नमस्कार दोस्तों, how to change language in oneplus phone in hindi इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आपके पास भी वनप्लस मोबाइल है और इसमें भाषा को बदलना चाहते हैं, तो मैं इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा जिससे कि आप भी आसानी से अपने वनप्लस मोबाइल में लैंग्वेज को चेंज कर सकेंगे।
Oneplus mobile में By default English भाषा factory setting के साथ सेट की हुई आती है, लेकिन अगर आप इसको बदलकर अपने पसंद की भाषा सिलेक्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करके भाषा को आसानी से बदल सकते हैं। बस नीचे पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Oneplus mobile में language बदलने का तरीका
सबसे पहले अपने वनप्लस मोबाइल की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में जाने के बाद additional setting पर click करें।

अब Additional setting जाने के बाद Language & Region नाम की setting के ऊपर क्लिक करें।

Language & Region setting पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में Edit बटन पर क्लिक करें।

Edit बटन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको सभी भाषाओं की लिस्ट मिल जाएगी। इनमें से आपको जो भाषा मोबाइल में सेलेक्ट करनी है उस भाषा के आगे + का छोटा आइकॉन है इस पर टैप करें और उस भाषा को पूरे मोबाइल में Default system language के रूप में सेलेक्ट करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल की भाषा चेंज हो जाएगी और यह आपके पूरे मोबाइल में डिफ़ॉल्ट भाषा के तौर पर लागू होगी। अगर आप इसको चेंज करना चाहते हैं तो वापस किसी दूसरी भाषा को सेलेक्ट करें और डिफ़ॉल्ट भाषा के रूप में सेलेक्ट करें।

किसी Specific App की भाषा कैसे बदलें
अगर अपना वनप्लस मोबाइल में किसी specific App की भाषा को बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद एडिशनल सेटिंग में जाए और App Language सेटिंग पर क्लिक करें।

App Language की setting पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल में जितने भी एप्स हैं उनकी लिस्ट आ जाएगी, अब इनमें से आपको जिन एप्स की भाषा को बदलना है उन एप्स पर क्लिक करें और अपने पसंद की भाषा सेलेक्ट करें।

आपको जिन भाषा को चुनना है उस भाषा को सेलेक्ट करें और इस तरह से आप किसी विशेष ऐप्स की भाषा भी बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें? जानें समाधान!
- OnePlus मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम कैसे अपडेट करें? जानें पूरा प्रोसेस
- One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे?
- Mobile की गैलरी में Fingerprint Lock कैसे लगाएं? जानें आसान तरीका
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने वनप्लस मोबाइल में भाष को बदल सकते हैं। यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद
Share & Help Your Best Friends 👇