जिओ की सिम उपयोग करने वालों के लिए जिनको इंटरनेट की बहुत कम जरूरत है और सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस के लिए यूज करना चाहते हैं, उनके लिए यह ₹189 वाला प्लान सबसे अच्छा और सस्ता प्लान साबित तोगा। क्योंकि इसमें आपको 189 का रिचार्ज करना पड़ेगा और इसके बदले में 28 दिनों के लिए 2GB डाटा उपयोग करने को मिलेगा, उसके बाद इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।
यह जिओ यूजर के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा, जो बिना इंटरनेट के सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस के लिए सस्ता रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं।
Jio 189 plan recharge क्या है? और इसके फायदे
जिओ के अब तक जितने भी रिचार्ज प्लान है उनमें से ये सबसे सस्ता यह 189 का रिचार्ज प्लान है। क्योंकि इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2gb इंटरनेट डाटा भी मिलता है और 300 एसएमएस भी मिलता है। और बाकी के जिओ प्लांस देखोगे तो उसमें वैलिडिटी कम होगी या फिर कुछ और सुविधा कम होगी लेकिन इसमें आपको उन प्लांट्स के मुकाबले थोड़ा सस्ता है और सुविधा भी अच्छी है।
Jio ₹189 रिचार्ज प्लान की जानकारी
ये एक Jio का ₹189 का prepaid recharge plan है, जो 28 दिनों की validity के साथ आता है।
![Jio ₹189 Recharge Plan: फायदे, वैधता और सभी जरूरी जानकारी हिंदी में! 4 Jio ₹189 Recharge Plan](https://indianbloghelp.com/wp-content/uploads/2025/02/Jio-₹189-Recharge-Plan.webp)
Recharge Cost & Validity Price: ₹189 Validity for 28 Days: रुपए 189 में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और साथ में 2GB Internet और 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
- Data Benefits Total Data: 2GB High-Speed Data: 2GB तक मिलता है, उसके बाद नेट की Speed 64KB की मिलेगी। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें आपको 28 दिनों के लिए सिर्फ 2GB ही डाटा मिलता है।
- Unlimited Voice Calling Benefits: इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
- Total 300 SMS For 28 Days: इसमें कुल 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है, जो की 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ होती है।
- Additional Benefits: इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का भी बेनिफिट मिलता है।
- Recharge Cost & Validity Price: ₹189 Validity: 28 दिनों कि।
Recharge Price: | ₹189 |
Plan Validity: | 28 Day |
Voice Call: | Unlimited Voice Calling |
SMS: | Total 300 SMS |
Data: | Total 2 GB for 28 Day |
Subscriptions: | JioTv, Jio Cinema & Jio cloud |
जिओ का सिर्फ वॉइस कॉलिंग वाला प्लान है (jio voice only plans)
जिओ का 189 वाला यह प्लान रिचार्ज प्लान, उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जो ज्यादा डाटा यूज नहीं करते हैं और कॉलिंग और एसएमएस के मैसेज के लिए इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट सिर्फ 2GB ही मिलता है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है जो कि आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है और इसकी प्राइस कॉस्ट अन्य प्लान के मुकाबले कम है।
![Jio ₹189 Recharge Plan: फायदे, वैधता और सभी जरूरी जानकारी हिंदी में! 5 Jio ₹189 Recharge Plan details in hindi](https://indianbloghelp.com/wp-content/uploads/2025/02/Jio-₹189-Recharge-Plan-details-in-hindi.webp)
अगर आप जिओ में ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं? जिसमें इंटरनेट डाटा कम मिले और वॉइस कॉल अनलिमिटेड और एसएमएस की भी सुविधा मिले, तो “Jio का Rs -189 Plan” आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ₹445 Plan: (जियो ₹445 प्लान की जानकारी)
Share & Help Your Friends 👇