गूगल पे एक मोबाइल से पेमेंट करने का ऐप है जिसकी मदद से mobile का recharge कर सकते हैं और online bill भी भर सकते हैं। इसके अलावा इस app से आप किसी बैंक में पैसा भी transfer कर सकते हैं और ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं। साथ ही इस app से आप पैसा भी कमा सकते हैं। तो आज की इस पोस्ट में हम इसकी पूरी जानकारी देंगे की गूगल पे को कैसे यूज़ करते हैं और कैसे किसी दूसरे व्यक्ति को इस एप्लिकेशन की मदद से पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं और अपनी बैंक में पैसा रिसीव भी करते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी पोस्ट में आपको मिलेंगी।
इस पोस्ट में, मैंने गूगल पे के जरिए पैसे भेजने के सभी तरीकों का आसान भाषा में वर्णन किया है। जैसे कि फोन नंबर से पैसे कैसे भेजे जाते हैं, यूपीआई आईडी के जरिए पैसे कैसे भेजे जाते हैं, और QR कोड Scan करके पेमेंट कैसे किया जाता है इसका भी तरीका बताया है साथ ही बैंक अकाउंट के जरिए पैसे कैसे भेजे जाते हैं इसका भी तरीका इस पोस्ट में बताया गया है।
Google pay app क्या है?
Gpay एक मोबाइल से पेमेंट और रिचार्ज सहित क्रेडिट कार्ड का बिल भरना और ऑनलाइन किसी को पेमेंट करने के अलावा अपनी बैंक में भी पेमेंट रिसीव करने का एक अच्छा एप्लीकेशन है। इस app को google कंपनी ने बनाया है और 2017 को इसे लांच किया गया था। पहले इस App का नाम (Google Tez) app था जो बाद में इसका नाम change कर दिया।
अब इसको change करके Google Pay नाम कर दिया है। google play store से अब तक इस ऐप को 100m+ बार डाउनलोड किया है।
इस एप में कई सारी सुविधाएं हैं जैसे कि, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भरना, DTH recharge, ट्रेन की टिकट बुक करना, QR code scan से payments भेजना और receive करना शामिल है।
Google पे में विशेषताओं की सूची हिंदी में:
- DTH /cable tv का रिचार्ज कर सकते हैं।
- mobile का रिचार्ज और postpaid बिल भर सकते हैं।
- Electricity का बिल घर बैठे भर सकते है।
- water bill भी भर सकते हैं।
- Loan EMI की किस्त और क्रेडिट कार्ड का बिल भी भर सकते हैं।
- insurance की क़िस्त घर बैठे इस google pay से भर सकते हैं
- municipal tax service भर सकते हैं।
- LPG Cylinder booking कर सकते है।
- broadband और landline बिल भर सकते है।
- FAStag का Recharge कर सकते हैं।
- Education fee और ऑनलाइन शॉपिंग भी इस App से कर सकते हैं।
- Google pay भारत के उन सभी बैंकों के साथ काम कर रहा है जो BHIM UPI को support करती हैं।
Security
जब बात पैसे की आती है तो हम सबको पता है की पैसे का मामला बहुत ही गम्भीर और सुरक्षा का होता है, खासकर तब जब Online लेन देन की बात होती है। बैंक एकाउंट से जुड़ी जानकारी और पर्सनल Details को safe रखना ये सबसे जरूरी चीज है और Google एक Internet के दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
Google pay apps भी google का होने के नाते इसकी Security भी हाई है जिसके कारण आपकी बैंकिंग details चोरी या हैक होने का बहुत कम चांस हैं। इसके अलावा इस app को safe करने के लिए आप अपने मोबाइल में Pin और fingerprint Lock को भी on करके Lock करके रख सकते हैं और Multiple layers of security के ऑप्शन से आप app को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
Google pay को use करने के लिए किन चीजों का होना जरूरी है
इस एप्लीकेशन को यूज़ करने के लिए आपके पास Os सिस्टम का Device होना चाहिए। जैसे Android और ios operating systems का phone या टैबलेट में इस app को use कर सकते हैं। दूसरा आपके पास bank Account होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर bank Account से Link होना जरूरी है। आपके पास उसी बैंक खाता का ATM card भी होना चाहिए। इसके अलावा आपके उस बैंक खाते में मोबाइल नंबर भी ऐड किया हुआ होना चाहिए।
गूगल पे एप से पैसा कैसे कमाए
