Image का Size 1MB से 20KB तक कैसे कम करें? जानें आसान तरीका

मोबाइल में फोटो साइज एमबी को केबी में कैसे बदलें? आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि “इमेज को MB से KB में कैसे बदलें?” अगर आपके पास बड़ी size का फोटो है और उसकी साइज घटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में 500KB की image को 100kb तक कैसे कम करें? या उससे भी कम 50KB तक कैसे घटाएं इसकी पूरी जानकारी दूंगा। तिरंगे के साथ अपना फोटो कैसे लगाएं

दोस्तों आपको पता है कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर इमेज को Fixed size में Upload करना होता है, जैसे की ऑनलाइन कोई फॉर्म भरने के लिए जहां पर आपको इमेज अपलोड करने की जरूरत पड़ती है, वहां पर 50 kb या 100KB की Fixed Size ki Image अपलोड करनी पड़ती है। अगर उससे ज्यादा या कम साइज की इमेज होगी तो अपलोड नहीं होगी। ऐसे में आपको उस image की size और Quality को Reduce करके fixed size में करना होगा।

अगर आपके पास कोई फोटो है जिसकी साइज बहुत बड़ी है यानी कि आपके पास 1MB या इससे भी ज्यादा 5MB का फोटो है और उसकी साइज को आप बिल्कुल कम करके 100KB के या 50KB या 20kb  करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको इसका पूरा तरीका बताऊंगा जिससे आपका कोई भी इमेज जो की 50 kb का है उसको आप 20kb me convert कर सकते हैं।

image Compressing क्या है?

Image का Size 1MB से 20KB तक कैसे कम करें? आसान तरीका
Photo Ka Size Kaise Kam Kare mobile Se

इमेज कॉम्प्राइजिंग एक ऐसा टूल होता है जो आपकी बड़ी साइज की इमेज को कम साइज में बदल सकता है, यानी उस image की size को reduct करके उस MB की Image ko KB में convert करके उसकी साइज को काफी हद तक कम कर देता है।

image Compressing Tools आपके उस इमेज में से कुछ Background colour और Code को हटा देता है जो बहुत अधिक होता है, जिसकी आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन उस कलर और कोड की वजह से इमेज की साइज बहुत बड़ी हो जाती है कुछ क्वालिटी को भी थोड़ा कम किया जाता है।

image को compression कई तरीकों से किया जाता है। एक तरीका यह हो सकता है कि यह कलर को कम करता है, दूसरा तरीका होता है कि उस इमेज के पीछे का कुछ अनावश्यक डेटा को हटाकर कम करता है। तीसरा तरीका होता है कि यह कम्प्रेशन एल्गोरिथम का इस्तेमाल करके कोडिंग को संपीड़न करता है ताकि इमेज का आकार कम हो सके।

इमेज की साइज घटाने के लिए 7 बेहतरीन टूल्स

किसी बड़ी साइज की इमेज को कम size में convert करने के लिए मैं यहां पर इस पोस्ट में दो तरीका बताऊंगा पहले तरीके में आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बड़ी साइज की इमेज को kb में बदल सकते हैं, और दूसरा  तरीका में आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस image Compressor App से किसी भी MB image kb  में convert कर सकते है।

वैसे तो दोस्तों ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जो आपकी इमेज को कम साइज में कन्वर्ट करके दे सकता है लेकिन यहां पर मैं आपको जिस वेबसाइट का बता रहा हूं उसको मैं खुद use करता हूं और इसका एप्लीकेशन भी है जो काफी हद तक आपकी इमेज की साइज को कम कर सकता है, यानी कि 1MB ki image को आप लगभग 5KB तक के आसपास कम कर सकते हैं।

पहला तरीका: Photo ko KB Me badle (Squoosh App) से

दोस्तों इस पहले वाले तरीके में एमबी की साइज को kb में कन्वर्ट करने के लिए जिस वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं उस वेबसाइट का नाम है squoosh app  Image Compression वेबसाइट यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जो बिल्कुल फ्री है और आप अपने कितने भी इमेज को Compression कर सकते हैं।

इस squoosh वेबसाइट के माध्यम से इमेज को कंप्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा और यह squoosh.app लिखकर सर्च करना है उसके बाद यह टॉप में वेबसाइट दिखाई देती है,

इस पर क्लिक करके इस website पर जाए और आप जिस भी इमेज को MB se KB me convert करना चाहते हैं उस इमेज को अपलोड करें।

उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है ऑटोमेटिक आपकी size को image 75%  Compression करके दे देता है, लेकिन आप इससे अधिक साइज कम करना चाहते हैं तो आप वहां पर सेटिंग कर सकते हैं और क्वालिटी को देख सकते हैं उसके बाद कन्वर्ट करके इस इमेज को कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

image ko kam mb me kaise kare?
squoosh app photo compressor

इस squoosh website की खास बात यह है कि इसको आप ऑफलाइन मोड में भी उपयोग कर सकते हैं। यानी कि आप इसको बिना इंटरनेट के भी इमेज की साइज को कन्वर्ट कर सकते हैं, ऑफलाइन में भी काम करता है।

