Guest post करें

अगर आपके अंदर अच्छा हुनर है किसी चीज के बारे में, तो उसको अपने अंदर दबाए रखने का क्या फायदा, इससे अच्छा है किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जाए। और इसके लिए आप इस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट के रूप में आर्टिकल लिखकर अपने टैलेंट को दुनिया भर में लोगों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं।

भरोसेमंद वेबसाइट के साथ संबंध स्थापित करना

गेस्ट पोस्ट करने से दोस्तों बहुत ही फायदे हैं, जैसे कि आपका कोई ब्लॉग, वेबसाइट हैं तो आप उसके लिए एक अच्छा backlink बना सकते हैं। किसी भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना और एक अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाना बहुत बड़ी बात होती हैं।

क्योंकि गूगल ऐडसेंस के लिए हम जब अप्लाई करते हैं तो गूगल भी ये चेक करता हैं कि हमारी साइड में जो ट्रैफिक आ रही है वो कहां कहां से आ रही हैं और जब एक अच्छी वेबसाइट से ट्रैफिक आ रही होती हैं backlink के द्वारा तो उस वेबसाइट की वैल्यू और भी बढ़ जाती है और इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती है और एडसेंस approve भी जल्दी होता है।

किसी भी वेबसाइट का बैकलिंक्स भी वैसे ही होता है जैसे आपके रिश्ते एक अच्छे लोगों के साथ होते है। और एक ऐसे लोगों के साथ रिश्ते होते है जिसको लोग भी बोलते है की उसकी संगत मत करना, क्योकि उसका बैकग्राउंड बहुत ही खराब है, या उसकी संगति  अच्छे लोगों के साथ नहीं है। ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Backlinks भी वैसा ही है।

Guest post क्यों करनी चाहिए

जब लोग आपकी पोस्ट से प्रभावित होते हैं तो आपके बारे में जानना चाहेंगे, जिससे आपकी और आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग बढ़ेगी, और इससे लोग आपकी वेबसाइट पर भी आना चाहेंगे। जब लोग आपकी साइट पर आएंगे तो आपकी साइट पर ट्रॅफिक्स भी बढ़ेगा। Guest  Post से आप दूसरी वेबसाइट पर आने वाले विज़िटर्स पर अपना impression जमा सकते हैं। ब्लैकलिंग से आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बिल्ड होती है।

केटेगरी रिलेटेड पोस्ट

यदि आप indian blog help पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो आप निमन categories पर कर सकते है (Blogging & SEO tips) (Tech & Tips) (Digital Life Tips) (History & Information) (Finance & Career Tips) यदि।

Guest Post के लिए 14 Rules को Follow:

We don’t allow this type of content:

मुझे उम्मीद है कि इस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने के रूल्स आपको समझ आ गए होंगे। आपको इस नियम को ध्यान में रखकर ही गेस्ट पोस्ट करनी होगी।

important Note:

हम चाहते है कि हमारे द्वारा इस वेबसाइट से किसी को गलत इंफॉर्मेशन नहीं जाए जिससे किसी को कोई नुकसान हो। हम ऐसी गलत जानकारी लिखकर लोगों को गुमराह नहीं करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी साइट पर आने वाले हर विजिटर्स का भरोसा हम पर बना रहे।

अगर आप ऊपर बताए गए गेस्ट पोस्ट के नियम के अनुसार पोस्ट नहीं करते हैं और बाद में हमे पता चलता है कि आपने हमारी इस साइट की guest post की पॉलिसी और नियम के अनुसार पोस्ट नहीं किया है तो आपके द्वारा भेजी गई पोस्ट में हम बदलाव कर सकते हैं या पोस्ट को Delete भी कर सकते हैं और Backlinks को भी हटा सकते हैं इसका Rights हमारे पास सुरक्षित हैं।

contact us:

  • facebooke.com/indianbloghelp
  • Instagram: @Indianbloghelp
  • LinkedIn: @Indianbloghelp
  • Twitter: @Indianbloghelp
  • https://telegram.im/@Indianbloghelp

Share & Help Your Friends 👇

Leave a Comment