google play se recharge kaise kare? क्या आप भी गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज करना चाहते हैं? तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज कैसे करते हैं और गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज करने के लिए क्या करना पड़ता है।
गूगल प्ले स्टोर से हम क्या क्या रिचार्ज कर सकते हैं।
अगर गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज करने की बात करें तो आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम के लिए डायमंड खरीद सकते हैं,
यानी फ्री फायर का रिचार्ज कर सकते हैं, ठीक उसी तरह आप पब्जी जैसे अनेकों गेम होते हैं जो प्ले स्टोर में मौजूद है उन गेम्स में जो एक्स्ट्रा हथियार खरीदने के लिए हमें Diamond को खरीदना पड़ता है
तो आप यहां पर गूगल प्ले स्टोर के जरिए Games में रिचार्ज कर सकते हैं और डायमंड खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी एप्लीकेशन में premium subscription लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज कर सकते हैं।
मैं यहां पर आपको एक और उदाहरण देकर समझाता हूं जैसे: कि हमारे पास एक Photo editor के लिए PixelLab नाम का एक एप्लीकेशन है जिसके जरिए हम इमेज को edit करते हैं अब इस एप्लीकेशन में कुछ ऐसे stickers है जो कि हमें अगर अपने फोटो में यूज करने हैं, Image में लगाने हैं तो उसके लिए हमें pad version लेना पड़ेगा, यानि PixelLab का जो फ्री वाले वर्जन में वह sticker हमें यूज करने का ऑप्शन नहीं मिलता,
लेकिन अगर गूगल प्ले स्टोर से हम वही ऐप को अपग्रेड करके पैड वर्जन लेता है तो हमें वह सारेstickers और अदर जो features है वह यूज करने के लिए मिल जाते हैं, तो हमें इसके लिए इस ऐप का पेड़ वर्जन लेना होगा और आप पैड वर्जन गूगल प्ले स्टोर से ले सकते हैं।
- Google Play Store से Apps Download कैसे करे ?
- गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits Of Search By Voice On Google
- Google Pay App Kaise Use Kare
google play se recharge kaise kare
गूगल प्ले से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर का रिचार्ज करना होगा यानी गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड करना होगा गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड करने के बाद ही आप गूगल प्ले स्टोर से रिचार्ज कर सकते हैं।
तो गूगल प्ले स्टोर का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले ऊपर left side में आपकी profile का आइकन दिया हुआ है इस पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे payment and subscribe सन का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है उसके बाद payment method के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
पेमेंट मेथड पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि; आप net banking से पैसा ऐड कर सकते हैं Credit Card and Debit Card से पैसा ऐड कर सकते हैं BHIM UPI ID से भी पैसा ऐड कर सकते हैं, पेटीएम वॉलेट से पैसा ऐड कर सकते हैं, साथ में google pay के जरिए भी आप ऐसा ऐड कर सकते हैं
इनमें से आपको जो भी ऑप्शन सही लगे उसके जरिए आप पहले गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड कर ले।
Google Play store का Recharge Digital Voucher के जरिये भी करे सकते है
गूगल प्ले स्टोर में पैसा कैसे ऐड करते हैं ( Redeem Gift Card and Code Digital Voucher ) के जरिये यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं > गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher
एक बार आप गूगल प्ले स्टोर में सफलतापूर्वक पैसा ऐड कर लेते हैं तो उसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं, यानी आप डायमंड खरीद सकते हैं फ्री फायर के लिए, और अन्य किसी एप्लीकेशन का पैड वर्जन ले सकते हैं। आप किसी भी book को खरीद सकते हैं किसी मूवी को भी खरीद कर देख सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से।
गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?
गूगल प्ले स्टोर मोबाइल में रिचार्ज करने की सुविधा नहीं देता है, इसकी जगह गूगल पे से आप मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।
मैं गूगल पे से गूगल प्ले में पैसे कैसे जोड़ूं?
सबसे पहले गूगल पर से Google Play E-Gift Card खरीदें उसके बाद प्ले स्टोर में जाकर Reedom code के ऑप्शन पर (Redeem gift code) Enter करे और Reedom पर क्लिक करें उसके बाद आपका पैसा add हो जायेगा।
निष्कर्ष:
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट अच्छी लगी होगी होगी , अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी