Google AdSense PIN क्या होता है और कैसे मिलता है?

Published: 01/01/2026 | Last updated: 01/January/2026 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

हाय दोस्तों, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google AdSense PIN kya hota hai aur kaise milta hai? इसको स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा में समझेंगे।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आपने अपनी वेबसाइट या YouTube Channel पर Google AdSense को अप्रूव कराने के बाद कमाई शुरू की है, तो एक समय बाद Google आपसे Pin verify करने के लिए कहता है। और ये दो तरीके से किया जाता है।

ऐडसेंस में आप यह सब गलतियां ना करें, नहीं तो पिन प्राप्त नहीं होगा। इसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

Google AdSense PIN Kya Hota Hai?

Google AdSense PIN क्या होता है और कैसे मिलता है?

Google AdSense PIN एक 6 अंकों का गुप्त कोड होता है, जिसे Google डाक के ज़रिए आपके दिए गए पते पर भेजता है। और इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि, आपका दिया हुआ Address सही है और Payments सही व्यक्ति को ही जाएँ।

यह एक 6 digit का pin होता है जिसको Personal Identity Number भी कहते है। इसको आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए, आपके द्वारा दर्ज किए गए एड्रेस पर भेजा जाता है ताकि आप इसका सत्यापित करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सके उसके बाद गूगल आपको पेमेंट भेज सकेगा।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

जब तक PIN verify नहीं होता, तब तक के लिए payment hold होल्ड हो जाती है।

गूगल ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि वह चाहता है कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और आपकी पेमेंट आप तक सही तरीके से पहुंचे और आपको मिले के। इसके लिए आपको अपने एडसेंस अकाउंट को वेरीफाई करना बहुत जरूरी है।

इसको भी पढ़ें: Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है? | जानें बचने के तरीके

Google AdSense PIN कब भेजा जाता है?

अप्रूवल मिलने के बाद जब आपकी AdSense Account में कमाई $10 लगभग तक पहुँच जाती है, तब Google खुद-ब-खुद PIN भेज देता है।

अपना Identity Proof अपलोड करना होगा। जैसे कि, आधार कार्ड, पैन कार्ड यदि।

आपको सही पता दर्ज करना होगा वर्ना AdSense Pin आप तक नहीं पहुंच पाएगा और बार-बार वापस चला जाएगा।

ऐडसेंस की ओर से आपको तीन बार पिन भेजा जाता है, उसके बाद AdSense PIN Troubleshooter विकल्प को चुनना होगा पिन वेरीफाई करने के लिए।

Google AdSense PIN कैसे मिलता है? (Step by Step)

Step 1: सही पता भरें

AdSense Account से Payments में जाकर Settings और Manage settings में जाएं अब यहाँ अपना पूरा और सही Postal Address भरें।

जैसे कि;

  • घर का नंबर
  • मोहल्ला / कॉलोनी / पोस्ट ऑफिस
  • शहर का नाम
  • राज्य सेलेक्ट करें।
  • PIN Code ये बहुत ज़रूरी हैं।

Step 2: PIN Generate होना

एक बात का हमेशा ध्यान रखें, कि एड्रेस लिखने टाइम आपके जो नजदीकी पोस्ट ऑफिस पड़ता है उसी पोस्ट ऑफिस का एड्रेस लिखें पिन के लिए।

अब ऐडसेंस में $10 cross करते ही Google आपके Address पर PIN भेज देता है।

Step 3: डाक से PIN प्राप्त करना

जब गूगल ऐडसेंस का पिन भेजता है तो वह आपके द्वारा लिखे गए एड्रेस पर भेजता है, जहां का आपने Pin Code डाला हुआ होता है और पोस्ट ऑफिस का एड्रेस होता है वहां पर।

एक बार गूगल की ओर से पिन भेजे जाने के बाद आप तक पहुंचने में आमतौर पर 2 से 4 हफ्ते लगते हैं।

यह एक सफेद लिफ़ाफ़े में आता है, ऊपर लिखा होता है (Google AdSense) और इसके अंदर जो कोड होता है वह सीक्रेट होता है बाहर से दिखाई नहीं देता है। और यह खुला हुआ भी नहीं होना चाहिए सिर्फ आप खोलते हैं जब आप तक पहुंचता है तब।

AdSense Pin envelope photo
AdSense Pin envelope photo

लिफ़ाफ़े मिलने के बाद ध्यान रखें कि इसको बीच में से न फाड़े, ऊपर से फाड़ कर इसका दो भाग करें।

Step 4: PIN डालकर Verify करना

जब PIN मिलने के बाद Copy code को देखें और वेरीफाई करने वाले बॉक्स में दर्ज करें और वेरीफाई बटन को दबाकर वेरीफाई करें। ध्यान रखें बार-बार गलत कोड डालने पर कोड रिजेक्ट हो सकता है।

अगर PIN नहीं आता है तो क्या करें?

कोई बात नहीं अगर एक बार में पिन आपको प्राप्त नहीं होता है तो आप इसको तीन बार अलग-अलग रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

लेकिन इसका पहले यह ध्यान रखें अगर एक या दो बार नहीं मिल रहा है तो अपने नजदीकी Post Office में से संपर्क करें, या खुद पोस्ट ऑफिस में जाकर चेक करें। फिर तीसरी बार और आखरी रिक्वेस्ट करें।

हर बार लगभग 3 से 4 हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ता है।

तीसरी बार के बाद भी PIN न आए तो AdSense PIN Troubleshooter ऑप्शन में जाकर आगे की प्रोसेस पूरी करके खुद मैनुअल तरीके से documents के जरिए वेरीफाई करवा सकते हैं।

AdSense Pin के लिए बेस्ट टिप्स:

  • Address English में साफ़-साफ़ लिखे।
  • Nearby Post Office नाम और PIN code डालें।
  • पोस्ट ऑफिस में जाकर खुद चेक करें और पोस्टमैन से बात करें।
  • पिन आने का दो से चार सप्ताह तक इंतजार करें उसके बाद दूसरी रिक्वेस्ट भेजें।
  • कोई भी जल्दबाज़ी में गलत PIN request न करें।

हमने देखा है कि ऐडसेंस का पिन लगभग सभी यूजर के पास आ जाता है। लेकिन कुछ मामलों में कुछ यूजर को नहीं मिलता है तो उसके लिए ऐडसेंस ने एक व्यवस्था करके रखी है कि वह मैनुअल तरीके से अपने डॉक्यूमेंट भेज कर उसके जरिए एड्रेस को वेरीफाई कर सकते हैं।

लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात है की इसको 6 महीने के अंदर-अंदर pin को वेरीफाई करना जरूरी है वरना आपकी वेबसाइट से ऐड दिखने बंद हो जाएगा और आपका अकाउंट भी सस्पेंड हो सकता है।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment