वीडियो की शुरुआत में कौन से शब्द बोलें? जानिए सही तरीका!

0
(0)

वीडियो की शानदार शुरुआत कैसे करें? सही Prompt का इस्तेमाल करना सीखें। अगर आपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन नहीं पता है की वीडियो की शुरुआत में किस तरह के Prompt का यूज करना चाहिए? तो यहां उपयोगी टिप्स है। (How to use prompts in video start) इस पोस्ट में, मैंने बताया है की वीडियो की स्टार्टिंग में क्या बोलना चाहिए ताकि यूजर आपके साथ कनेक्ट हो जाए और वीडियो को पूरा देखें।

दोस्तों आप सबको पता है की यूट्यूब के लिए जो हम वीडियो बनाते हैं तो उसमें जो शुरुआती किस तरह के प्रॉन्प्ट का यूज करना चाहिए ताकि लोग आपसे कनेक्ट हो जाए और आपकी वीडियो को अंत तक देखने के लिए रुके रहे। 

जब आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं तो शुरुआत में इस तरह की कोई खराब लाइन बोल जाते हैं जिसकी वजह से आपकी वीडियो को देखते ही Skip away कर देता है इसका मुख्य कारण यह होता है। क्योंकि आपको जो पहले स्टार्टिंग में लाइन जिस तरह से बनानी चाहिए थी उस तरह आपने नहीं बोली जो की यूजर को अपने वीडियो के लिए रोकने के लिए जरूरी होती है। 

तो चलिए इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की वीडियो की स्टार्टिंग में कौन से प्रॉन्प्ट का यूज करना चाहिए जिससे कि आपका यूजर आपकी वीडियो को अंत तक देखने के लिए रुके रहे। 

वीडियो की शुरुआत में क्या बोलें?

वीडियो के लिए स्टार्टिंग प्रॉम्प्ट दोस्तों वह प्रॉन्प्ट होता है जिससे आप अपने यूजर को अपने वीडियो के लिए रोक के रखते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप वीडियो को लंबा बनाते हैं और उसमें स्टार्टिंग में कुछ ऐसी लाइन बदल जाते हैं जो यूजर को पता ही नहीं चलता कि इसमें आप क्या बोल रहे हैं और इस वीडियो में क्या मिलने वाला है तो फिर वह उस वीडियो के रुकेगा नहीं और स्किप करके आगे निकल जायेगा।

ऐसा खासकर नए युटयुबर्स के साथ होता है क्योंकि उनको यह पता नहीं होता है कि शुरुआती में वीडियो बनाते टाइम किस तरह बोलना चाहिए और यूजर को इंगेज के लिए कौन सी लाइन में उपयोग करना चाहिए ताकि वह हमारे इस पूरे वीडियो को देखने के लिए स्क्रीन पर रुके रहे और वीडियो को छोड़कर ना जाए। 

क्योंकि आपकी वीडियो को कोई skip away करके जाता है तो इसका आपके यूट्यूब चैनल पर और उस वीडियो पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है, क्योंकि यूट्यूब का जो एल्गोरिदम होता है वह यह समझ जाता है कि इस वीडियो में वैल्युएबल कंटेंट नहीं है और धीरे-धीरे उस वीडियो की रिच कम हो जाती है और इससे जाहिर सी बात है कि उस वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे और हमारा मैन मकसद तो यही है की वीडियो में ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना।

वीडियो की शानदार शुरुआत कैसे करें? सही Prompt का इस्तेमाल सीखें

वीडियो की शुरुआत में किस तरह के Prompt का यूज करना चाहिए?

तो चलिए दोस्तों जानते हैं की वीडियो बनाते टाइम किस तरह के prompt का use करना चाहिए यूजर को कनेक्ट करने के रखने के लिए।

सबसे पहले आपको उसे वीडियो से संबंधित पूरी जानकारी एक घंटा कर लेनी चाहिए जब आपके पास वीडियो की पूरी इनफार्मेशन होगी कि उसे वीडियो में क्या-क्या जानकारी देनी है तो आपके लिए शुरुआती प्रॉन्प्ट उसे करना भी बिल्कुल आसान हो जाएगा। 

उदाहरण के लिए मान लो आप एक कोई स्पेशल सब्जी बनाना जानते हैं और इस वीडियो में वह सब्जी कैसे बनाई जाती है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आपके लिए शुरुआत में उस वीडियो के बारे में बताना और भी बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि आपके पास इसकी पूरी इंफॉर्मेशन है। 

वीडियो बनाना स्टार्ट कैसे करें और पहले कौन सी लाइन बोलनी चाहिए, उपयोगी तरीका।

इसे भी पढ़े: 4000 Hours Watch time kaise complete kare in Hindi

Video Starting Prompt in hindi

सबसे पहले दोस्तों आपको अपने यूजर से कनेक्ट होने के लिए अभिवादन करना है जैसे की नमस्कार दोस्तों या फिर आप अपनी भाषा में इसको अच्छा बोल सकते हैं वह बोले, उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम जरूर लेना चाहिए ताकि लोगों को याद रहे जैसे की, नमस्कार दोस्तों “indian blog help” में आपका स्वागत है। वहां पर आप अपने चैनल का नाम ले सकते हैं।

उसके बाद उस टॉपिक के बारे में अपनी ऑडियंस को बताएं कि आज की ट्रिक में हम आपको उसकी जानकारी देने वाले हैं उस जानकारी के बारे में बताएं। 

उस टॉपिक के बारे में कुछ खास ऐसी जानकारी अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करें इसके बारे में शायद वह अभी तक ना जानते हो और फिर वह जानने के लिए इच्छुक हो जाए।

उदाहरण के लिए: दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मैं आपको यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के लिए खास प्रकार के प्रॉन्प्ट का कैसे उपयोग करें, आज इसकी जानकारी देने वाला हूं।

इससे क्या होगा कि वीडियो देखने वाले को यह समझ में आ जाएगा कि इस वीडियो में उनको क्या जानकारी मिलने वाली है।

उसके बाद आप जो उस वीडियो में बता रहे हैं उस जानकारी से देखने वाले यूजर को क्या फायदा मिलने वाला है, उस वीडियो से उसकी कौन सी समस्या का समाधान होने वाला है उस पर भी बात करें।

top 5 ways to use prompts for video creation

एक महत्वपूर्ण टिप्स: वीडियो को लंबा करने के लिए बातों को इधर-उधर ना घुमा, क्योंकि जब आप टॉपिक से हटकर दूसरी बातों पर फालतू की चर्चा करने लगेंगे तो बहुत से यूजर होंगे जो आपकी वीडियो को छोड़कर दूसरी वीडियो को सर्च करने के लिए चले जाएंगे और इससे आपकी वीडियो पर नेगेटिव असर पड़ेगा। 

वीडियो में यूजर के लिए जो जरूरी जानकारी है वह देने के बाद सीधे अपने टॉपिक पर बात करना चालू करें और स्टेप बाय स्टेप बताएं जिससे की यूजर किसी और वीडियो को same टॉपिक के लिए सर्च करने की जरूरत ना पड़े आपकी उस वीडियो पर ही सारी जानकारी मिल जाए उस तरह की स्टेप बाय स्टेप जानकारी देनी चाहिए।

वीडियो की पहली लाइन कैसे बनाएं

  • नमस्कार दोस्तों हमारे (आपके YouTube Channel का Name बोलें) मैं आपका स्वागत है।
  • मेरा नाम है, (अपना नाम बोलें).
  • आज की इस वीडियो में हम सीखेंगे, कि (Video Topic Name बताएं ) कैसे करते हैं।
  • अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आज की इस वीडियो में (Name of the problem) इसकी पूरी जानकारी देंगे।

वीडियो की मुख्य टॉपिक पर आए और जानकारी देना स्टार्ट करें। 

जानकारी देने की बात लास्ट में वीडियो का conclusion करें और अपने चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक करने के लिए भी अपने यूजर को बोले।

इसे भी पढ़े: यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं? ईमानदार तरीका

निष्कर्ष: तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने यूट्यूब पर पहली बार वीडियो बना रहे या फिर आप यूट्यूब की फील्ड में नए हैं तो यहां पर बताए गए तरीके के अनुसार आप वीडियो की शुरुआत में किस तरह के प्रॉन्प्ट का यूज करना चाहिए इसके बारे में सीख सकते हैं और अपने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के दौरान इसको इंप्लीमेंट कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद।

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment