माई बहिन मान योजना बिहार क्या हैं? | Mai bahan yojana bihar online apply

Published: 07/11/2025 | Last updated: 07/November/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Mai behan maan yojana bihar online registration: माई-बहिन मान योजना बिहार में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की एक प्रस्तावित योजना है जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। जानिए इस योजना के लाभ, पात्रता, दस्तावेज़, (Mai behan maan yojana form) और ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

बिहार की राजनीति में इन दिनों एक योजना काफी चर्चा में है जिसका नाम है (Mai bahan Yojana) “माई-बहिन मान योजना”। इस योजना की घोषणा तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी संबोधन के दौरान की है।

माई-बहिन मान योजना बिहार क्या हैं? | Mai bahan yojana bihar online apply

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर, स्वस्थ और सुरक्षित बनाना है।

माई बहिन मान योजना क्या है?

यदि बिहार में तेजस्वी यादव और गठबंधन की सरकार बनती है, तो इस योजना के अनुसार बिहार की लाखों महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा, कि बिहार में हमारी गठबंधन वाली सरकार बनने के बाद “mai bahan maan yojana” के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 रुपए सीधे उनके अकाउंट में भेजेंगे और साल का ₹30000 और 5 साल का डेढ़ लाख रुपया उनको खाते में देने की योजना है।

Mai behan maan yojana bihar in Table:

योजना का नाममाई-बहिन मान योजना
घोषणा की तिथिफरवरी 2025 (चुनाव घोषणा पत्र के दौरान)
घोषित द्वारातेजस्वी यादव एवं गठबंधन दल
योजना का उद्देश्यबिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
मासिक सहायता राशि₹2500 प्रति माह
लाभार्थीबिहार की पात्र महिलाएँ
भुगतान का तरीकाDBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से बैंक खाते में
आधिकारिक वेबसाइटसरकार बनने के बाद जारी होगी
ऑनलाइन आवेदन स्थितिअभी शुरू नहीं हुआ, घोषणा स्तर पर है

योजना का उद्देश्य

  • महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना
  • महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार
  • समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना
  • गरीब और निम्न वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना

इसको भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi 20वीं किस्त का स्टेटस मोबाइल नंबर या आधार नंबर से ऐसे चेक करें

तेजस्वी यादव का आधिकारिक बयान

हमारी सरकार बनने पर हम “माई-बहिन मान योजना” के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे तथा बिहार की हर माता हर बहन को स्वावलंबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न और स्वस्थ बनाने का कार्य करेंगे।
यह कार्यक्रम गरीबी कम करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं सामाजिक और आर्थिक क्षमता में निवेश करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

maee bahin maan yojana tejashwi yadav ghoshna schraiainshot
Mother-sister respect scheme announced by Tejashwi Yadav screenshot: Photo Facebook Post

माई-बहिन मान योजना (Benefits)

  • मासिक आर्थिक सहायता हर पात्र महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह
  • बैंक खाते में सीधा भुगतान DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से
  • महिलाओं की आर्थिक मजबूती आत्मनिर्भरता को बढ़ावा
  • गरीबी घटाने में मदद कमजोर वर्ग की सहायता

इसको भी पढ़ें: Raj CM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online – सिर्फ आधार नंबर से देखें लाभार्थी लिस्ट

कौन लाभ उठा सकेगा? (Eligibility)

  • बिहार की निवासी महिलाएँ
  • गरीब / निम्न आर्थिक वर्ग की महिलाएँ
  • विधवा, परित्यक्ता, बेरोजगार महिलाएँ (संभावना)
  • जिनके पास बैंक खाता और आधार लिंक हो

नोट: अंतिम पात्रता सरकार बनने के बाद आधिकारिक दिशा-निर्देश में जारी होगी।

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

अनुमानित दस्तावेजों का नाम:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड / आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अभी यह पका कंफर्म नहीं है कि, इसमें कौन-कौन से दस्तावेज की रिक्वायरमेंट होगी, यह एक अनुमानित दस्तावेजों की लिस्ट है।

माई-बहिन मान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा?

माई बहिन मान योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह योजना महिलाओं को सामाजिक तौर पर मजबूत करेगी, महिलाएं आर्थिक और सामाजिक निर्णयों को लेने के लिए भी आत्मनिर्भर बनेगी।

योजना के तहत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे।

  • लेकिन ध्यान दें:
  • यह योजना फिलहाल घोषणा पत्र में शामिल है।
  • अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है।
  • सरकार बनने के बाद ही आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन प्रक्रिया जारी की जाएगी।

FAQs: mai bahan yojana bihar form kaise bhare?

Q1. क्या इस योजना का फॉर्म भरना शुरू हो गया है?

अभी नहीं, यह केवल घोषणा है।

Q2. क्या हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे?

हाँ, पात्र महिलाओं को मिलने की घोषणा है।

Q3. ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सरकार बनने के बाद प्रक्रिया जारी की जाएगी।

Q4. क्या यह योजना 2025 से लागू होगी?

यह सरकार बनने पर निर्भर करेगा।

तो दोस्तों, इस Mai bahan maan yojana – tejasvi Yadav ki ghoshna के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं और इस पोस्ट को शेयर करें। धन्यवाद 🙏

इसको भी पढ़ें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में कैसे करें आवेदन? जानें पूरा तरीका

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment