jio sim me double recharge hone par kya kare? अगर आपकी जिओ सिम में भी डबल रिचार्ज हो गया है तो आप ये वाला तरीका अपना सकते हैं जिसके बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है।
कई बार ऐसा होता है कि हमें जिओ में रिचार्ज करते हैं और दो बार रिचार्ज हो जाता है ऐसे में क्या करें यह सवाल बहुत से लोगों का है की अगर jio में 2 बार रिचार्ज हो जाता है तो क्या करना चाहिए (jio sim me do bar recharge ho jaye to kya kare) क्या हमें दो बार इसका बेनिफिट मिलेगा या नहीं आज हम उसके बारे में बात करेंगे।
जिओ में गलती से दूसरी बार रिचार्ज हो गया है तो क्या हम उस Recharge किए हुए Amount को वापस ला सकते हैं, क्या जिओ कंपनी हमें रिचार्ज का पैसा वापस करेगी इस पोस्ट में हम इस टॉपिक पर बात करने वाला है
अगर आपकी जिओ सिम में भी डबल रिचार्ज हो गया है तो आप ये वाला तरीका अपना सकते हैं
अगर आप Jio sim में गलती से 2 बार रिचार्ज कर देते हैं तो company की पॉलिसी के अनुसार दूसरे Recharge का लाभ मौजूदा Plan की validity Expired हो जाने के बाद ही मिलता। लेकिन अगर आप दूसरे रिचार्ज को एक्टिवेट करना चाहते है तो नेट के लिए कर सकते है जब आपके मौजूदा प्लान का नेट ख़त्म हो जाता है तो, और डाटा का उपयोग कर सकते है।
अगर आप एक से अधिक रिचार्ज कर लेते हैं तो my recharge के ऑप्शन में जाकर all recharge की एक लिस्ट देखने को मिलती है और जब पहले वाला रिचार्ज समाप्त हो जाता है तो ऑटोमेटिक दूसरा recharge activate हो जाता है।
यानी कि जिओ सिम में अगर आप गलती से दो बार रिचार्ज कर देते हैं तो आपका वह रिचार्ज वेस्ट नहीं जाता है क्योंकि उसको आप मौजूदा प्लान के साथ भी एक्टिवेट कर सकते हैं या फिर मौजूदा प्लान है वो एक्सपायर हो जाता है तो फिर वो दूसरा वाला प्लान अपने आप एक्टिव हो जाता है।
jio में double recharge होने पर paisa refund हो सकता है क्या?
एक बार रिचार्ज सफल होने पर रिचार्ज को रद्द करना या उसका पैसा कंपनी रिफंड नहीं करती है हालांकि आपने बहुत ज्यादा अमाउंट में रिचार्ज कर दिया है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। रिचार्ज की हुई राशि को अन्य Jio नंबर पर transfer भी नहीं किया जा सकता है।
जब आपके पहले वाले रिचार्ज की validity समाप्त हो जाती है उसके बाद आपके दूसरे वाले रिचार्ज का लाभ आपको मिलना शुरू हो जाएगा।
2 bar recharge ho jaye to kya kare?
बहुत से लोग जाने अनजाने में एक ही नंबर पर डबल रिचार्ज कर देते हैं और उसके बाद उनकी चिंता यह रहती है कि अब दो बार रिचार्ज तो हो गया इसका क्या करें, यानी की जिओ में डबल रिचार्ज होने पर क्या करें तो आज की इस पोस्ट में, मैंने इसी के बारे में ही ऊपर बताया है कि आखिर गलती से दो बार रिचार्ज हो जाता है तो उसके बाद क्या करना चाहिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी भी चिंता दूर हो सकती है। क्योंकि रिचार्ज आपका वेस्ट नहीं जाता है आप अगली बार इसका उपयोग कर सकते हैं।
Read more article
- Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
- Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale
- vi sim me net balance kaise check kare
- आपके मोबाइल में 5G Net चलेगा कि नहीं कैसे पता करें
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी