Jio 5G High-Speed Internet: मुफ्त में चलाने का तरीका और सेटिंग्स, अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आप बिल्कुल मुफ्त में 5G नेटवर्क पर हाई स्पीड में No Additional Cost के साथ जिओ आपको दे रहा है jio 5g Welcome Offer जिससे आप अपने 4G फोन में मुफ्त में 5G डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज हम इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे 5G का इस्तेमाल कर सकते है अपने 4G फोन में वह भी बिल्कुल मुफ्त में।
jio 5g Welcome Offer क्या है?
जिओ अपने 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग कर रहा है और इस अवसर पर उन सभी Jio Users को मुफ्त में 5की का इस्तेमाल करने का एक ट्रायल दे रहा है जिससे आपके पास अगर 5g मोबाइल है और अभी 4G का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि अभी सभी लोग 4जी का इस्तेमाल कर रहै है, क्योंकि अभी 5G का लांचिंग हो रहा है सभी सिटी में अभी तक नहीं हुआ है और जहां-जहां पर यह 5G की लांचिंग हो रही है वहां पर जिओ उन लोगों को 5G Network पर 1 Gbps High Speed के साथ इस्तेमाल करने का फ्री में वेलकम ऑफर दे रहा है जिसके जरिए आप अपने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं ,
5जी में और इसका इस्तेमाल करके 5G Network का आनंद ले सकता है। यह पता भी कर सकते हैं कि 5G नेटवर्क किस तरह से काम कर रहा है और कितनी स्पीड दे रहा है यह सब जियो ट्रायल दे रहा है इन सब के लिए।
- Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
- जियो का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करे?
- जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
Jio 5G Welcome Offer का लाभ कैसे उठाएं?
अभी तक सभी सिटी में और सभी एरिया में 5G को लंच नहीं किया गया है अभी गुजरात में अधिकतर सिटी में jio ने 5g को लॉन्च किया गया है, बाकी सभी राज्य में अभी इस पर काम चालू है इसलिए जिओ उस सिटी में रहने वाले यूजर को ही 5G का Free Trail Offers दे रहा है जो 4g रिचार्ज के एक्जिस्टिंग प्लान के साथ ही यह काम करेगा आपको नया कोई रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है।
Jio 5G नेटवर्क का मुफ्त में इस्तेमाल करें: जानें सेटिंग्स और ऑफर डिटेल्स
अपने फोन में 5G नेटवर्क के साथ 5जी बेटा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को 5G Network के लिए Upgrade करना होगा और आपका फोन 5G Data का सपोर्ट करता है तो ही आप 5G Network का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप अपना फोन को चेक कर सकते हैं कि आपका फोन 5G को Support करता है या नहीं।
Jio 5G High-Speed Internet: मुफ्त में चलाने का तरीका और सेटिंग्स
अपने Mobile में 5G का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio Application Download करना है माय जियो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन में अपने जियो फोन से रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद माय जिओ ऐप को ओपन करें।
माय जियो एप्लीकेशन को जब आप ओपन करेंगे तो एप्लीकेशन में congratulation के साथ Jio 5G welcome offer का एक मैसेज मिलेगा इसके जस्ट नीचे Started का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Started के Option पर जब क्लिक करेंगे तो यहां कुछ चीजों की अपने आप जांच करेगा जैसे कि:
- Jio Welcome Offer
- Handset 5G compatibility
- Handset software version
- Handset 5G settings

अपने मोबाइल में 5G चलाने के लिए लेटेस्ट वर्जन के साथ फोन को अपडेट करें
Settings->About Device->Software Update
अपने मोबाइल में लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा:
latest version को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग में जा सेटिंग में जाने के बाद अब आउट डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा इसमें जाना है अब यहां पर सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा यहां पर देखे अगर सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपलब्ध है तो नवीनतम वर्जन वाला सॉफ्टवेयर को अपडेट करें क्योंकि 5G Network का इस्तेमाल करने के लिए लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना जरूरी है।
आपका मोबाइल 5G Network का सपोर्ट करता है या नहीं कैसे पता करें?
अपना डिवाइस 5जी नेटवर्क का सपोर्ट करता है या नहीं करता यह जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network के option में जाए उसके बाद SIM option पर क्लिक करें अभी आप पर Preferred Network Type का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि मोबाइल 5G का सपोर्ट करता है या नहीं करता है।
5G Network Enable करें
मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद वापस मोबाइल की सेटिंग में जाए उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाकर 5G नेटवर्क को एनेबल करें, जब आप 5G नेटवर्क को Enable करेंगे उसके बाद आपका 5G डाटा चालू हो जाएगा और आप 5G के साथ हाई स्पीड में नेट का उपयोग कर पाएंगे।
- Airtel ne 8 citys me launch ki 5G services
- Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale
- vi sim me net balance kaise check kare
Jio में किस रिचार्ज प्लान पर 5G unlimited मिलता है?
जब आप jio में रिचार्ज करें तो वहां पर देखें कि जिस प्लान पर “TRUE5G” लिखा हुआ है उसमें अनलिमिटेड 5G internet मिलता है।
जिओ में TRUE5G का मतलब क्या है?
जिन जियो रिचार्ज पैकेजों पर ‘TRUE 5G‘ लिखा होता है, उनमें आपको हर दिन 4G इंटरनेट के साथ-साथ 5G अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करने को मिलता है, वह भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के।
उदाहरण के लिए:
अगर आप ₹349 का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको प्रतिदिन 2GB 4G डेटा उपयोग करने को मिलता है और इसके साथ 5G अनलिमिटेड उपयोग करने को मिलता है।
नोटो: इन रिचार्ज प्लांस में कभी भी बदलाव हो सकते है, ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल एप्स या वेबसाइट पर जाकर चेक करें।
निष्कर्ष
Jio 5जी अपने फ़ोन में कैसे चलाएं free | hendset 5G settings | jio 5G free Welcome Offer, इस पोस्ट में मैंने 5G नेटवर्क की सेटिंग कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है और जिओ में, जिओ का 5G वेलकम ऑफर का पैक आप बिल्कुल फ्री में कैसे उपयोग कर सकते हैं इसके बारे में ऊपर पोस्ट में बताया है,
अगर आप भी अपने 5G मोबाइल में जिओ का फ्री नेट 5G डाटा पैकेज के साथ उपयोग करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। धन्यवाद:
Note: पहले Jio 5G Free Data Welcome Offer के तहत बिना किसी अतिरिक्त खर्च के हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता था। लेकिन अब यह ऑफर बदल गया है। अब ₹198, ₹349, और ₹399 से ऊपर के रिचार्ज प्लान्स पर ही Unlimited TRUE 5G डेटा का लाभ मिलता है।
Share & Help Your Best Friends 👇