जब आप मोबाइल में रिचार्ज करते हैं या बिल भरते है और पैसे की लेनदेन करते हैं तो Gpay की तरफ से Coupon मिलता है जिसको scratch करते हैं तो कही बार नकद भी जीतते हैं, यदि आप coupon से कैश जीतते हैं तो पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है। इसके अलावा कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के लिए डिस्काउंट का कूपन कोड प्राप्त होता है या किसी होटल से खाना ऑर्डर करने पर भी डिस्काउंट मिलने वाला कूपन कोड प्राप्त होता।
जब आप गूगल पे app में रजिस्टर करते हैं तो आपको एक invite code मिलता है उस code को copy करके अपने दोस्तों को share करते हैं और आपके दोस्त आपके द्वारा भेजा गया invite link के ज़रिए app को install करके free Register करते हैं और उसके बाद पहली बार चाहे 1 रुपये की भी लेनदेन करते हैं तो आपको पर invite 175 से 201 रुपये तक का बोनस मिल सकता हैं और इस तरह आप प्रतिदिन 1000 रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस को नीचे details के साथ समझाता हूँ।
गूगल gpay app से Referral करके paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप में Sign Up करना होगा जो बिल्कुल free है। इसके लिए इन आसान स्टेप्स को follow करें।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में से इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करें। उसके बाद में उस जीमेल आईडी में साइन इन करें जिस ईमेल को आप गूगल पे एप्लिकेशन में यूज़ करने वाले है। उसके बाद अपनी प्रोफाइल बनाएँ और बैंक अकाउंट इस app के साथ लिंक करें।
जब आप इस App में successful रजिस्टर कर देते है और बैंक अकाउंट link कर देते है तो इसमें आपको एक Referrals Code मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ उस Referral link को share करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए google pay app करने पर इसमें एक (Offers & Rewards) ऑप्शन मिलता है, इसमें Referrals वाले ऑप्शन में अपने मित्रों को भेजने के लिए Referral कोड के साथ invite लिंक मिलता है उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
जब आपका दोस्त उस लिंक के जरिए गूगल पे में अकाउंट बनाकर पहली लेनदेन करेगा तो उसका पैसा आपको भी मिलेगा और आपके दोस्त को भी मिलेगा बोनस के रूप में।
Google Pay में कंप्लीट अकाउंट कैसे बनाएं?
कंप्लीट अकाउंट बनाने का मतलब है इस में साइन अप करके अपनी प्रोफ़ाइल बनाना और बैंक की डिटेल ऐड करना, इसके अलावा ATM card ऐड करके (UPI PIN) सेट करना।
Step 1. App इनस्टॉल करना
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं, गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद Google Pay App को सर्च करें और उसको अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल करके ओपन करें।
Step 2. Select Language
जब आप इस App को open करते हैं तो सबसे पहले भाषा को Select करने का option आता है, इसमे आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। इसमे आप hindi, English, और Gujrati सहित तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली और कन्नड इन भाषाओं में से अपने पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। Next करें।
Step 3. Register mobile number
अगले इस option में मोबाइल नंबर Register करना है, अगर आपके फोन में एक sim है तो अपने आप सिम choose हो जाती है और अगर 2 सिम है तो Sim को अपने हिसाब से सेलेक्ट करें। जब मोबाइल नंबर select करेंगे तो आपके मोबाइल में कुछ चीजों को Access करने की परमिशन मांगेगा उसे Allow करें। अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा वो अपने आप ही detect हो जाता है, अगर नहीं होता है तो मैनुअल तरीके से OTP कोड डालें। अब मोबाइल नंबर Confirmed हो चुका है।
Step 4. Email Address Select करें
मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद Email id को चुनने का option आता है, उस option में ईमेल आईडी को चुने, अगर आपके मोबाइल में एक ही Email id है तो automatic select हो जाती है, एक से अधिक ईमेल है तो अपने हिसाब से Select कर सकते हैं।
Step 5. Set Unlock Pin
जब आपका email और मोबाइल नंबर वेरिफाइड हो जाता है तो अब आपको Unlock Pin create करना है। app को open करने के लिए अलग से pin create कर सकते हैं या फिर मोबाइल में जो screen unlock करने के लिए जो मेथड यूज़ करते हैं उसको भी select कर सकते हैं। उसके बाद Continue करें और एक बार Apps को UnLock करें।
Step 6. Add Bank Account
अपना बैंक एकाउंट ऐड करना है, इसमे उस बैंक को चुने जिसको आप इसमे add करना चाहते हैं और आपके इस मोबाइल नंबर से लिंक है। जब आप बैंक खाते को select करते हैं तो एक otp का sms आपके फोन पर आता है, OTP ऑटोमैटिक detect होता है उसके बाद मोबाइल नंबर और bank Account Verifid हो जाने के बाद आपका बैंक खाता गूगल पे ऐप्प में सफलतापूर्वक जुड़ जाता है।
Step 7. Set upi pin
इस option में एक upi pin सेट करना होता है, इसके लिए आपके पास ATM card होना जरूरी है। upi सेट करने के लिए पहले वाले Option में अपने ATM card का लास्ट 6 Digit का नंबर Enter करें। Expires Date में ATM की Expires Date लिखें, CVC कोड पूछने पर वह भी लिखे और उसके बाद Next करें।
नेक्स्ट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और वो ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगा। उसके बाद Set UPI Pin का option आएगा इसमे आपको एक UPI pin सेट करना है। upi pin को दूसरी बार डालकर confirm करें।
याद रखें की ये upi pin आपको बैलेंस चेक करने से लेकर रिचार्ज करने तक, और किसी को पैसा भेजने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और बिल का पेमेंट चुकाने तक, इन सभी के लिए UPI PIN की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इस यूपीआई पिन को हमेशा याद रखें। Read : Google Pay App Se UPI Id Copy Kaise Kare (2 Method) – Indian Blog Help
गूगल पे ऐप से पैसा कैसे भेजे किसी दूसरे के खाते में
गूगल pay app से पैसा भेजना और प्राप्त करना दोनों ही आसान है, चलिए जानते हैं। सबसे पहले Gpay को ओपन करें, उसके बाद Bank Transfer पर क्लिक करें।
- Bank Account Number: अब पहले वाले option में bank account Number लिखें।
- IFSC Code: इस option में आप जहां पर पैसा भेजना चाहते है उस बैंक ब्रांच का IFSC Code लिखें।
- Re-Enter Account number: इसमें फिर वही Account नंबर लिखे जो आपने पहले वाले Option में लिखा है।
- Receiver’s Name: इस ऑप्शन में उस व्यक्ति का नाम लिखिए जिसको आप पैसा भेज रहे हैं और जिसके नाम से ये अकाउंट है। और Confirm पर क्लिक करें।
- Enter Amount: इस option मैं amount दर्ज करें की आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं। उसके बाद Right Arrow पर क्लिक करें।
- Pay: इस pay बटन पर क्लिक करें और अपना UPI Pin enter करें। उसके बाद सही चिह्न पर ओके करें। अब अगर आपने सारी details सही-सही भरी है तो आपका payment successful send हो जाएगा। इस तरह से आप किसी के bank account number पर पैसा transfer कर सकते हैं।
Scan and pay मेथड से पैसे कैसे भेजे
ऑनलाइन Paymant करने के अब तक के जितने भी तरीके हैं उनमें से सबसे आसान तरीका है (Scan and pay) मेथड। ये सबसे सरल तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति बड़ी सरलता से किसीसे पैसा भेज सकता है और प्राप्त भी कर सकता है।
यदि आप किसी दूसरे के account में पैसा भेजना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को follow करें।
- स्टेप 1: Google pay app खोलें उसके बाद (Scan any QR Code) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के QR Code को Scan करें।
- स्टेप 3: Amount दर्ज करें, क्यूआर कोड को इस स्कैन करने के बाद अगले पेज में आप कितनी अमाउंट सेंड करना चाहते हैं सामने वाले व्यक्ति को वो राशि लिखें।
- स्टेप 4: Amount pay करें, अमाउंट लिखने के बाद नीचे पे का बटन है इस पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में अपनी UPI PIN डालें और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें। पेमेंट Done.
UPI id और फ़ोन नंबर के जरिए पैसे कैसे भेजे
यूपीआई आईडी से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए आपके पास upi id होनी चाहिए (upi id क्या है और कैसे बनाये जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ सकते है) यूपीआई आईडी और फ़ोन नंबर के जरिये पैसा भेजने के लिए इन स्टेप्स को follow करें।
- स्टेप 1. google pay app को open करें और (Pay UPI ID or Number) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2. Enter Pay UPI ID or Number: इस इस ऑप्शन में अपना upi id डालें और verify करें। verify करने के लिए Continue पर click करें। जब यूपीआई आईडी वेरीफाई हो जाती है तो उस व्यक्ति का नाम और बैंक की डिटेल आपके सामने आ जाती है, डिटेल्स देखने के बाद कंटिन्यू करें।
- स्टेप 3. Pay and Request: जब आप upi id को वेरीफाई करने के बाद कंटिन्यू करते है तो अगले page में आपके सामने 2 ऑप्शन होते हैं एक (PAY) का और दूसरा (Request) का। Pay ऑप्शन क्लिक करके आप सामने वाले को पैसा भेज सकते हैं और रिक्वेस्ट पर क्लिक करके आप सामने वाले से पैसा लेने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
- स्टेप 4. अगर आप सामने वाले को पैसा भेजना चाहते हैं तो (Pay) बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Amount दर्ज करें उसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें। इस तरीके से आप यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
किसी के Mobile number पर पैसा कैसे भेजे?
Google apps से मोबाइल नंबर के जरिये भी पैसा भेजना आसान है इसके लिए बस इन निम्न स्टेप्स को फॉलो करें जो में यहाँ पर बता रहा हूं।
Step 1. सबसे पहले गूगल पे एप्प को खोले उसके बाद (Pay Phone Number ) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2. Enter a phone number: इस ऑप्शन में वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस नंबर पर आप पैसा भेजना चाहते हैं। जब आप मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो नीचे उस व्यक्ति का नाम और यूपीआई आईडी आपको दिखाई दे की जो बैंक अकाउंट में उनके नाम हैं उसके आधार पर। अब उस नाम पर क्लिक करके continue करें।
Step 3. अगले ऑप्शन में Pay के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं वो पैसा लिखें, यानी की राशि दर्ज करें। उसके बाद राइट एरो दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करें। फिर पे के बटन पर क्लिक करें और अपनी यूपीआई आईडी दर्ज करके पेमेंट करें। इस तरीके से आप किसी के मोबाइल नंबर पर भी पैसा भेज सकते हैं।
Google Pay से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
गूगल पे एप्लीकेशन के जरिए अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले इस app को खोलें, इसके बाद नीचे की ओर स्क्रोल करें।
अब सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा (check bank balance) नाम का, इस पर क्लिक करें, उसके बाद अपनी यूपीआई आईडी दर्ज करें। यूपीआई आईडी दर्ज करने के बाद आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
FAQs
Q1: गूगल पे कहा की कंपनी है?
गूगल पे एक अमेरिकन कंपनी है।
Q2: गूगल पे से रिचार्ज करने पर कितना कमीशन मिलता है?
गूगल पे से आपको रिचार्ज पर कोई कमीशन नहीं मिलता है, आपको कुछ Coupon मिलता है इसको scratch करके और Referral करके paisa कमा सकते है।
Q3: फोन पे से रिचार्ज करने पर कितना कमीशन मिलता है?
फोन पे ऐप द्वारा रिचार्ज करने पर कोई अलग से कमीशन नहीं मिलता है, अगर कोई ऑफर चलता है तो उसके कुछ बेनिफिट मिल सकता है।
निष्कर्ष
इस तरह से आप google pay Apps को use कर सकते हैं और अपना time बचा सकते हैं। मैने इस पोस्ट में google pay को कैसे यूज़ करे इसको step by step समझाने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद करता हूँ आपके लिए ये post helpful रहेंगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे Share जरूर करें, धन्यवाद।
Read Also: Google Pay में Autopay को Cancel कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी
Share & Help Your Friends 👇
Wow your article is very nice and Your article Google Pay से पैसे कैसे कमाए Complete Guide in Hindi
is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.