कुछ लोग कह रहे हैं कि jio recharge 799 वाला पैक अब वेबसाइट से और माइजियो ऐप से हटा दिया क्या है, लेकिन वास्तव में यह हटा नहीं है अभी भी माइजियो ऐप में और वेबसाइट पर रिचार्ज उपलब्ध है। और आप सीधे माय जिओ एप और साइट से रिचार्ज कर सकते हैं upi से। चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि कैसे पता करें और कैसे रिचार्ज करें 799 का। jio me number kaise nikale

जिओ का जो ₹799 का रिचार्ज प्लान है इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है, अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन के हिसाब से और 1.5 GB डाटा रोज उपयोग करने को मिलता है। वही 50 जीबी फ्री जिओ क्लाउड स्टोरेज और 3 महीना के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
माई जिओ ऐप में ₹ 799 का रिचार्ज कैसे खोजें
1. सबसे पहले आपको माय जिओ एप्लीकेशन में जाना है। माइजियो ऐप में जाने के बाद नीचे की ओर आपको रिचार्ज वाला सेक्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
2. रिचार्ज वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके यहां पर जो रिचार्ज की लिस्ट है उनमें यह 799 वाला रिचार्ज नहीं दिखाई देगा लेकिन अब आपको क्या करना है वो देखें,
अब टॉप में सर्च बर है इस सर्च बार में टाइप करना है “799”
3. जब आप सर्च 🔎 बार में 799 टाइप करेंगे तो रिजल्ट में फर्स्ट नंबर पर जिओ का 799 का रिचार्ज आपको दिखाई देगा। जैसे कि आप यहां निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अब इस रिचार्ज के ऑप्शन में आपको साइट में Buy का बटन दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करके आप 799 का का रिचार्ज आराम से कर सकते हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि अभी जिओ ने 799 वाला रिचार्ज हटा दिया लेकिन अभी भी मौजूद है, जैसे कि मैने आपको प्रूफ के साथ भी दिखा दिया है। आप इसको सर्च बार में लिखकर देख सकते हैं और अभी भी अवेलेबल है।
jio recharge 799 का कैसे करें
जिओ माय ऐप से जब आप 799 वाला रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करके रिचार्ज के अगले पेज में जाएंगे, तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा और यहां पर लिखा हुआ दिखाई देता है कि,
Upgrade to 899, और इसके ठीक नीचे लिखा हुआ है Not Now? Continue with 799 पर क्लिक करें

तो अब आपको कंटिन्यू विद 799 वाले बटन पर क्लिक करना है और आप 799 का रिचार्ज कर सकते हैं।
jio.com se 799 ka Recharge recharge Karen
Jio.com वेबसाइट पर जाए उसके बाद साइड बार में मेनू का ऑप्शन है वहां पर रिचार्ज का Section पर क्लिक करें।
अब रिचार्ज के ऑप्पशन र क्लिक करने के बाद ऊपर में सर्च बार में 799 लिखकर सर्च करें।

अब जस्ट नीचे रिजल्ट में आपको यह रिचार्ज पैक दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप सीधा रिचार्ज कर सकते हैं यूपीआई मेथड से।

प्रूफ के तौर पर आप ऊपर वाले स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने जियो सिम की रिचार्ज और वैलिडिटी कैसे देखे जाने पूरा तरीका
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