टेक्स्ट को आवाज में कैसे बदले: how to convert tax to voice? word convert to voice किसी भी टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर कैसे सुने। लिखी हुई पोस्ट को आवाज में बदलकर कैसे सुने। किसी भी आर्टिकल को वॉइस में बदलकर कैसे सुने।
आज मैं इस पोस्ट में बिल्कुल सिंपल तरीका बताने वाला हूं, जीससे आप कहीं पर भी लिखा हुआ टेक्स्ट को कॉपी करके डायरेक्ट उसे आवाज में बदलकर सुन सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों: इंडियन ब्लॉग हेल्प में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि आप किसी भी टेक्स्ट को आवाज में कैसे बदले। मतलब आप कहीं पर भी लिखी हुई पोस्ट है या कुछ भी शब्दों में लिखा हुआ है उसको आवाज में कैसे बदल कर सुने। आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में बात करेंगे।
Text को Voice में बदलना क्या है?
कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं पर लिखा हुआ अगर है और उसे पढ़ना चाहते हैं। उसको पढ़ना चाहते लेकिन हमारे पास या तो समय नहीं है या हम उसको किसी दूसरी भाषा में लिखा हुआ है तो उसको पढ़ नहीं सकते। ऐसे में हम उसको वॉइस में बदलकर सुन सकते हैं, उस लिखे हुआ टेक्स्ट को ट्रांसलेट करके किसी दूसरी भाषा को अपनी भाषा में आवाज के रूप में सुन सकते है।
कई बार ऐसा होता है कि हम उस लेख को पढ़ना चाहते हैं, मगर वो लेख हमारी भाषा में नहीं होता है तो उस लेख को अपनी भासा में अनुवाद करके आवाज के रूप में भी सुन सकते है।
टेक्स्ट को आवाज़ में बदलकर सुनने के फायदे
टेक्स्ट को आवाज में बदलकर सुनने के फायदे काफी है मैंने ऊपर भी बताया कि अगर आपको किसी भाषा का ज्ञान नहीं है तो भी आप अपनी भाषा में इससे ट्रांसलेट करके सुन सकते हैं।
टेक्स्ट को आवाज में बदलकर सुनने से आप के समय की भी काफी बचत हो जाती है। क्योंकि पढ़ने के मुकाबले सुनने वाला काम जल्दी होता है, पढ़ने में टाइम लगता है।
जब हम लगातार किसी आर्टिकल लेख को पढ़ते हैं तो उसका हमारी आंखों पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है लेकिन वही आप उसके जगह लिखे हुए को सुनेंगे आवाज के रूप में तो उसमें आपकी आंखों को भी आराम मिलेगा।
टेक्स्ट को आवाज में कैसे बदले: how to convert taxt to voice
आइए जानते हैं कि Text को आवाज में बदलकर कैसे सुने किसी भी आर्टिकल को या कहीं पर भी लिखा हुआ text words को voice में बदलकर कैसे सुनते हैं। स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इसके बारे में।
इस पोस्ट में आपको मोबाइल से mobile application से टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर कैसे सुने इसके बारे में भी बताऊंगा, और कंप्यूटर में टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर कैसे सुने दोनों के लिए बताऊंगा।
मोबाइल से टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर कैसे सुने
इस पोस्ट में गूगल ट्रांसलेटर के जरिए टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर कैसे सुने इसके बारे में बताऊंगा।
गूगल ट्रांसलेट app यह बहुत ही पावरफुल एप्लीकेशन है, इसको गूगल द्वारा बनाया गया है। इस गूगल ट्रांसलेट एप्लीकेशन से आप लगभग 100 भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं. 60 भाषाओं को आप ऑफलाइन डाउनलोड करके बिना इंटरनेट का ट्रांसलेट कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 100 करोड़ प्लस लोगों ने डाउनलोड किया है। इससे आप समझ सकते हैं कि कितना पावरफुल एप्लीकेशन है।
मोबाइल से text को वॉइस में बदलकर सुनने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाना है, उसके बाद गूगल Translate, नाम का एक एप्लीकेशन है इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
प्ले स्टोर से गूगल ट्रांसलेटर एप्स को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करना है।
गूगल Translator Apps से टैक्स को आवाज़ में बदलकर कैसे सुने
गूगल ट्रांसलेट एप्लीकेशन अपने मोबाइल में ओपन करने के बाद अब आपको जिस भी टैक्स को वॉइस में बदलना है, वॉइस में बदलने के बाद सुनना है, आवाज के रूप में उस टैक्स को कॉपी करें, उसके बाद इस गूगल translate App में पोस्ट कर देना है।
उसके बाद भाषा को चुनना है मतलब आप किस भाषा में टेक्स्ट को वॉइस में बदलकर सुनना चाहता है।
मानलो आप किसी टैक्स को जो कि इंग्लिश में है उसको आप हिंदी में अनुवाद करके सुनना चाहते हैं आवाज के रूप में तो आपको [इंग्लिश टू हिंदी] भाषा करनी होगी ।
Text को गूगल ट्रांसलेट App में Paste करने के बाद में यह अपने आप जो आपने भाषा चुनी है उसके अनुसार ट्रांसलेट कर देगा।
उसके बाद में यहां पर राइट साइड में स्पीकर का छोटा सा Icon दिखाई दे देता है
इस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस speaker के icon पर क्लिक करते हैं, तो जो भी टैक्स में लिखा हुआ होगा वो आपको आवाज के रूप में सुनाना शुरू कर देगा।
इस तरह से आप अलग-अलग लैंग्वेज में टेक्स्ट को आवाज में बदलकर सुन सकते हैं मोबाइल के जरिए।
कंप्यूटर में text को वॉइस में बदलकर कैसे सुने
अपने कंप्यूटर से वॉइस को आवाज में बदलकर सुनने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है। क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद गूगल ट्रांसलेट को खोलना है।
सबसे पहले कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है।
उसके बाद में यहां पर राइट साइड में ऊपर square size में छोटे-छोटे डॉट दिखाई दे रहे हैं। इस पर क्लिक करना है अब यहां पर गूगल के सभी एप्लीकेशन की लिस्ट नजर आएगी इसमें से गूगल ट्रांसलेट ऐप को खोलना है।
गूगल ट्रांसलेट एप्स खोलने के बाद में जिस भाषा में आप Text को वॉइस में बदलकर सुनना चाहते हैं, उस भाषा को सेलेक्ट करें जैसे की अगर इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करके सुनना चाहते हैं या हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके सुनना चाहते हैं। उस भाषा को पहले चुने उसके। बाद में जो भी टैक्स है उसको कॉपी करके यहां पर पोस्ट कर दें उसके बाद में यहां पर ट्रांसलेट ऑटोमेटिक हो जाएगा।
अब यहां पर नीचे छोटा सा स्पीकर का आइकन दिख रहा है, इस पर क्लिक करना है text के निचे speaker icon दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करना जैसे ही आप इस speaker के icon पर कल करेंगे तो यह अपने आप वौइस् के रूप में बोलना चालू कर देगा।
इस तरह से आप कंप्यूटर से भी text को वॉइस में बदलकर आवाज के रूप में सुन सकते हैं।
निष्कर्ष
इस तरह से आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर किसी भी text को वॉइस में बदलकर वॉइस के रूप में ऑडियो के रूप में सुन सकते हैं। किसी भी टेक्स्ट को यहां पर कॉपी करना है और उसके बाद में अपनी भाषा सुननी है उसके बाद स्पीकर के आइकन पर क्लिक करने पर यह आवाज के रूप में अपने आप सुनाई देता है, और आपकी किसी भीटेक्स्ट को ऑडियो के रूप में सुन सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अगर आपके कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं धन्यवाद।
Related Posts:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी