Google play store से Apps download कैसे करे?

Google play store से Apps download कैसे करे? क्या आपको भी नही मालूम है कि प्ले स्टोर से apps डाउनलोड कैसे करते हैं। how to Download Apps from play store. अगर आपको भी पता नहीं है कि android phone me apps kaise download karte है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आप इस पोस्ट को पढ़कर कुछ ही मिनटों में अपने फोन में Android Apps Download कर सकते हैं।

आज मैं आपको इस पोस्ट में गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं इसका तरीका बताऊंगा. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करते हैं तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा, इस पोस्ट में इसका पूरा तरीका बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करते हैं.

Google Play Store क्या है?

गूगल प्ले स्टोर एक गूगल का official एंड्राइड एप्लीकेशन है। इस प्ले स्टोर को गूगल ने 2008 में लांच किया था लगभग 13 साल हो गए हैं इस एप्लीकेशन को लॉन्च किए हुए। गूगल प्ले स्टोर से आप एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, यहां से आप Ebooks पढ़ सकते हैं। Google Play Store Se Audio Books सुन सकते है। प्ले स्टोर से फिल्म देख सकता है।

गूगल प्ले स्टोर एक तरह का डिजिटल प्ले स्टोर है। जहाँ से आप डिजिटल प्रोडक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं अपने Android फोन में।

गूगल प्ले स्टोर पर आप अपने खुद के एप्लीकेशन अपलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से आप एप्लीकेशन upload करके उसमें गूगल ऐडसेंस की ads चला कर पैसा भी कमा सकते हैं।

Google play store से Apps download कैसे करे?

Google play store से Apps download कैसे करे?
play store app download in hindi

दोस्तों बहुत से नए Android User है जिनको पता नहीं है कि आखिर एंड्राइड फ़ोन में एप्पलीकेशन कैसे डाउनलोड करते हैं। उनके लिए मैने इस पोस्ट में बिल्कुल आसान तरीके से बताया है की कैसे आप भी अपने phone Android Apps  Download कर सकते है।

क्योंकि अगर आपने अभी अभी एंड्राइड मोबाइल खरीदा है तो ज़ाहिर सी बात है की आपको भी पता  नही होगा Android phone में Applications Download कैसे करते है।

Yaha bataye Aasan tarike se aap bhi Android phone mein application download kar sakte hain.

 Google Play Store Se Application Download kaise Karte hai

गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए।

अपने एंड्राइड मोबाइल में एंड्रॉयड एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें.

गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद आपको जो एप्लीकेशन डाउनलोड करना है वह एप्लीकेशन सर्च बार में सर्च करना होगा।

जिस एप्लीकेशन की आपको जरूरत है वह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च करें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं अपने फ़ोन में।

अब एप्लीकेशन सर्च करने पर आपके सामने वह एप्लीकेशन आ जाएगा जिसको आपने सर्च किया है। उसके बाद वहां पर उस एप्लीकेशन को Install करने का ऑप्शन दिया गया है। उस Install के ऑप्शन पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में install कर सकते हैं।

Google play store se apps search and download kare
Google play store se apps search and download kare

जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो यह एप्लीकेशन अपने आप आपके मोबाइल में इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा कुछ देर के बाद आप देखेंगे तो आपके मोबाइल में वो एप्लीकेशन ऑटोमेटिक installed मिलेगा, अब आप इसको उपयोग कर सकते हैं.

किसी भी वेबसाइट से एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें Android मोबाइल में ?

बहुत सी एसी वेबसाइट होती है उनके एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं होता है। कोई ऐसे एप्लीकेशन होते है जिनको गूगल प्ले स्टोर अपने प्लेटफार्म में upload करने का Allow नहीं करता  है। इस तरह के एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन उसी वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करने पड़ते हैं ।

किसी भी वेबसाइट से अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए उस वेबसाइट में जाना होगा, उस वेबसाइट में जाने के बाद वहां पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा वहां से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

जब आप अपने मोबाइल में उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो वह एप्लीकेशन डाउनलोड किया हुआ है अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में पड़ा होता है जहाँ पर  सारी फाइल दिवनलोड की हुई अपने मोबाइल में पड़ी होती है।  वहां पर अभी आपने जो एप्लीकेशन ऑनलाइन किसी वेबसाइट से डाउनलोड किया वह भी उसी फाइल में Download Folder में पड़ा होता है.

File open Karen or download button per click kare
File open Karen or download button per click kare

अब आपको क्या करना है अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में जाना है और उसके बाद डाउनलोड फोल्डर में जो एप्लीकेशन डाउनलोड किया हुआ पड़ा है उस पर क्लिक करना है।

डाउनलोड किया हुआ है एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं तो वह एप्लीकेशन ओपन हो जाता है और Install करने के लिए बोला जाता है।

अब आपको क्या करना है नीचे install का जो ऑप्शन दिया हुआ है उस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में अपने आप इंस्टॉल होने लग जाएगा।

app par click Kare or install par click karke
app par click Kare or install par click karke

जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा तो  उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखेंगे एक Done  कर सकते हैं उसके बाद आप कभी भी इस एप्लीकेशन को ओपन करसकते है यार दूसरा ऑप्शन में डायरेक्ट यहां से आप ओपन कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को।

इस तरह से आप किसी भी वेबसाइट से  अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ एप्लीकेशन install कर सकते हैं उसके बाद यूज कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप भी अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आपको दो तरीके बताए है कि मोबाइल में एप्लीकेशन कैसे Downlod और Install करें। इसे एक आप गूगल प्ले स्टोर से भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके install कर सकते हैं। और दूसरा आप किसी भी वेबसाइट से डायरेक्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करके मोबाइल में install कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना और अगर आप का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment