Kisi bhi photo par apna photo kaise lagaye? दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मैं आपको अपने इमेज के ऊपर कोई भी दूसरी इमेज कैसे लगाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं जिससे कि आप भी आसानी से अपने फोटो पर दूसरी फोटो को लगा सकते हैं सकेंगे।
आज के टाइम में किसी भी फोटो को एडिट करना बिल्कुल आसान हो चुका है, क्योंकि डिजिटल के जमाने में बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है जहां पर आप अपने इमेज को एडिट कर सकता है और उसमें कोई भी बदलाव करके इमेज को बहुत अच्छा बना सकते हैं।
आज की ये पोस्ट आपको यह सिखाएगी कि अपने इमेज को एडिट करके इस पर किसी भी दूसरा इमेज लगाना है तो कैसे लगाते हैं।
अपने फोटो पर दूसरा फोटो लगाना
दोस्तों अपनी फोटो पर किसी दूसरी फोटो लगाना यह एक ऐसी एडिटिंग टेक्निक है जिसके जरिए आप अपने कोई भी इमेज को एडिट करके उसके ऊपर किसी का भी इमेज लगा सकते हैं या फिर आप अपना इमेज के साथ कोई दूसरा इमेज जोड़ना चाहते हैं तो भी आप एडिटिंग की मदद से जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको नॉर्मल एडिटिंग की जरूरत होती है एडवांस लेवल की एडिटिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
Kisi bhi photo par apna photo kaise lagaye?
तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि अपने फोटो पर किसी दूसरी फोटो को कैसे लगाते हैं, इसको आसान चरणों में समझते हैं।
दोस्तों, वैसे तो बहुत सारे फोटो एडिटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने फोटो पर दूसरा फोटो लगा सकते हैं लेकिन मैं यहां पर PixelLb नाम का फोटो एडिटर एप है इसकी मदद से अपने फोटो पर फोटो कैसे लगाते हैं इसके बारे में बताऊंगा।
सबसे पहले PixelLb फोटो एटिटर को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो।
उसके बाद इस इटोटर एप्लीकेशन को खोलें।
एप्लीकेशन को खोलने के बाद वह इमेज इस फोटो एडिट एप्लीकेशन अपलोड करें जिसके ऊपर आप अपना दूसरा इमेज लगाना चाहते हैं।
फोटो अपलोड करने के लिए import image नाम का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें और अपने फोन की गैलरी में से वह इमेज इंपोर्ट करें जिस पर आपको इमेज लगाना है।
इमेज को इंपोर्ट करने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन है इसके जरिए आप अपनी इमेज को एडजस्ट कर सकते हैं, जैसे की बैकग्राउंड कलर, इमेज की साइज और ब्राइटनेस इन सबको एडजस्ट कर सकते हैं।
अब अपनी दूसरी इमेज अपलोड करने के लिए वापस इंपोर्ट इमेज नाम का ऑप्शन है इसके ऊपर क्लिक करें और वह इमेज इंपोर्ट करें जो आप इस इमेज के ऊपर लगाना चाहते हैं।
जब आप सेकंड वाली इमेज अपलोड करोगे तो अब यह आपकी पहले वाली इमेज के ऊपर लग जाएगी, इसको एडजस्ट करने के लिए यहां पर बहुत सारे टूल्स है जिसके जरिए इमेज को क्रॉप, स्क्रीन किं साइज को फिक्स करना वगैरा।
अब इस इमेज को डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर “save as image to gallery” का आइकॉन है इस पर क्लिक करके अगले ऑप्शन में इमेज की क्वालिटी को सिलेक्ट करने के बाद सीधे इसको फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?
- image ko kam mb me kaise kare?
- instagram pe photo edit kaise kare?
- Video Editing के लिए Kinemaster में 20 Powerful features
Kisi bhi photo par apna photo kaise lagaye online
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन फोटो एटीडोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने फोटो पर दूसरा फोटो लगाना चाहते हैं तो भी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है फोटो एडिटर की जिसके माध्यम से आप अपने फोटो पर दूसरा फोटो लगा सकते हैं।
तो यहां पर मैं आपको canva photo Editor वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपने फोटो पर दुसरा फोटो कैसे लगाते हैं इसका तरीका बताऊंगा।
तो सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप से ब्राउज़र में जाना है और Canva photo Editor लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद कैनवा की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद इसको यूज करने के लिए पहले आपके अकाउंट बनाना पड़ेगा।
साइन इन करने के बाद नीचे + प्लस का आइकन दिया है उस पर क्लिक करके अपनी इमेज की सही साइज छूने की इमेज की क्या साइज रखना चाहते हैं।
उसके बाद यहां पर आपको जो इमेज अपलोड करना है उसको नीचे अपलोड का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके फाइल में से इमेज को अपलोड करना है।
एक बार पहले वाला इमेज अपलोड हो जाए उसके बाद आप इसी के ऊपर दूसरा इमेज लगाना चाहते हैं उस इमेज को फिर अपलोड करके इसमें लगा सकते हैं। उसके बाद ऊपर डाउनलोड का बटन दिया हुआ इस पर क्लिक करके इमेज फॉर्मेट को सेलेक्ट करने के बाद इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरीके से आप ऑनलाइन कैनवा फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी अपने फोटो के ऊपर दूसरा फोटो लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- beautiful image कहां से डाउनलोड करें
- 100% copyright free image कहां से लाए वेबसाइट के लिए: सर्वश्रेष्ठ स्रोत
- ai wings chair with name photo editing कैसे बनाए?
FAQs:
किसी भी फोटो में अपना चेहरा कैसे लगाएं?
गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे फोटो मेकर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो में अपना खुद का चेहरा लगा सकते हैं।
किसी भी फोटो को एडिट कैसे करें?
आज के टाइम में फोटो को एडिट करने वाले इतने सारे एप्लीकेशन है गूगल प्ले स्टोर पर और ऑनलाइन फोटो एडिटर की वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप किसी भी इमेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
मैं दूसरी पिक्चर पर पिक्चर कैसे लगा सकता हूं?
अगर आप अपनी एक पिक्चर के ऊपर दूसरी पिक्चर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए पिक्सलैब, कनवा एडिटर के अलावा पिक्सर्ट और बहुत सारे फोटो एडिटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप एक पिक्चर के ऊपर दूसरी पिक्चर लगा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इसी तरह की इनफार्मेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं साथ में गूगल न्यूज़ को भी फॉलो जरूर करें धन्यवाद।
Share & Help Your Friends 👇