google search playground game क्या है? दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूं की गूगल सर्च प्लेग्राउंड गेम (searchplayground) क्या है, और इसको कैसे खेले, इन सब के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं।
दोस्तों यह गेम काफी चुनौती पूर्ण है क्योंकि इसमें आपको जो चैलेंज दिया जाता है उस चैलेंज को पूरा करने में बहुत ही दिमागी कसरत लगती है। google search playground game से आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है और साथ में अगर आपका ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसके लिए high searches volume topics ढूंढने में भी आपको मदद मिलती है।
अगर आप पिछले 25 साल में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया उसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह google search playground game उन टॉप 25 चीजों के बारे में बता सकता है जिसको गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वह भी गेम को खेलते खेलते हैं।
google search playground game क्या है?
गूगल सर्च प्लेग्राउंड एक ऐसा गेम है जिसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों का नाम दिया गया है। आप इस google search playground game को खेलते हुए उन सबसे ज्यादा पॉपुलर जो चीजे जिसको गूगल पर सर्च किया गया है उसको इस गेम के अंदर ढूंढना होता है। जब आपको लगता है कि यह वही व्यक्ति या चीज है तो आप उसके ऊपर टैप करना होता है, उसके बाद इस पर राइट टिक मार्क लग जाता है और आप उस व्यक्ति को या उस चीज को ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं।
इस google search playground game के जरिए गूगल ने ये समझाने की कोशिश की है कि गूगल सर्च पर सबसे ज्यादा लोग क्या सर्च करते हैं, जैसे की किसी स्थान के बारे में, या किसी गायक कलाकार के बारे में, या स्पोर्ट गेम या कोई फेमस जगह के बारे में। इन सब में से सबसे ज्यादा किस चीज को या किसी व्यक्ति या स्थान को पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है उसको बताने की कोशिश की है ताकि आप गेम खेलते खेलते उनके बारे में जान सको कि वह कौन सी चीज है वह कौन सा व्यक्ति है जिसको सबसे ज्यादा गूगल पर लोगों ने सर्च किया है।
उदाहरण के तौर पर (Taylor Swift) जो की अमेरिका की एक पॉप गायिका है उसको सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है, तो उसका नाम इस google search playground game में दिया गया है, तो आपको इस Singer Taylor Swift का नाम सेलेक्ट करना होता है गूगल सर्च प्लेग्राउंड गेम में, उसके बाद इस गेम में मेले की तरह बहुत सारे लोगों की भीड़ होती है जैसे आयोजन किया जाता है और उसमें लोगों की भीड़ होती है, अब इस में से इस सिंगर को आपको देखकर ढूंढना होता है।
उदाहरण के तौर पर इस स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं जिसमें सिंगर ट्रेलर स्विफ्ट दिखाई दे रही है search playground game में एक कार्टून केरूप में।
जब आप इसको ढूंढ लेते हैं तो इसके ऊपर टैप करना होता है और आप एक चीज को ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं, इसी तरह उन 25 लोगों को उजागर करना होता है, इस गेम का मूल मकसद यही है।
Google search playground game में आप सर्वाधिक खोजे गए 25 लोगों को उजागर करके इस गेम को जीत सकते है।
- 20 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग की 💡 जला दे?
- BGMI Game PC / Laptop में कैसे खेले (Step-By-Step Guide In Hindi)
Google search playground game को कैसे खेले?
इस गेम को खेलने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा यह है सच प्ले की वेबसाइट (search playground) इस वेबसाइट पर जाने के बाद let’s play बटन पर क्लिक करें।
जब आप let’s play game के बटन पर क्लिक करते हैं तो यह गेम आपके सामने खुल जाता है, उसके बाद में sidebar में टाइल्स के ऊपर उन 25 लोगों का और वस्तुओं का फोटो दिखाई देगा, उसमें से जिसको भी आप फाइंड करना चाहते इस गेम के अंदर उसको सेलेक्ट करना है।
सेलेक्ट करने के बाद इस गेम के अंदर उसको खोजें जिसको आपने सेलेक्ट करके रखा है जब वह मिल जाता है तो उसके ऊपर माउस प्वाइंट से या फिंगर से हल्का सा टैप करें। जिस पर आपने टैप किया है वह अगर सही है तो इस पर राइट मार्क लग जाएगा, यानी कि आपने सही चीज को ढूंढा है और एक टास्क आप पूरा कर लेते हैं।
आपने सिलेक्ट किया है उसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो एक “HINT” दिखता है उसमें उस व्यक्ति या चीज का नाम भी लिखा हुआ होता है जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि वह कौन है।
टारगेट को सेलेक्ट करने के बाद इस गेम को आप इधर या उधर move भी कर सकते हैं, यानी आपको अगर Zoom In करना है तो Zoom In और zoom out करके भी देख सकते हैं। और गेम को इधर-उधर खींचकर भी देख सकते हैं।
जब आप लिमिट Zone से बाहर चले जाते हैं तो यह धुंधला सा दिखने लगता है इसलिए आपको फिर वापस उस game Zone के अंदर रहकर खोजना होता है।
इस तरीके से आप सबको एक-एक करके इस गेम के अंदर से ढूंढ सकते हैं, इससे आप यह भी पता लगा पाएंगे कि विश्व में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या खोजा गया है और गेम का आनंद ले सकते हैं।
search playground में Singer Taylor Swift को कैसे खोजे?
सिंगर ट्रेलर्स स्विफ्ट को खोजने के लिए सबसे पहले आप टाइल्स के ऊपर कार्टून के रूप में गायिका टेलर स्विफ्ट का फोटो दिया गया इसके ऊपर टैप करके इसको सेलेक्ट करें, उसके बाद इस गेम के अंदर आप जाएंगे तो “रेलवे प्लेटफार्म” के छत की तरह दिखाई देगा, इसके ठीक नीचे बहुत सारे लोगों की भीड़ है और बीच-बीच में Singer Taylor Swift डांस कर रही है।
इस गेम का क्या नाम है?
इस गेम का नाम है गूगल सर्च प्लेग्राउंड – search playground game है जो गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों को उजागर करने के लिए बनाया है।
- आज के मैच का लाइव स्कोर कैसे देखे हिंदी में
- YouTube Video के लिए Trending Topic कैसे ढूंढे? 8 Best तरीके
- Google Se Paise Kaise Kamaye? 7 Best Tarika
तो दोस्तों आप भी इस गेम को खेल सकते हैं और उन सबसे ज्यादा सर्च किए लोगों और चीजों के बारे में पता कर सकते हैं। यह गेम आपको कैसा लगा इसके बारे में कमेंट करके बता सकते हैं। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी