How to make YouTube videos more profitable? यूट्यूब पर पैसा कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन सही कैटेगरी को चुनना सबसे महत्वपूर्ण है। कई लोग बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? इस कैटेगरी में विज्ञापन कम चलते हैं। और इसके पीछे कई सारे कारण हैं जिन्हें समझना जरूरी है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि YouTube पर ज्यादा कमाई करने के लिए किस तरह के वीडियो बनाने चाहिए और कौन-सी कैटेगरी सबसे फायदेमंद हो सकती है।
क्या आप जानते है? 2006 में यूट्यूब के 20 मिलियन पर मंथ Users थे, जो 2024 आते-आते यह आंकड़ा बढ़कर 2.49 बिलियन तक पहुंच गया।
अगर कंट्री-वाइज YouTube यूज़र बेस की बात करें, तो भारत दुनिया में YouTube उपयोगकर्ताओं की संख्या में पहले नंबर पर है।
2021 में अकेले YouTube Creator Ecosystem ने ₹10,000 crore का Indian Economy में योगदान दिया है। इसके अलावा लगभ 7.5 लाख से भी ज्यादा Jobs जनरेट करने वाला यूट्यूब प्लेटफॉर्म बन चुका है सिर्फ भारत में।
अगर आप YouTube से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर YouTube से पैसे कैसे कमाएं? साथ ही, यह जानना भी जरूरी है, कि YouTube पर कौन से वीडियो सबसे ज्यादा कमाते हैं? और सही ऑडियंस चुनकर ज्यादा कमाई कैसे की जा सकती है। इस पोस्ट में हम इन सभी के बारे में विस्तार से समझेंगे। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए।
YouTube से पैसे कैसे आते हैं?
जो लोग यूट्यूबर बनना चाहते हैं, उन सभी के मन में सबसे पहले यही सवाल होता है, कि आखिर यूट्यूब से पैसे आते कैसे हैं? | तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए प्रमुख तरीके हैं, जिनको मैं संक्षेप में बता रहा हूं।
- Google AdSense: जब आपके वीडियो पर विज्ञापन चलते हैं और लोग उन्हें देखते या उन पर क्लिक करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं।
लेकिन अपने यूट्यूब चैनल पर विज्ञापनों से कमाई करने के लिए YouTube का क्राइटेरिया है उसको पूरा करना पड़ता है। उसकी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं, 👉 YouTube Channel को Monetize करने के लिए जरूरी नियम!
- Sponsorships and Brand Deals: बड़े चैनलों को कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं। वीडियो क्रिएटर किसी वीडियो में कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करता है और उसकी एक तैय राशि उसको मिल जाती है।
- Affiliate Marketing: अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके आप कमीशन कमा सकते हैं। जैसे कि, Mobile Review का वीडियो बनाना और उस वीडियो के Description में Phone का Affiliate Link जोड़ देना।
- Online Course: आप यूट्यूब पर कोर्स बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोर्स का छोटा सा वीडियो आप यूट्यूब पर डाल सकते हैं, जिससे आपके यूट्यूब पर व्यू भी आ जाते हैं और कुछ अर्निंग भी हो जाती है और बड़ी रकम आप कोर्स से कमा सकते हैं।
- Membership: यूट्यूब आपको एक मेंबरशिप का भी ऑप्शन देता है, जिससे अपने चैनल पर मेंबरशिप का बटन लगा सकते हैं और व्यक्ति महीने के लिए अलग-अलग फीचर के साथ मेंबरशिप के लिए जॉइनिंग कर सकता है और जिससे आपको एक फिक्स अमाउंट मिल जाती है हर महीने के लिए।
- YouTube Shopping: यूट्यूब अब उन क्रिएटर्स को भी कमाई करने का मौका देता है, जिनके पास कम सब्सक्राइबर और वॉच टाइम है। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम है, तो आप YouTube Shopping Feature के जरिए अपने स्टोर को वीडियो से डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं और वहां से प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।
- Product Tags: इसके अलावा, आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स को भी सीधे अपने वीडियो में टैग कर सकते हैं, जिससे आपके दर्शक उन्हें खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Online घर बैठे पैसे कमाने के 10 प्रभावी तरीके!
YouTube पर सही ऑडियंस चुनने का तरीका क्या है?
