हर घर तिरंगा पर फोटो अपलोड कैसे करें?

Published: 15/08/2023 | Last updated: 04/January/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:


मैं तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी कहां अपलोड कर सकता हूं? Har Ghar tirange के तहत आप अपनी सेल्फी को इस वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं और सेल्फी अपलोड करने के बाद आप हर घर तिरंगे का appreciation certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कैसे करें।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

भारत सरकार ने हर घर तिरंगा फहराने का एक अभियान चलाया है जिसके तहत आप अपने सभी घरों में तिरंगा फहराएंगे और उस तिरंगे की लाइव फोटो ले खींचकर https://harghartiranga.com/ इस वेबसाइट बनाई है जहां पर आप इस लाइव तस्वीर को तिरंगे झंडे के साथ लेकर अपलोड कर सकते हैं और आप वहां पर अपनी तस्वीर देख सकते हैं इस वेबसाइट में जाकर इस वेबसाइट पर पूरे देश से सेलिब्रिटीज और सभी हजार राजनेता और सभी आम नागरिक अपनी झंडे के साथ तस्वीर लेकर अपलोड करते हैं।

आप अपनी तस्वीर अपलोड कैसे करते हैं झंडे के साथ इसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

हर घर तिरंगा पर फोटो अपलोड कैसे करें?

हर घर तिरंगा पर फोटो अपलोड कैसे करें?
हर घर तिरंगा पर फोटो अपलोड कैसे करें?

ये एक DIGITAL TIRANGA अभियान है,  मैं अपना झंडा सेल्फी कहां अपलोड कर सकता हूं? चलिए अभी स्टेप बाय स्टेप जानते हैं हर कर तिरंगा पर अपनी तस्वीर अपलोड कैसे करते हैं।

पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है  वेबसाइट का लिंक येह है https://harghartiranga.com/

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

इस harghartiranga.com पर जाने के बाद (UPLOAD SELFIE WITH FLAG) के ऑप्शन पर क्लिक करना है,उसके बाद अपने मोबाइल से एक तिरंगे झंडे के साथ इमेज को अपलोड करना है।

अपने तिरंगे वाली तस्वीर इस वेबसाइट पर  दिखाना चाहते हैं तो ( I, hereby give my consent to use my name and photos on harghartiranga.com ) इस ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
selfie with flog upload par click kare

नाम वाले ऑप्शन में आपका पूरा नाम लिखना है यह नाम आपके सर्टिफिकेट में दिखाई देगा, जो नाम आप अपने appreciate certificate  में दिखाना चाहते हैं वह यहां पर लिखें।

उसके बाद  Submit बटन पर क्लिक करें

सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपकी इमेज सक्सेसफुल अपलोड हो जाएगी, उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा इस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप अपना Har Ghar tiranga certificate download कर सकते हैं।

Har Ghar tiranga certificate download
Har Ghar tiranga certificate download

इस तरह से आप हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं।

मैं हर घर तिरंगा का प्रशंसा प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

सबसे पहले हर harghartiranga.com वेबसाइट पर जाना है उसके बाद यहां पर आपको अपनी खुद की तिरंगे के साथ एक लाइव फोटो खींचकर अपलोड करनी है,

उसके बाद या ऊपर आपका नाम का ऑप्शन है उसमें आपका नाम लिखना है नाम लिखने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी सेल्फी अपलोड हो जाएगी अब नीचे हर हर हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा इसको डाउनलोड बटन पर क्लिक करें  आपके मोबाइल में हर घर तिरंगा का प्रशंसा सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment