेशन ओपन नहीं हो रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन चालू ना हो उसके बावजूद भी ओपन नहीं हो रहा है तो आप इस एप्लीकेशन को uninstall करके दोबारा install कर सकते हैं, या फिर Mobile को switch off करके switch on कर सकते हैं। अगर फिर भी फेसबुक लाइट एप्लीकेशन नहीं खुल रहा है तो आप एक बार इस एप्लीकेशन का (data clear) और cache clear करके दोबारा खोलें।
fb lite login or sign up
फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसमेंsign up करना होगा उसके बाद लॉग-इन करके आप यूज कर सकते हैं।
निष्कर्ष ;
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की (fb lite apk) फेसबुक लाइट एप्लीकेशन क्या है और यह छोटी रैम वाले और नॉर्मल मोबाइल के लिए क्यों काफी उपयोगी फेसबुक लाइट एप्लीकेशन है।
अगर आपके पास ऐसा मोबाइल है जिसमें इंटरनेट कनेक्शन भी बहुत ही slow चलता है और मोबाइल की रैम भी बहुत ही कम है तो आपके लिए fb lite एप्लीकेशन ज्यादा useful है,
क्योंकि यह 2 एमबी का एप्लीकेशन है जो की बहुत ही lightweight application है जिससे आपका मोबाइल भी अच्छा चलेगा और इंटरनेट की रफ्तार धीमी होने के बावजूद भी आप इस एप्लीकेशन को आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी
Thanku Sir Bahut helpful post kiya hai aapne
thank you, keep visiting again