Google Bard Premium को 30 दिनों तक फ्री में कैसे यूज़ करें? जानें तरीका

Google Bard Premium को 30 दिनों तक फ्री में कैसे यूज़ करें? अगर आप google chatgpt के Advanced features को 30 दिनों तक बिलकुल फ्री में यूज़ करना चाहते है, तो जानें इस पोस्ट में इसका स्टेप बाइ स्टेप तरीका बिलकुल सरल और हिंदी भाषा में। Google Gemini का Advanced features को अब आप 1 महीना तक Free में Trial रूप में उपयोग कर सकते है।

संशोधित नोट: इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, गूगल जेमिनी एडवांस पहले 2 महीनों के लिए मुफ्त ट्रायल प्रदान कर रहा था, लेकिन अब यह केवल एक महीने के लिए मुफ्त ट्रायल उपलब्ध है। कृपया इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए पोस्ट को पढ़ें। ताजा अपडेट के लिए gemini advanced की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। 

दोस्तों (google chatgpt) जैमिनी प्रीमियम प्लान को भारत में लॉन्च कर दिया है और साथ में आपको 30 दिनों के लिए फ्री ट्रायल भी उपयोग करने के लिए दे रहा है, जिससे कि आप 30 दिनों तक Google Bard Premium को फ्री में उपयोग कर सकते हैं। और 1 मंथ तक ₹1 भी चार्ज नहीं लगता है। आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि (gemini advanced) का प्रीमियम प्लान फ्री में ट्रायल के रूप में कैसे लेते है 30 दिनों के लिए।

अगर आप Google Bard Premium प्लेन का फ्री में उपयोग करना चाहते हैं 30 दिनों के लिए, तो गूगल अभी दे रहा है 30 दिनों के लिए बिलकुल फ्री ट्रायल, तो आप इसका का फायदा उठा सकते हैं और एडवांस परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड फ्यूचर का भी उपयोग कर सकते हैं।

Google Bard Premium क्या है?

दोस्तों गूगल ने पिछले साल गूगल ने Gemini को लांच किया था जो बिल्कुल फ्री था लेकिन इसमें सीमित सुविधा थी और तब उतना gemini advanced lavel का नहीं था। लेकिन अब गूगल Bard ai को Advance Features के साथ premium plan लेकर आया है जिससे आपको ₹1950 प्रति महीने के हिसाब से शुल्क देना होगा और इसमें सब कुछ एडवांस Features उपयोग करने के लिए मिलेगा।

Google Bard

Google Bard me advanced features List in Hindi:

गूगल जैमिनी एडवांस्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आपको Gemini advanced plan में यह सुविधा उपयोग करने को मिलेगी जो इस प्रकार है। 

  • यह फ्री वाले प्लान के मुकाबले एडवांस्ड प्रियम प्रीमियम प्लान में, तर्क करने में और निर्देशों का पालन करने के लिए, कोडिंग और रचनात्मक सहयोग के मामले में कहीं अधिक सक्षम है।
  •  यह कई प्रोग्रामिंग भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले कोड को समझ सकता है और समझा भी सकता है, साथ में आपके उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, कोड को जनरेट करके भी प्रदान कर सकता है एडवांस लेवल में।
  • Gemini advanced Pan में मैं इमेज टैक्स और कोड को तुरंत समझ कर उसकी प्रतिक्रिया देने के लिए बनाया गया है, यह आपके द्वारा इनपुट की गई टैक्स इमेज को देखकर तुरंत प्रतिक्रिया कर सकता है।
  • 2TB इसके साथ फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है जिससे आप फोटो जीमेल और ड्राइव में 2TB तक फ्री में use कर सकते हैं।
  • गूगल जैमिनी एडवांस्ड प्रियम प्रीमियम प्लान में ईमेल को लिखने ईमेल और Google docs को लिखने के लिए भी जल्दी ऑप्शन लांच होने वाला है जिससे email को और गूगल डॉक्यूमेंट को Write कर सकते हैं।
  • गूगल जैमिनी एडवांस्ड प्लान में आपकी वीडियो की क्वालिटी को भी सुधरने का ऑप्शन मिलने वाला है, जिससे आप अपने वीडियो की नॉइस कम कर सकते हैं, इंक्रीस कर सकते हैं और म्यूजिकल एनहांस मतलब आवाज की क्वालिटी में भी सुधार कर सकते हैं।

प्रति माह ₹1950 देना होगा Gemini advanced यूजर को

गूगल Gemini advanced AI model, (Ultra model 1.0) को 30 दिनों के लिए फ्री में उपयोग करने के लिए ट्रायल भी दे रहा है, जिससे आप 30 दिनों तक बिल्कुल फ्री में google chatgpt का advanced फीचर्स के साथ उपयोग कर सकते हैं। और उसके बाद ₹1950 प्रति माह के हिसाब से उपयोग का शुल्क देना होगा।

Gemini advanced plan price
Gemini advanced plan price (image credit https://gemini.google/advanced)

Gemini advanced का महीने के हिसाब से कितना पैसा लगेगा?

गूगल के इस जैमिनी एडवांस्ड प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन आप लेते हैं तो आपका पर महीने 1950 रूपये कॉस्ट लगेगा, इसमें बहुत सारी सुविधा आपको एडवांस लेवल की मिलेगी जो “जैमिनी मॉडल” से कहीं ज्यादा एडवांस्ड है। जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस, और इमेज को भी तुरंत समझने की और नया इमेज जनरेट करने की क्षमता शामिल है।

साथ में कुछ additional benefit भी मिल रहे हैं:

यहां पर गूगल ने Gemini advanced प्लान में एडिशनल बेनिफिट में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट मिलने के बारे में भी बताया है, जिसमें गूगल स्टोर में 10% वापस मिलना और गूगल मीट में लंबी वीडियो कॉल में भी अतिरिक्त छूट मिलती है, साथ में गूगल कैलेंडर में भी कुछ एक्स्ट्रा फ्यूचर मिलने के बारे में बताया गया है।

Google Bard Premium को 30 दिनों तक फ्री में यूज़ करने का तरीका

दोस्तों गूगल जैमिनी advanced प्लेन के साथ आपको दो महीना के लिए फ्री ट्रायल भी उपयोग करने के लिए दे रहा है जिससे अगर आप 30 दिनों के लिए फ्री ट्रायल उपयोग करना चाहते हैं तो आपका कोई भी में चार्ज नहीं लगता है।

जैमिनी एडवांस्ड फ्री ट्रायल को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको जैमिनी gemini/google/advanced की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद “try for 1 months, at no charge” का ऑप्शन है इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक अगला पेज खुलेगा उसके start trial पर क्लीक करें। उसके बाद जीमेल अकाउंट से साइन करना होगा।

Gemini advanced में 2 months का free trial कैसे लें?
gemini ai 2 months free (image credit https://gemini.google/advanced)

जीमेल अकाउंट से साइन करने के बाद आपके सामने Google One AI Premium पेज खुलेगा इसमें आपको Subscriptions plan के लिए पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना होगा। 

फ्री ट्रायल लेने के लिए आपके गूगल अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होगा तो ही आप gemini advanced का 30 दिनों तक फ्री ट्रायल ले सकते हैं। 

यह आपके खाते से पैसा कटता नहीं है लेकिन मिनिमम बैलेंस राशि आपके गूगल अकाउंट में होनी चाहिए। उसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, जब भी  यह फ्री ट्रायल समाप्ति होने की तारीख से पहले इस प्लान को कैंसिल करना होगा नहीं तो ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से पैसा कट सकता है। 

 अगर आप प्लेन को 30 दिनों के अंदर अंदर कैंसिल कर देते हैं तो फिर आपके गूगल अकाउंट से पैसा नहीं कटेगा, गूगल आपको ईमेल भी भेजेगा ट्रायल जब पूरी होने की होगी उसके 7 दिन पहले।

FAQs

Q1. मैं जेमिनी एआई को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं?

जैमिनी एडवांस्ड अभी गूगल ने लांच किया है इसमें आपको 30 दिनों तक फ्री ट्रायल मिल रहा है। 30 दिनों तक आप फ्री में इसका उपयोग कर सकते हैं उसके बाद ₹1950 पर मंथ चार्ज देना होगा।

Q2. जेमिनी एडवांस्ड फ्री है?

(google gemini 1 month free) इसमें आप 30 दिनों तक फ्री में उपयोग कर सकते है ट्रायल के तौर पर।

Q3. क्या गूगल जेमिनी भारत में उपलब्ध है?

जी हां, अब भारत में भी उपयोग के लिए उपलब्ध है।

इसको भी पढ़े:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.