Google photo के भर जाने के बाद 15 gb का Backup लेने का सबसे आसान तरीका क्या है?। गूगल फोटो क्लाउड एप्लीकेशन आपको 15GB Free Storage देता है यूज करने को जिसमें आप इमेज वीडियो और पर्सनल डॉक्यूमेंट स्टोर करके रख सकते हैं।
यह बिल्कुल मुफ्त है इसमें 15 जीबी तक आपको ₹1 भी नहीं देना पड़ता है लेकिन 15gb आपका स्टोरेज गूगल फोटो से पूरा हो जाता है तो उसके बाद क्या करें।Google photo storage full ho gaya ab kya Karen.
में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि अगर आपका भी गूगल फोटो में 15 जीबी फ्री वाला स्टोरेज पूरा हो चुका है तो उसके बाद क्या करें और 15 जीबी स्टोरेज पूरा हो जाने के बाद अपना फोन का बैकअप फिर से फ्री में कैसे स्टोर कर सकते हैं।
यहां पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जहां से आप का गूगल फोटो स्टोरेज पूरा हो जाता है 15gb तो उसके आगे आप अपने फोन का फोटो वीडियो और पर्सनल डॉक्यूमेंट कहां पर और कैसे स्टोर कर सकते हैं वह भी फ्री में और फिर से 15 जीबी फ्री स्टोरेज कैसे ले सकते हैं गूगल फोटो का।
Google Photo क्या है?
गूगल क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन, यह गूगल का एप्स जहां पर आप 15 जीबी तक अपना इमेज या वीडियो या कोई भी डॉक्यूमेंट आप इसमें स्टोरेज करके रख सकते हैं 15 जीबी तक बिल्कुल फ्री है,
Google Photo app को गूगल प्ले स्टोर से लगभग 500 करोड + लोग अब तक डाउनलोड कर चुके हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना पॉपुलर और यूज़फुल एप्लीकेशन है जिसका सभी लोग उपयोग करते हैं।
इस गूगल फोटो ऐप्स को गूगल ने 2015 में रिलीज किया था जो अब यह बहुत ही पॉपुलर बन चुका है और यह बहुत ही उपयोगी ऐप्स है।
गूगल फोटो एक जीमेल अकाउंट के साथ 15 जीबी तक फ्री स्टोरेज देता है जिससे आप ऑटोमेटिक अपने वीडियो और इमेज का बैकअप ले सकते हैं।
गूगल फोटो एप्लीकेशन उपयोग करने के फायदे
इस गूगल फोटो एप्लीकेशन में आपको 15 जीबी तक फ्री स्टोरेज यूज करने को मिलता है जहां पर आप अपना फोटो वीडियो कोई स्टोरेज करके रख सकते हैं।
आप अपने मोबाइल से इमेज या वीडियो को ऑटोमेटिक बैकअप लेने की सुविधा चालू कर सकते हैं, जिससे आपका इमेज या वीडियो को अपने आप गूगल फोटो में बैकअप लेके स्टोर कर लेता है।
गूगल फोटो एप्लीकेशन में स्टोरेज किए गए इमेज वीडियो को आप किसी दूसरे डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं।
अगर आप एक बार Automatic Backup का ऑप्शन Enable कर देते हैं तो उसके बाद अगर आपके मोबाइल से किसी भी इमेज वीडियो को Delete भी कर लेते हैं तो भी आपका वह इमेज आपको गूगल फोटो App में मिल जाता है, उस Images को आप कई सालों के बाद भी Google Photo app में देख सकते हैं और वापस यूज कर सकते हैं।
- Google se paise kaise kamaye [7 Best Tarika]
- top 6 photo editor android apps
- top 5 copyright free images site [ Free images download ]
Google photo के भर जाने के बाद 15 gb का Backup लेने का सबसे आसान तरीका क्या है?