दूसरा तरीका: Optimizilla Tool से Image को Resize & Reduce करें

दोस्तों इमेज की साइज को MB से KB में कन्वर्ट करने के लिए दूसरा तरीका बता रहा हूं इसमें आपको optimizilla image compressor website के करिए इमेज की साइज को MB से KB में कैसे कन्वर्ट करें इसके बारे में बताने वाला हूं।

optimizilla image compressor वेबसाइट से इमेज की साइज को कम करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाकर “optimizilla” लिखकर सर्च करना है।

उसके बाद सबसे पहले यह वेबसाइट ऊपर दिखाई देती है इस पर क्लिक करें

उसके बाद उस इमेज को अपलोड करें जिसकी साइज कम करनी है,

इमेज सक्सेसफुली हंड्रेड परसेंट अपलोड होने के बाद ऑटोमेटिक कुछ परसेंट तक अपने आप साइज कम हो जाती है।

लेकिन आप अपने हिसाब से इसकी साइज को घटाने के लिए सेटिंग का ऑप्शन है, इससे आप अपने हिसाब साइज की क्वालिटी को कम या ज्यादा करके इमेज की साइज को कम कर सकते हैं, उसके बाद अप्लाई पर क्लिक करें और इमेज को डाउनलोड करें।

optimizilla से image ko kam mb me kaise kare? (दूसरा तरीका)
optimizilla photo compressor

Image को 20 KB तक फ़िक्स करने का तरीका

अगर आप किसी भी इमेज को 20 कब तक कम करना चाहते हैं तो इमेज को अपलोड करें उसके बाद  Image Quality control Slide दिया है इस स्लाइड को Left side में यानी (-) की ओर ले जाए और 20 KB तक होता है वहां पर इसको छोड़ दे, उसके बाद उस इमेज को डाउनलोड करें।

Photo convert into 20 KB JPG
Photo convert into 20 KB JPG

image की size reduce करने वाली वेबसाइट

अगर आप Online इमेज की Size को Resize करना चाहते है तो इस reduceimages.com वेबसाइट पर जाकर अपनी images को Resize कर सकते हैं।

image resize website
image resize website

Online Image को Resize करने वाली वेबसाइटें

Image की size को अपनी जरुरत के अनुसार Resize करने के लिए आप imagy.app/image-resizer/ और resizeimage.net/ इन दोनों वेबसाइटों पर जाकर अपनी images को Resize कर सकते हैं।

image reducer websites
Photo Ka Size Kam Kare Online

Multiple images को Optimize करने की वेबसाइट कौन सी है?

दोस्तों tinypng.com नाम की वेबसाइट फोटो को आप्टिमेज करने के लिए बेस्ट वेबसाइट है, इस Website में आप एक साथ Multiple images को optimize कर सकते हैं। tinypng.com वेबसाइट में आप एक साथ 20 images को Optimize या दूसरे Format में Convert कर सकते हैं।

free image optimizer online

लिए tinypng.com वेबसाइट पर Free में इमेज को अन्य Format में Convert की लिमिट है। आप Web Free subscription में सिर्फ 3 images को weP या अन्य फॉर्मेट में convert कर सकते हैं।

FAQs-

इमेज साइज 1MB से 20KB तक कैसे कम करें?

1. ऑनलाइन टूल्स: TinyPNG, Compress JPEG या ILoveIMG जैसी वेबसाइटों का उपयोग करें।
2. फॉर्मेट बदलें: PNG, JPG से WebP में बदलकर साइज कम करें।
3. रिज़ॉल्यूशन घटाएं: इमेज का पिक्सल साइज कम करें।

सबसे बेहतर तरीका क्या है इमेज की साइज घटाने का?

सबसे बेहतर तरीका इमेज साइज घटाने का है लॉसलेस (Lossless) कम्प्रेशन टूल्स का उपयोग करके साइज घटाना, इससे image की Quality को बरकरार रखते हुए साइज को कम कर सकते है।

क्या ऑनलाइन टूल्स से इमेज की साइज कम कर सकते हैं?

हां, आप आसानी से ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करके इमेज की साइज कम कर सकते हैं।

इमेज साइज कम करने में क्या गुणवत्ता प्रभावित होती है?

साइज कम करने से इमेज की गुणवत्ता में फर्क पड़ता है और इमेज थोड़ी धुंधली हो जाती है, अगर आप WebP format में कन्वर्ट करते है और Quality को 90% से ऊपर रखते हैं तो गुणवत्ता प्रभावित कम होती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों image ka size mb se kb me kaise ghataye? इस पोस्ट में हमने आज शिखा की इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए कौन सी अच्छी वेबसाइट है और अगर आप किसी भी इमेज की साइज को कम करके “एंबी से केबी में कन्वर्ट” करना चाहते हैं तो कैसे करें? इसके बारे में हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें ताकि हर नई जानकारी की अपडेट सीधे आप तक पहुंच सके! धन्यवाद।

इसी से मिलती-जुलती अन्य पोस्टें भी पढ़ें:

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.