अपना असली रूप बदले बिना Google Nano Banana Tool से फोटो एडिट करें

Published: 31/08/2025 | Last updated: 31/August/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

दोस्तों, Google Gemini 2.5 Flash में एक नया tools जोड़ा गया है जिसका नाम है nano banana image generator AI टूल, इसके जरिए आप अपने इमेज का वास्तविक रूप बिना चेंज किया ही अपनी इमेज को डिजाइन कर सकते हैं, एडिट कर सकते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

जैसे कि इमेज का background edit, किस animals के साथ अपना फोटो जोड़ना और अन्य इफेक्ट जोड़कर इमेज की ओर भी आकर्षक डिजाइन करना इत्यादि।

तो चलिए अब इस पोस्ट में हम जानते हैं कि गूगल का image model Nano Banana क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Google Nano Banana AI Image Editor क्या है?

अपना असली रूप बदले बिना Google Nano Banana Tool से फोटो एडिट करें

Google nano banana एक गूगल का नया इमेज एडिटिंग टूल है जिसके जरिए आप अपनी फोटो की वास्तविक स्टाइल को बदले बिना आप उसकी एडिटिंग कर सकते हैं।

आपने देखा होगा कि जब हम किसी Ai image Generator से फोटो एडिट करवाते हैं, जैसे कि बैकग्राउंड बदलवाना या या ai से हम बोलते हैं कि “दुबई वाले टावर के पास मेरा फोटो लगाना है” तो आपको फोटो एडिट करके दे देता है लेकिन चेहरा और हावभाव थोड़ा बदल जाता हैं। इससे फोटो में आपकी वास्तविक सकल थोड़ी अलग दिखने लगती है और इससे साफ पता चल जाता है कि यह फोटो एडिट की हुई है

लेकिन गूगल के इस Nano Banana Editor Feature में यह दिक्कत नहीं है। इसमें आप अपनी फोटो अपलोड करते हैं और Gemini को बताते हैं कि इस फोटो में चेहरा वैसा ही रखना है, सिर्फ बैकग्राउंड, ड्रेस का कलर बदलना है या बाकी इफेक्ट बदलने हैं। तो यह टूल उसी हिसाब से फोट की एडिट करता है। यानि आपकी असली पहचान वही रहती है और फोटो में सिर्फ वो बदलाव होते हैं जितने कि आप चाहते हैं।

यहां पर लाइव प्रूफ देखने के लिए इस दो तस्वीर को देख सकते हैं पहले वाली तस्वीर जब मैने अपलोड की और इसमें मैंने यह बताया, कि “इसमें लड़के की ड्रेस बदल नहीं है, बैकग्राउंड चेंज करना है और उसके पास एक छोटा कुत्ता बिठाना है” तो जैसा मैंने बोला था Gemini Nano Banana ने मुझे वैसे ही इमेज बना कर दे दिया। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Google nano banana se banai gai photo
Google nano banana se banai gai photo

Nano banana se photo editing kaise kare?

google banana nano से फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले gemini App में जाए या फिर ब्राउज़र में gemini ओपन करें।

जब आप Gemini 2.5 Flash को ओपन करते हैं तो
“🍌 NEW! Try image editing with our best image model, Nano Banana” स्क्रीन पर मैसेज फ्लैश होता है।

Google Nano Banana Kaise use kare

अब Try image editing के ऊपर क्लिक करें।

अब इमेज को अपलोड करें और उसको जिस टाइप की इमेज में बदलाव करना चाहते हैं, उस टाइप का प्रॉन्प्ट लिखें। उसके बाद अपलोड करें।

upload image and write prompt
upload image and write prompt

अब कुछ सेकंड में यह आपकी उस इमेज को आपके कहे अनुसार बदलाव करके दे देगा। अब आप इसको डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

यहां पर मैंने Google Gemini 2.5 Flash Nano Banana से एक इमेज बनाई है, जिसका स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं।

तो यहां पर मैंने एक इमेज को अपलोड किया और इसको यह बताया कि “मुझे वास्तविक इमेज गर्ल्स का है वह रखना है, मतलब वास्तविक रूप है उसको चेंज नहीं करना है। बस इसकी ड्रेस बदलना है और इसका बैकग्राउंड चेंज करना है” उसके बाद रिजल्ट आपके सामने है नीचे आप स्क्रीनशॉट जो देख रहे हैं Nano Banana Tool द्वारा बनाया हुआ इमेज है।

Nano Banana se editedimage
Nano Banana se editedimage

Note: मैंने इस टूल पर एक प्रयोग किया। मैंने एक फोटो अपलोड करके उसमें ड्रेस का रंग बदलने और बैकग्राउंड बदलने के लिए कहा, साथ ही स्टाइल वही रखने को बोला था। प्रयोग के दौरान मैंने देखा कि असली फोटो में लड़की के हाथ में सिर्फ एक ही काली अंगूठी थी, लेकिन टूल ने जो इमेज बनाई उसमें दोनों हाथों में अंगूठियाँ जोड़ दीं। इससे साफ है कि यह टूल अच्छा काम करता है लेकिन इसे 100% परफेक्ट नहीं माना जा सकता।

Comparison and difference between the two images

FAQs:

Google का Nano Banana क्या है?

हाल ही में चर्चा में आया गूगल Nano Banana केले की कोई नई किस्म नहीं है। यह एक गूगल द्वारा विकसित किया गया अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) Image Editer Tool का कोडनेम है।

इसे गूगल की AI रिसर्च लैब DeepMind ने बनाया है और अब यह Gemini App में भी उपलब्ध है।
इसका आधिकारिक नाम Gemini 2.5 Flash Image है।

Nano Banana की खासियत क्या है?

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप किसी Photo को बार-बार Edit करने के बाद भी उसकी मूल पहचान और शक्ल को बनाए रख सकता है।

इमेज एडिटिंग Nano Banana की क्षमताएं क्या-क्या है?

आप एक ही Image पर कई चरणों में बदलाव कर सकते हैं।
Photo को बार-बार एडिट करने पर भी उसकी मूल पहचान और शक्ल को बनाए रख सकते हैं।

यह टूल दो अलग-अलग तस्वीरों को बहुत सफाई से एक साथ मिला सकता है।

इससे आप एक तस्वीर के ऊपर की स्टाइल और Text को दूसरी तस्वीर पर लागू करवा सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment