image ko kam mb me kaise kare? आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि फोटो को mb से 20kb तक कम कैसे करें? reduce image size in mb to kb, इमेज को 100kb तक कैसे कम करें? या इससे भी फोटो को 50KB में कैसे करें? इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी दूंगा। तिरंगे के साथ अपना फोटो कैसे लगाएं
दोस्तों आपको पता है कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं है जहां पर इमेज को Fixed size में Upload करना होता है, जैसे की आप ऑनलाइन कोई फॉर्म भरने के लिए जहां पर आपको इमेज अपलोड करने की जरूरत पड़ती है वहां पर 50 kb 100KB की फिक्स इमेज को अपलोड करना पड़ता है, अगर उससे ज्यादा या कम साइज की इमेज होगी तो अपलोड नहीं होती है ऐसे में आपको उस image को fixed size में बनानी पड़ती है।
अगर आपके पास कोई फोटो है जिसकी साइज बहुत बड़ी है यानी कि आपके पास 1MB या इससे भी ज्यादा 5MB का फोटो है और उसकी साइज को आप बिल्कुल कम करके 100KB के या 50KB या 20kb करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको इसका पूरा तरीका बताऊंगा जिससे आपका कोई भी इमेज जो की 50 kb का है उसको आप 20kb me convert कर सकते हैं या 20 KB photo size इससे कम भी साइज में बदल सकते हैं।
image Compressing क्या है।
इमेज कॉम्प्राइजिंग एक ऐसा टूल होता है जो आपकी बड़े साइज की इमेज को कम साइज में बदल सकता है, यानी आपके image की size को reduct करके उस High MB की Image ko KB me convert करके उसकी साइज को काफी हद तक काम कर देता है।
Image Compressing आपके उस इमेज में से कुछ Background colour को कम कर देता है जो बहुत अधिक होता है और जिसकी आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन उस कलर की वजह से इमेज की साइज बहुत बड़ी हो जाती है कुछ क्वालिटी को भी थोड़ा काम कर सकता है।
image compression कई तरीकों से किया जाता है। एक तरीका यह हो सकता है कि यह कलर को कम करता है, दूसरा तरीका होता है कि यह इमेज के पीछे का कुछ अनावश्यक डिटेल्स डेटा को हटाकर कम करता है, तीसरा तरीका होता है कि यह कम्प्रेशन एल्गोरिथम का इस्तेमाल करके कोडिंग को संक्षेपित करता है, ताकि इमेज का आकार कम होता है। लेकिन कुछ images की quality में भी थोड़ा फर्क पड़ता हैं। फोटो एडिटिंग कैसे करे?
image ko kam mb me kaise kare?
किसी बड़ी साइज की इमेज को कम size में convert करने के लिए मैं यहां पर इस पोस्ट में दो तरीका बताऊंगा पहले तरीके में आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बड़ी साइज की इमेज को kb में बदल सकते हैं, और दूसरा तरीका में आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस image Compressor App से किसी भी MB image kb में convert कर सकते है।
वैसे तो दोस्तों ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जो आपकी इमेज को कम साइज में कन्वर्ट करके दे सकता है लेकिन यहां पर मैं आपको जिस वेबसाइट का बता रहा हूं उसको मैं खुद use करता हूं और इसका एप्लीकेशन भी है जो काफी हद तक आपकी इमेज की साइज को कम कर सकता है, यानी कि 1MB ki image को आप लगभग 5KB तक के आसपास कम कर सकते हैं।
image ko kam KB में करने का पहला तरीका
दोस्तों इस पहले वाले तरीके में एमबी की साइज को kb में कन्वर्ट करने के लिए जिस वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं उस वेबसाइट का नाम है squoosh app Image Compression वेबसाइट यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जो बिल्कुल फ्री है और आप अपने कितने भी इमेज को Compression कर सकते हैं।
इस squoosh वेबसाइट के माध्यम से इमेज को कंप्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा और यह squoosh.app लिखकर सर्च करना है उसके बाद यह टॉप में वेबसाइट दिखाई देती है,
इस पर क्लिक करके इस website पर जाए और आप जिस भी इमेज को MB se KB me convert करना चाहते हैं उस इमेज को अपलोड करें।
उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है ऑटोमेटिक आपकी size को image 75% Compression करके दे देता है, लेकिन आप इससे अधिक साइज कम करना चाहते हैं तो आप वहां पर सेटिंग कर सकते हैं और क्वालिटी को देख सकते हैं उसके बाद कन्वर्ट करके इस इमेज को कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस squoosh website की खास बात यह है कि इसको आप ऑफलाइन मोड में भी उपयोग कर सकते हैं। यानी कि आप इसको बिना इंटरनेट के भी इमेज की साइज को कन्वर्ट कर सकते हैं, ऑफलाइन में भी काम करता है।
optimizilla से image ko kam mb me kaise kare? (दूसरा तरीका)
दोस्तों इमेज की साइज को MB से KB में कन्वर्ट करने के लिए दूसरा तरीका बता रहा हूं इसमें आपको optimizilla image compressor website के करिए इमेज की साइज को MB से KB में कैसे कन्वर्ट करें इसके बारे में बताने वाला हूं।
optimizilla image compressor वेबसाइट से इमेज की साइज को कम करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाकर “optimizilla” लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद सबसे पहले यह वेबसाइट ऊपर दिखाई देती है इस पर क्लिक करें
उसके बाद उस इमेज को अपलोड करें जिसकी साइज कम करनी है,
इमेज सक्सेसफुली हंड्रेड परसेंट अपलोड होने के बाद ऑटोमेटिक कुछ परसेंट तक अपने आप साइज कम हो जाती है।
लेकिन आप अपने हिसाब से इसकी साइज को घटाने के लिए सेटिंग का ऑप्शन है, इससे आप अपने हिसाब साइज की क्वालिटी को कम या ज्यादा करके इमेज की साइज को कम कर सकते हैं, उसके बाद अप्लाई पर क्लिक करें और इमेज को डाउनलोड करें।
Image compressor to 20kb / Photo convert into 20 KB JPG
अगर आप किसी भी इमेज को 20 कब तक कम करना चाहते हैं तो इमेज को अपलोड करें उसके बाद Image Quality control Slide दिया है इस स्लाइड को माइंस (-) की ओर ले जाए और 20 KB तक होता है वहां पर इसको छोड़ दे उसके बाद इस इमेज को डाउनलोड करें।
free image size reducer वेबसाइट
Image ki size Reduct करने के लिए squoosh और optimizilla ये दोनो निःशुल्क छवि आकार कम करने वाली वेबसाईट है जिसके जरिए आप अनलिमिटेड इमेज को रेड्यूट कर सकते हैं।
free image optimizer online कोनसा है?
दोस्तों tinypng ये वेबसाइट इमेज को आप्टिमेज करने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है इसमें आप एक साथ Multiple images को optimize कर सकते हैं।
- मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो कैसे कॉपी करें?
- फोन में Images को Private Image के रूप में कैसे सेट करें?
- सिर्फ 1 क्लिक में Image के ऊपर लिखे Text को Copy करें
- Computer Me Google Se Image Kaise Download Kare?
- Video Editing के लिए Kinemaster में 20 Powerful Features
निष्कर्ष
तो दोस्तों image ko kam mb me kaise kare? इस पोस्ट में हमने आज शिखा की इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए कौन सी अच्छी वेबसाइट है और अगर आप किसी भी इमेज की साइज को कम करके “एंबी से केबी में कन्वर्ट” करना चाहते हैं तो कैसे करें, “Photo convert into 20 KB JPG” इसके बारे में हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।
इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें ताकि हर नई जानकारी की अपडेट सीधे आप तक पहुंच सके धन्यवाद धन्यवाद अब मैं वही धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी