इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो डिलीट कैसे करें? how to delete photo from instagram post. अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पब्लिश की हुई इमेज को डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी लेने वाला हूं, कि आखिर इंस्टाग्राम से फोटो डिलीट कैसे करते हैं।
how to delete instagram photo. इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी भी इमेज को डिलीट करना है तो कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां से आप वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं। शार्ट वीडियो Reels के रूप में शेयर कर सकते हैं, और इस इंस्टाग्राम से आप पैसा भी कमा सकते हैं, इसकी जानकारी इस पोस्ट में है इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए? साथ ही साथ अपनी ब्रांडिंग भी बढ़ा सकते हैं।
तो चलिए अब मैन मुद्दे पर आते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट से फ़ोटो को डिलीट कैसे करते हैं? स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
instagram se photo kaise delete kare: दोस्तों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी भी फोटो को डिलीट करने से पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाना है और लॉगिन करना है। पहले लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद आप instagram अकाउंट से फोटोज डिलीट कर सकते हैं।
अब यहां से आपको उस फोटो पर क्लिक करना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं। जब उस फोटो पर क्लिक करते है तो फोटो Open हो जाता है। उसके बाद ऊपर की ओर राइट साइड में तीन छोटे-छोटे बिंदु दिखाई दे रहे हैं उस पर क्लिक करना है। 3 Dots पर क्लिक करें।
जब इन 3 डॉट्स पर क्लिक करते हैं तो वहां पर सबसे नीचे एक Delete का ऑप्शन दिया गया है। उस Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद एक और (Delete this post) का page खुलता है अब delete के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद वो images ऑटोमेटिक 30 दिनों के अंदर डिलीट हो जाता है।
instagram photo kaise delete karen
आप चाहो तो इस delete किये हुए फोटो को 30 दिन के अंदर वापस ला सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट किए हुए फोटो को वापस कैसे लाएं?
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फोटो को डिलीट कर लेते है, किसी कारण या जाने अनजाने में। उसके बाद अगर उस photo को वापस लाना है तो 30 दिन के अंदर-अंदर ही वापस ला सकते हैं। 30 दिन के बाद उसको वापस नहीं ला सकते हैं क्योंकि 30 दिनों के बाद हमारे अकाउंट से वो images पूरी तरह से डिलीट हो जाता है।
instagram delete photo recovery karne ki step by step guide
इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट किए हुए फोटो को वापस लाने के लिए सबसे पहले अपने instagram अकाउंट से ऊपर 3 Lines दिख रही है राइट साइड में उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद Your Activity पर click करना है।
Your Activity पर क्लिक करने के बाद नीचे से ऊपर की ओर पेज को scroll करेंगे तो नीचे एक Recently Delete का ऑप्शन मिलेगा।
रिसेंटली डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जब इस Recently Delete पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपने जितने भी फोटो डिलीट किए हैं वह सभी दिखाई देंगे।
अब आपको उस फोटो को Restore करना है, मतलब delete किये गए ऑप्शन से वापस लाना है, उस image पर क्लिक करना है।
अब photo के ऊपर की ओर 3 Dots दिखाई दे रहे है उस तीन बिंदु पर क्लिक करना है, उसके बाद Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक बार ओर रिस्टोर पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका फोटो वापस मुख्य पेज में आ जाएगा और पब्लिकली दिखने लगेगा।
recovery instagram photo
इस तरह से आप डिलीट किए हुए फोटो को वापस ला सकते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में।
FAQ–
इंस्टाग्राम से डिलीट किए हुए फोटो को कितने दिन में वापस ला सकते हैं?
इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बार डिलीट किए गए फोटो को 30 दिनों के अंदर वापस ला सकते हैं, 30 दिनों के बाद वापस नहीं ला सकते है क्योंकि फिर पूरी तरह से डिलीट हो जाता है।
निष्कर्ष
ऊपर बताई गई पोस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो कैसे डिलीट करें (instagram photo kaise delete karen) इस को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी भी फोटो को डिलीट कर सकते हैं। और साथ में इसी पोस्ट में यह भी बताया गया की डिलीट किए हुए फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं। इस तरह से आप अपने फोटो को डिलीट किए हुए को वापस भी ला सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। धन्यवाद:
Share & Help Your Friends 👇
Mr Waghela
Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website.
Explurger |
Facebook