google ai overview को बंद कैसे करें?

google ai overview को बंद कैसे करें? क्या गूगल आई ओवरव्यू को बंद कर सकते है देखें इस पोस्ट में इसका तरीका। तो आज की पोस्ट में मैं उसी के बारे में बताने वाला हूं।

गूगल ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह सर्च रिजल्ट में एक ओवरव्यू फ्यूचर जोड़ने वाला है हालांकि इंडिया में यह प्रशिक्षण में है जबकि अमेरिका कंट्री में इसको लागू कर दिया गया है और 2024 के अंत तक सभी जगह पर यह पिक्चर देखने को मिलेगा इस बीच बहुत से लोगों का यह सवाल है कि (how off ai overview) एआई अवलोकन को बंद कैसे करते हैं।  

तो आज की पोस्ट में मैं उसी के बारे में बताने वाला हूं कि आखिर ओवरव्यू को बंद कैसे करते हैं।

गूगल एआई ओवरव्यू क्या है?

google ai overview को बंद कैसे करें?

गूगल आई ओवरव्यू एक नया फीचर है जो कोई यूजर गूगल पर सर्च करते हैं तो उसको सर्च रिजल्ट के पहले सबसे ऊपर ही दिखाई देता है, यह यूजर द्वारा सर्च की गई इंक्वायरी के आधार पर दूसरी वेबसाइटों से और गूगल का जो नॉलेज बेस का डाटा है स्टोर किया हुआ उनके सर्वर पर उन सब में से जानकारी को ढूंढ कर आप तक एक संक्षिप्त में जानकारी प्रोवाइड करवाता है।

लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो जानकारी सबसे ऊपर यूजर को दिखाई जा रही है (Google AI overview) द्वारा वह 100% सत्य है, क्योंकि यह जिस तरह से चैट जीपीटी रोबोट द्वारा जानकारी प्रोवाइड की जाती है लगभग यह भी वैसे ही है।  इसको सत्य और असत्य का पता करना भी आपका ही काम है। 

उदाहरण के तौर पर जब भी आप गूगल सर्च पर जाकर यह सर्च करते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है या इसी तरीके का कोई और कीवर्ड लिखकर सर्च करते हैं तो यह ओवरव्यू का फ्यूचर है यह उन सभी वेबसाइटों पर मौजूद कंटेंट को देखता है और वहां पर से देखने के बाद आपके सामने कुछ उनसे मिले झूले कंटेंट को जनरेट करके दिखा देता है, यानी कि ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी जो ब्लॉगिंग और वेबसाइट और युटुब जैसे प्लेटफार्म पर है वहां से जानकारी को उठाता है और आप तक पहुंच जाता है।

लेकिन इसमें दिक्कत यह है कि यह सबसे फ्रंट पेज पर सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है तो बहुत से यूजर इसी कोई सत्य मान सकते हैं कि यह जानकारी ओवरव्यू ने दी है वह 100% सत्य होगी तो ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि इसका आपको और भी वेरीफाई करना होगा। क्योंकि यह एक रोबोट द्वारा दी हुई जानकारी होती है तो 100% सत्य नहीं होती है और यह ओवरव्यू के खुद अपनी डिस्क्लेमर में बताता है कि यहां पर दी गई  जानकारी में कुछ कमी भी हो सकती है और यह आधी अधूरी जानकारी भी हो सकती है।  

इसे भी पढ़े: Google Gemini Ai क्या है और कैसे use करे?

google ai overview को बंद कैसे करें?

अगर आप इस एआई ओवरव्यू को बंद करना चाहते हैं तो अभी तक इसका इंडिया में प्रशिक्षण ही चल रहा है और अभी पूरी तरह से लांच नहीं हुआ है भारत में और बहुत सारी अदर कंट्री में भी है लागू नहीं हुआ है इसलिए इसको पूरी तरह से कैसे बंद करना है इसका सटीक तरीका अभी उपलब्ध नहीं है और गूगल ने भी बोला है कि इसको आप बंद नहीं कर सकते हैं। 

How to turn off AI overview on Google: लेकिन यह पूरी तरह से लांच होने के बाद हो सकता है कि इसको बंद करने का तरीका भी आ जाएगा अभी आप क्रोम ब्राउजर में जाकर देखेंगे तो (Search Lablab search google AI overview; image by google ) नाम का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको ओवरव्यू की सेटिंग को ऑन ऑफ करने का ऑप्शन मिलता है जहां पर जाकर आप देख सकते हैं कि इसको कैसे बंद करना है और इसको ट्राई करके भी चेक कर सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है।

How to turn off AI overview on Google

Note: गूगल एआई ओवरव्यू के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप (https://labs.google.com/search/manage) एक्सपेरिमेंट लैब पर जाकर देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़े:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.