YouTube पर आपने एक चीज को नोटिस किया होगा, की छोटे बच्चों का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होता है। यानी कि Kids Category की वीडियो बनाते हैं तो उसको सबसे ज्यादा देखा जाता हैं और उस पर मिलियंस में Views भी आते हैं।
लेकिन आपको पता है इस तरह की वीडियो से कमाई कम होती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है, की छोटे बच्चों के पास परचेसिंग पावर नहीं होती है। यानी कि चीजों को खरीदने की शक्ति नहीं होती।
बच्चें सिर्फ वीडियो देखने का मजा लेते हैं, किसी चीज को खरीद नहीं पाते और इसी के कारण बच्चों के लिए जो वीडियो बनाया जाता है उसमें विज्ञापन भी कम चलते हैं, और जो विज्ञापन चलते हैं वह भी Low CPC के होते हैं जिसके कारण कमाई कम होती है।
आपको युटुब पर विज्ञापन और स्पांसर से ज्यादा कमाई करने के लिए जो एज ग्रुप का सेलेक्ट करना है, वो 18 या 20 से ऊपर के एज ग्रुप को सेलेक्ट करना चाहिए।
क्योंकि 18 से ऊपर की Age की Audience में परचेसिंग पावर भी होती है और वह आपके वीडियो में चल रहे विज्ञान पर क्लिक भी कर सकते है और प्रोडक्ट भी खरीद सकता है। इस कारण आपके वीडियो से कमाई करने का चांस है वह भी बढ़ जाता है।
तो आपको यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के दौरान ऑडियंस का सही सिलेक्शन करना बहुत जरूरी है।
Kids video vs Tech video: YouTube पर ज्यादा कमाई कहां से होगी?
जैसे कि मैं ऊपर बताया बच्चे ज्यादातर वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते हैं, वह किसी चीज को खरीदने में उतने ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं होते है। आग बच्चों को किसी चीज को खरीदना होता है तो वह भी अपने पेरेंट्स से जाकर ही बोलते हैं, कि मुझे यह चीज चाहिए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी छोटी उम्र होता है।
वहीं अगर 15 से 20 की उम्र वाला व्यक्ति कोई भी चीज अगर खरीदना चाहता है, तो उसके पास प्रोडक्ट को खरीदने की क्षमता भी होती है और वह आसानी से किसी चीज को समझ सकता है। और इंटरेस्टेड वस्तु को खरीदने में भी सक्षम होता है।
अगर आप टेक्निकल चीजों और प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बनाते हैं तो इसको सबसे ज्यादा वही व्यक्ति देखेगा, जिसको या तो वो प्रोडक्ट चाहिए है या फिर उसके बारे में नॉलेज लेना है। और अगर उसको प्रोडक्ट चाहिए तो वह आपके वीडियो पर उस प्रोडक्ट से रिलेटेड चल रही ads भी क्लिक कर सकता है।
अगर उदाहरण के लिए:
मान लो कि आप मोबाइल रिव्यू का वीडियो बनाते हैं, तो इसको ज्यादातर वही लोग देखेंगे, जिसको नया मोबाइल खरीदना है।
अब अगर उस वीडियो में कहीं पर भी मोबाइल की ads चल रही है, तो वह व्यक्ति उस एड्स पर भी क्लिक कर सकता है। क्योंकि उसको उसके इंटरेस्ट के हिसाब से विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं।
इसको ऐसे समझें: मान लो कि एक व्यक्ति को iPhone 20 Pro Max मोबाइल खरीदना है। अब वह व्यक्ति आईफोन 20 प्रो मैक्स सर्च करेगा, ऐसे में अगर आपका वीडियो इस मोबाइल से संबंधित है और उस वीडियो में अगर iPhone 20 Pro Max की Ads चल रही है, तो वह व्यक्ति जरूर उस ऐड पर क्लिक करेगा और आपको इसका सीधा बेनिफिट मिलेगा।
दूसरी बात, अगर आप उस मोबाइल का Affiliated Link वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ऐड कर देते हैं, तो इसका भी काफी चांस है कि वह आपके लिंक से मोबाइल खरीद सकता है, तो इसका भी आपको सीधा कमीशन मिल जाएगा।
तो बच्चों के मुकाबले बड़े व्यक्तियों के लिए अगर वीडियो बनाएंगे तो उस पर कमाई का ज्यादा चांस है।
ज्यादा कमाई के लिए कौन सी कैटेगरी सबसे अच्छी है?
यूट्यूब पर ज्यादा कमाई करने के लिए आपको किसी विषेश कैटेगरी का अच्छा नॉलेज भी होना चाहिए। क्योंकि सबसे ज्यादा आपका नॉलेज ही इसमें काम आता है, तभी आप किसी खास Category के ऊपर अच्छी क्वालिटी के कंटेंट बना सकेंगे।
सबसे पहले आपको अपने नॉलेज के आधार पर टॉपिक का सिलेक्शन करना चाहिए, ताकि उस पर आप आसानी से लंबे समय तक काम कर सके।
चलिए अब हम कुछ ऐसी कैटेगरीज के बारे में जानें, जिस पर वीडियो बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट
फाइनेंस और इन्वेस्ट यह ऐसी कैटेगरी है जो बिजनेस और पैसों से संबंधित है। तो इस पर ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया जाता है और इससे संबंधित बहुत सारे आपको ऐड मिलते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग के एप्स के बारे में और इन्वेस्ट करने वाले एप्स की बहुत सारी ऐड चलती है जिस पर आपको अच्छी खासी सीपीसी मिल सकती है।
जैसे कि:
Credit Score & Loans स्टॉक्स, Mutual Funds – SIP, क्रिप्टो, बैंकिंग, Insurance, और Real Estate, बिजनेस आइडियाज, Startup & Funding…
टेक्नोलॉजी और गैजेट्स
नए फोन, लैपटॉप, और ऐप्स के रिव्यू, और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि टेक्नोलॉजी और गैजेट में बहुत सारी कैटेगरी आती है और इसमें भी आपको अच्छी सीपीसी मिल सकती है।
जैसे:
Smartphones & Accessories, Laptops & Computers, Wearable Tech, Software & Apps, Cameras & Photography etc..
डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके
फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, और YouTube से कमाई के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो पर भी अच्छी कमाई हो सकती है। क्योंकि इस तरह के कंटेंट पर सबसे ज्यादा वेब होस्टिंग और ऑनलाइन सर्विस वाले प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा विज्ञापन चलते हैं, जिस पर CPC High होती है।
इसमें एडवांस स्किल्स सिखाने वाले वीडियो ज्यादा चलते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और इस तरह के चैनलों पर स्पॉन्सर भी ज्यादा मिल सकते हैं।
जैसे: Blogging, Web Hosting, Social media Marketing, Selling Digital Products, Virtual Assistant Services, Affiliate Marketing, etc..
हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट का विवरण देने वाला कांटेक्ट
आप सबको पता है कि आज भी बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन दवाई और टैबलेट जैसी कई चीजे हैं जो हेल्थ से संबंधित है। लेकिन उनके बारे में उतना नॉलेज नहीं होता है और वह सब जानना चाहते हैं कि कोई दवा किसके बारे में है और किस चीज के लिए बनी है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है। इस तरह के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।
अगर आपके पास मेडिकल फील्ड का अच्छा नॉलेज है, तो आप इससे संबंधित भी चैनल बना सकते हैं और वीडियो बनाकर अपलोड करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़ें: AdSense CTR Calculate करें
अपने वीडियो को ज्यादा कमाई वाला कैसे बनाएं?
अगर आप YouTube से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो इन टिप्स का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके वीडियो से ज्यादा अर्निंग की संभावनाओं को बढ़ाएगा।
सबसे पहले सही Category का सिलेक्शन करें और स्पष्टता के साथ उस पर अच्छी लंबाई के वीडियो बनाएं।
सबसे जरूरी चीज है, वह है अपने वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखें। अच्छी एडिटिंग करें। साफ सुथरा बैकग्राउंड रखें। देखने में वीडियो का लुक अच्छा हो। वीडियो में वॉइस की क्वालिटी अच्छी रखें ताकि सुनने वाला व्यक्ति आराम से समझ सके कि आप क्या बता रहे हैं।
आपका कंटेंट ही आपकी ज्यादा कमाई का कारण बनता है। क्योंकि अच्छी क्वालिटी का कंटेंट अपलोड करेंगे तो लंबे समय तक आपकी वीडियो को देखा जाएगा और इससे आपके वीडियो में ज्यादा एड्स दिखेगी और अच्छी सीपीसी वाले विज्ञान चलेंगे, तो कमाई भी ज्यादा होगी।
SEO Friendly Video: सही कीवर्ड और SEO का उपयोग करें, वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करें।
Long length video: लंबे वीडियो बनाएं 8-10 मिनट के, अच्छे वीडियो बनाओ। इससे ज्यादा विज्ञापन प्लेसमेंट मिल सकते हैं।
Target Audience: हाई CPM वाले देशों को टारगेट करें, अगर आपकी ऑडियंस USA, UK, Canada जैसी जगहों से होगी, तो कमाई ज्यादा होगी।
Interactive Content: कंटेंट को Interactive बनाएं ताकि दर्शक वीडियो पर ज्यादा देर तक रुकें और कमेंट करने के लिए प्रेरित हों। इससे High Engagement मिलेगा, जिससे YouTube का एल्गोरिदम आपके वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा।
Note: इस पोस्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट केवल Information Propose के लिए शेयर किए गए हैं; यह किसी भी प्रकार की आय की गारंटी नहीं देता है। आपकी कमाई कई कारकों पर निर्भर करती हैं।
निष्कर्ष: कौन से वीडियो सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं?
अगर आप भी YouTube से अच्छी कमाई करने की चोंच रहे हैं, तो बच्चों के वीडियो की जगह बड़ी उप्र के लोगों के लिए टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, या डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर वीडियो बनाने के बारे में विचार करें। यह कैटेगरी न केवल ज्यादा विज्ञापन रेवेन्यू दे सकती है, बल्कि आपको अन्य तरीकों से भी अच्छी कमाई करने में मदद कर सकती है।
जैसे कि, स्पॉन्सरशिप एफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन कोर्स जैसी सुविधाओं के जरिए पैसे कमाने में मदद करती है।
तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने सिखा कि YouTube से पैसे कैसे कमाएं? और YouTube पर कौन से वीडियो सबसे ज्यादा कमाते हैं? इसके साथ ही YouTube पर सही ऑडियंस चुनने का तरीका क्या है? इसको विस्तार से जाना। उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आएगी।
यह पोस्ट आपको कैसे लगी, इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद।
Share & Help Your Friends 👇