कैसे पता करें कि आपके Twitter अकाउंट में किसी ने लॉगिन कर लिया है? अगर आपके Twitter (x) Account में किसी ने लॉगइन किया है और आपको पता नहीं है तो आप इस तरीके से आसनी से पता कर सकते हैं। हमारे टि्वटर अकाउंट में अगर कोई व्यक्ति आपकी बिना परमिशन से Login कर लेता है, तो सोचो? वो आपके अकाउंट के साथ क्या-क्या कर सकता है।
यानी की आपके अकाउंट को वह अपनी मन मर्जी से किसी भी तरह से उपयोग कर सकता है। आपके अकाउंट में गलत तस्वीर अपलोड कर सकता है, किसी भी तरह की वीडियो अपलोड कर सकता है। ऐसी चीजों का प्रमोशन आपके अकाउंट के जरिए कर सकता है जो आप कभी भी नहीं चाहेंगे।
क्या होगा अगर आपके Twitter अकाउंट में कोई दूसरा व्यक्ति लॉगिन कर लेता है?
उदाहरण के लिए कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपसे जलता है, आपसे खिलाफत रखता है, तो वो व्यक्ति हो सकता है की आपके अकाउंट के जरिए ऐसी अशलिल तस्वीरेन भी अपलोड कर सकता है तकी आपकी कम्युनिटी में आपका नाम खराब हो जाए और आप बादनाम हो जाएं।
तो आपको अपने ट्विटर X अकाउंट के बरे में ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खासकर तब जब आपके टि्वटर पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है, और आपकी एक अच्छी इमेज है समाज में उस वक्त आपके X Account की सुरक्षा और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाति है।
तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की अगर आपके टि्वटर अकाउंट के साथ कोई छेड़खानी करता है या उसमें लॉगइन करने की कोशिश करता है या फिर किसी ने लॉगइन कर दिया है तो भी आप आसनी से पता कर सकते हैं।
कैसे पता करें कि X खाते में कोई अज्ञात लॉगिन है या नहीं?
जब कोई भी व्यक्ति आपके X Account में लॉगइन करता है, तो उस Email Address पर आपको सूचित करने के लिए “New Login” नाम से एक ईमेल प्राप्त होता है। जैसे,
“New login to X from ChromeMobileAndroid on Android“
उस ईमेल में ऐसा लिखा हुआ होगा:👇
“We noticed a login to your account @indianbloghelp from a new device. Was this you?”

इस ईमेल का मतलब यह है कि टि्वटर ने जो हमें ईमेल भेजा है उसमें यह बताया गया है की “हमने नोटिस किया है की आपके X Account में एक नया लॉगइन हुआ है, क्या वह आप खुद है या किसी और ने किया है” अगर यह लॉगइन आपने नहीं किया है तो आप अपने अकाउंट के साथ आगे की कार्यवाही कर सकते हैं, जैसे की पासवर्ड बदलना, Twitter team को इसकी जानकारी देना, अकाउंट की सुरक्षा करना वगैरा।
आगे क्या करें?
If this was you – अगर वह लॉगिन आपने किया है तो:
You can ignore this message. There’s no need to take any action – अगर वो लॉगिन आपने ही किया है तो, आप उस ईमेल को नजर अंदाज कर सकते हैं, और आगे की कोई कार्यवाही करने की जरूरत नहीं है। क्योंकी आप ही ने लॉगइन किया है।
If this wasn’t you – अगर वह लॉगिन आपने नहीं किया है:
Complete these steps now to protect your account – ईमेल में बताई गई आगे की प्रोसेस को Follow करके अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं, पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं, और Login Activities को देख सकते हैं।

चेंज पासवर्ड के बटन पर क्लिक करके आप नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं, आपको जो ईमेल प्राप्त होता है उसमें चेंज पासवर्ड का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें अब अगले ऑप्शन में आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा इसमें अपना पासवर्ड दर्ज करें और तुरंत पासवर्ड को चेंज कर दे।

Review the App link पर क्लिक करें और Current active session को देखें
ईमेल में Review The App Link का ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करके आप अगले ऑप्शन में Sessions मिलेगा उस पर क्लिक करें।

उसके बाद जब आपने Current Sessions में कौन सा डिवाइस Login है वह देख सकते हैं और इसके अलावा आपके x Account में और कौन-कौन से डिवाइस एक्टिव है, वह भी देख सकते हैं।
उनमें से जो डिवाइस में आपके नहीं है उनको सभी को आप एक साथ में Logout कर सकते हैं।

Twitter (x) पर लॉगिन कहाँ से हुआ है? लोकेशन और डिवाइस का ऐसे पता करें
टि्वटर एक्स काउंट की ओर से जब आपको एक ईमेल प्राप्त होता है लॉगइन एक्टिविटी का, तो उसमें उस डिवाइस के आईपी एड्रेस के आधार पर अनुमानित लॉगइन का लोकेशन दिखाया जता है।
जैसे:
New login
Location* उदयपुर, भारत
Device ChromeMobileAndroid on Android
*Location is approximate based on the login’s IP address.

उदाहरण के लिए x Account में लॉगइन एक्टिविटी का IP address के आधार पर अनुमानित Location देख सकते हैं, जैसे की उदयपुर-भारत।
FAQs–
कैसे पता करें कि किसी ने मेरे x अकाउंट में लॉगिन कर लिया है?
यदि आपके Twitter अकाउंट में कोई अनजान लॉगिन होता है, तो आपको ईमेल पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। इस ईमेल में लॉगिन की जानकारी होती है (जैसे डिवाइस, लोकेशन और समय) दी जाएगी। यदि यह लॉगिन आपने नहीं किया है, तो तुरंत अपने अकाउंट को सुरक्षित करें।
अगर x अकाउंट में अनजान लॉगिन हो जाए, तो क्या करना चाहिए?
अगर आपको पता चलता है कि आपके अकाउंट में किसी ने अनजान तरीके से लॉगिन किया है:
1. तुरंत अपना पासवर्ड बदलें।सभी अनजान डिवाइस से लॉगआउट करें।
2. Twitter की “Secure Your Account” प्रक्रिया को फॉलो करें।
3. लॉगिन एक्टिविटी को चेक करें और अनजान सेशन को बंद करें।
Twitter अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?
1. मजबूत और यूनिक पासवर्ड का उपयोग करें।
2. Two-Factor Authentication (2FA) इनेबल करें।
3. नियमित रूप से लॉगिन एक्टिविटी चेक करें।
4. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
5. Twitter से आने वाले ईमेल को ध्यान से पढ़ें और तुरंत कार्रवाई करें।
Share & Help Your Best Friends 👇