अगर आपका google photos स्टोरेज फुल भर जाता है तो उसके लिए क्या करें, इसके बारे में आपको 3 तरीके बता रहा हूं जिससे अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं, और आप चाहो तो अपने स्टोरेज को अपग्रेड करके और ज्यादा स्टोरेज बढ़ा सकते हैं और एक तरीका यह भी है कि आप फिर से 15 जीबी फ्री स्टोरेज कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में भी बात करता हूं।
पहला तरीका है अपने गूगल फोटो स्टोरेज में बिना काम के इमेज और वीडियो को डिलीट करें और स्पेस को बढ़ाएं
गूगल फोटो App में automatic backup option enable होने के कारण बहुत सारे ऐसे इमेज और वीडियो Upload हो जाते हैं जो हमारे काम के नहीं होते हैं।
जो बड़े-बड़े वीडियो Big Size का videos होते हैं वो automatic upload हो जाते हैं क्योंकि ऑटो बैकअप का जो ऑप्शन चालू कर देते हैं तो वह आपके मोबाइल में आप कोई भी इमेज को डाउनलोड करते हैं या कैमरे से इमेज या वीडियो शूट करते हैं या फिर व्हाट्सएप या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप कोई इमेज मोबाइल की गैलरी में सेव करते हैं, वह सारे इमेज ऑटोमेटिक गूगल फोटो में अपलोड हो जाता है जिसके कारण गूगल फोटो का स्टोरेज भर जाता है।
अब आपको बिना काम के जो इमेज और वीडियो है उन सब को मेन्यूली चेक करके डिलीट कर देना चाहिए। इससे क्या होगा कि आपका स्टोरेज काफी खाली हो जाता है और उसमें आप और दूसरे काम की इमेज या डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
Google Photos Free 15GB Storage कैसे प्राप्त करें
Google cloud photo application में 15GB free storage प्राप्त करने के लिए आप गूगल की फ्री सर्विस जीमेल पर आपको गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? होगा क्योंकि प्रत्येक जीमेल अकाउंट पर 15GB स्टोरेज फ्री मिलता है। अब आप Gmail पर एक दूसरा जीमेल अकाउंट बनाकर 15जीबी स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं और मोबाइल का इमेज वगैरह सभी उसे अकाउंट में बैकअप लेकर रख सकता है।
गूगल फोटो में स्टोरेज बढ़ाने के लिए अकाउंट को upgrade कर सकते हैं और ज्यादा स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं
अगर आपकी गूगल फोटो में सभी इमेज वीडियो काम के है और उसको अब डिलीट नहीं करना चाहते हैं और जीमेल का दूसरा अकाउंट भी नहीं बनाना चाहते हैं और इसी अकाउंट पर ज्यादा स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो गूगल की Paid service है जिसके जरिए आप फ्री स्टोरेज समाप्त हो जाता है तो उसके बाद आप अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं और ज्यादा स्टोरेज खरीद सकते हैं।
गूगल फोटो मैं स्टोरेज को अपग्रेड करने के लिए गूगल और नाम का एप्लीकेशन है इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उस एप्लीकेशन में साइन करना होगा जीमेल अकाउंट से फिर यहां पर आपको अकाउंट को upgrade करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप ज्यादा स्टोरेज को खरीद सकते हैं।
Google फोटो की मुफ्त सेवा बंद होने के बाद अब क्या करना चाहिए ?
Google Photo की मुफ्त सेवा बंद नहीं हो रही है बल्कि आपको 15gb तक फ्री स्टोरेज मिल रहा है वह अगर कोटा पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको स्टोरेज के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।
यानी अगर आपका 15gb का स्टोरेज फुल भर जाता है उसके बाद अगर आपको अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है तो इसके लिए गूगल को इसका चार्ज देना होगा।
- Google play store se Apps Delete kaise kare
- google account remove kaise kare
- Google ke Top 20 Most Useful android Apps
निष्कर्ष:
Google photo के भर जाने के बाद 15GB का Backup लेने का सबसे आसान तरीका क्या है? इस पोस्ट में मैंने बिल्कुल सरल तरीके से बताया है कि अगर आपका गूगल फोटो का स्टोरेज 15gb का भर जाता है तो उसके बाद आप किस तरह से फिर से 15 जीबी तक स्टोरेज ले सकते हैं ।
बिल्कुल मुफ्त में 15 जीबी स्टोरेज में से अनचाहे इमेज को डिलीट करके आप स्टोरेज में स्पेस कैसे बना सकते हैं।
जिसमें और अधिक इमेज को भर सकते हैं।
अलावा इसके अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप किस तरह से गूगल फोटो का फ्री वाला कोटा पूरा होने पर फ्री वाला प्लान को अपग्रेड करके ज्यादा स्टोरेज खरीद सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी