अगर आप wifi ka password पता करना चाहते है तो इसके लिए यहां पर में जो आसान steps बता रहा हूं इसका पालन करें और अपने wifi ke password का पता करें।
अगर आप भी अपने वाई-फाई का पासवर्ड देखना चाहते हैं लेकिन यह पता नहीं है कि पासवर्ड को देखते कैसे हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ेंगे 100% आपकी समस्या का समाधान में इस पोस्ट में बताऊंगा।
- mobile wifi hotspot se laptop wifi connect कैसे करें
- Internet Data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?
- Bina password ke facebook kaise khole
Wi-Fi Hotspot का Password पता करने का तरीका
अपने वाई-फाई का पासवर्ड देखने के लिए आपको इस सेटिंग में जाना होगा जिस सेटिंग के बारे में मैं यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं।
सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद connection & sharing के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
connection & sharing के option पर क्लिक करने के बाद personal hotspot के option click करना है, personal hotspot को mobile tethering Hotspot भी बोला जाता है।
पर्सनल हॉटस्पॉट पर क्लिक करने पर आपके सामने वह सभी ऑप्शन दिखेंगे जो एक फोन से दुसरे Device जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर या अन्य मोबाइल के साथ इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए टूल्स अवेलेबल होता है वो सभी इस ऑप्शन में दिखेगा।
personal hotspot में अपको एक hotspot Settings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
जब आप hotspot Settings पर क्लिक करेंगे तो आपको पहले option में Hotspot Name नाम दिखेगा जो By default device का नाम होता है।
इसके निचे दूसरे option आपको अपने Wifi ka Password show होगा, अगर wifi पासवर्ड Hidden हैं तो Eye ?️ के icon पर टैप करें password दिखने लगेगा।
इस आसन तरीके से आप अपने WIFI password को देख सकते हैं।
conclusion
अगर वाई-फाई का पासवर्ड जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल आसान तरीका है, इन तरीकों को अपनाकर आप अपने वाई-फाई के पासवर्ड पता कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद दोस्तों
Share & Help Your Friends 👇