gmail account Sign out kaise kare? क्या आप जीमेल अकाउंट को साइन आउट करना चाहते हैं। जानिए आसान तरीका गूगल अकाउंट को साइन आउट करने का। gmail account में Sign out कैसे करते हैं। इस पोस्ट में इसके बारे में जानकारी लेंगे स्टेप बाय स्टेप हिंदी में।
यहां पर मैं जीमेल अकाउंट में साइन आउट करने का आसान तरीका बता रहा हूं, इस तरीके से आप जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट दोनों में साइन आउट कर सकेंगे, क्योंकि जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट दोनों एक ही है अलग अलग नहीं है।
साइन इन ओर साइन आउट क्या है ?
साइन इन क्या है लॉगइन क्या है, साइन इन लॉगइन में क्या अंतर है, साइन आउट क्या है इन सब के बारे में जानने के लिए मैने एक पोस्ट लिखी है इसको पढ़ सकते हैं और आसानी से समझ सकते हैं।
gmail account Sign out kaise kare
अपने एंड्रॉयड फोन में या कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट बहुत ही उपयोगी है। एंड्रॉयड फोन को जीमेल अकाउंट के बिना पूरी तरह से यूज करना संभव नहीं है। क्यूंकि जब आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना है तो आपको जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है, इसी तरह के अन्य ऑप्शन है इसका उपयोग करने के लिए हमें जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है। इसलिए जीमेल अकाउंट बहुत ही महत्वपूर्ण है इंटरनेट का यूज करने के लिए।
लेकिन किसी कारण वंश Gमेल अकाउंट को लॉगआउट करना पड़ता है तो आज हम इस पोस्ट में इसके के बारे में जानेंगे की आखिर जीमेल अकाउंट को साइन आउट कैसे करते हैं।
जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करने से पहले आपके पास जीमेल का अकाउंट होना चाहिए। अगर आपने अभी तक जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जीमेल अकाउंट कैसे बनाए जाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और जीमेल अकाउंट को आसानी से बना सकते हैं।
chrome browser में Sign out kaise kare
क्रोम ब्राउज़र में जीमेल अकाउंट को साइन आउट करने के लिए सबसे पहले Chrome browser को Open करना है उसके बाद में ऊपर left side में आपकी Gmail profile का Icon दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करना है, Gmail profile photo पर क्लिक करने के बाद उसके ठीक नीचे sign out का ऑप्शन मिलेगा इस पर click करना है, जैसे ही सिग्न आउट पर क्लिक करते हैं आपका जीमेल अकाउंट Chrome browser से आउट हो जाएगा।
कंप्यूटर में साइन आउट कैसे करे ?
कंप्यूटर में गजीमेल साइन आउट करने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट पर जाना है, जीमेल अकाउंट में जाने के बाद Top right side में Profile Picture पर क्लिक करना है। जब आप प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करते हैं तो वहां पर साइन आउट का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके जीमेल अकाउंट को computer से sign out कर सकते हैं।
किसी दूसरे के कंप्यूटर या मोबाइल में साइन आउट करना भूल गए हैं तो कैसे साइन आउट करें।
कई बार हम किसी दूसरे के कंप्यूटर या मोबाइल में अपनी जीमेल आईडी से साइन इन करते हैं और बाद में साइन आउट करना भूल जाते हैं, ऐसे में हम हमारे पास मोबाइल या कंप्यूटर है उसके के जरिए उस मोबाइल या कंप्यूटर में साइन आउट कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले https://myaccount.google.com/ में जाना है उसके बाद लेफ्ट साइड में Security का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक अगला पेज खुलेगा इस पेज को ऊपर की ओर scroll करना है।
जब security page को ऊपर की ओर scroll करेंगे तो नीचे एक Your Device का ऑप्शन मिलेगा।
Your Device के ऑप्शन पर आप देखेंगे तो आपने उस email से जितने भी डिवाइस में साइन किया हुआ है वह सब दिखाई देगा, अब इसमें से आपको जिस से डिवाइस से साइन आउट करना है उस डिवाइस पर क्लिक करके Sign out के ऑप्शन पर क्लिक करके साइन आउट कर सकते हैं।
अपने एंड्राइड फोन से जीमेल अकाउंट को साइन आउट कैसे करें?
एंड्राइड फोन में जीमेल अकाउंट को साइन आउट करने के लिए दो विकल्प है। पहला भी क्लब यह है की आपको
अपने एंड्रॉयड फोन में जीमेल अकाउंट को साइन आउट करने के लिए आपको Android फोन से जीमेल अकाउंट को रिमूव करना होगा हटाना होगा। अगर आप मौजूदा यूज कर रहे हैं उस अकाउंट को हटाना नहीं चाहते हैं तो आप किसी दूसरे अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं।
अपने फोन से जीमेल अकाउंट को Remove कैसे करते हैं इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि एंड्रॉयड डिवाइस में जीमेल अकाउंट को कैसे Remove करते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने एंड्रॉयड फोन से जीमेल अकाउंट को साइन आउट करने के लिए दूसरा अकाउंट सेलेक्ट करना होगा।
दूसरे तरीके से जीमेल अकाउंट को sign out करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में जीमेल application ओपन करना है, Gmail application,ओपन करने के बाद में ऊपर में प्रोफाइल का आइकन दिया हुआ है इसमें tap करना है, उसके बाद Another अकाउंट चुनना है जब आप अन्य अकाउंट सेलेक्ट करते हैं तो आपका पहले से यूज कर रहे जीमेल अकाउंट ऑटोमेटिक साइन आउट हो जाता है।
- Youtube Monetize Ke Liye 10 Important Rules
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Kinemaster Me Video Editing Kaise Kare
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में ईमेल अकाउंट को साइन आउट कैसे करते हैं. किसी भी मोबाइल में या कंप्यूटर लैपटॉप में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। आप इस पोस्ट को फॉलो करके किसी डिवाइस में गूगल अकाउंट को / जीमेल अकाउंट को सिग्न आउट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिए। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी