दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि meesho me account kaise banaye? अगर आपकी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए eCommerce meesho website पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो यहां पर मैं इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाला हूं ताकि आप भी कुछ ही मिनटों में meesho पर अकाउंट बना सकते हैं।
Meesho एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट है जिस पर से आप कोई भी प्रोडक्ट को खरीदना हो तो घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको मीशों में अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने के बाद ही आप मीशो वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट को खरीद कर होम डिलीवरी के लिए मंगवा सकते हैं।
आज मैं इस पोस्ट में मीशो वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसका सबसे सरल तरीका बताऊंगा।
मीशो एप्लीकेशन क्या है?
मीशो एक भारतीय एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां से आप घर बैठे प्रोडक्ट का मंगवा सकते हैं और अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है तो मीशो प्लेटफार्म के माध्यम से उसको sell भी कर सकते हैं। मीशो आपको पैसे कमाने का भी जरिया प्रदान करता है जिससे आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। मीशो से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? पढ़े इस पोस्ट को।
meesho me account kaise banaye? आसान तरीका हिंदी में
तो चलिए दोस्तों आज हम Meesho account open करने के बारे में जानते हैं कि मीशो एप पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है? Meesho par bank account kaise Banaye step bye step Hindi me चलिए शुरू करते हैं।
Meesho Account Kaise Banaye: Step-by-Step Guide
मीशो में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद मीशो का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। क्योंकि एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट बनाना आसान है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और इस meesho का एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसको खोलें।
एप्लीकेशन खोलने के बाद सबसे पहले आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा तो आप मीशो को किस भाषा में उपयोग करना चाहते हैं वह भाषा को सेलेक्ट करें, जैसे की हिंदी इंग्लिश या बहुत सारी अन्य भाषाएं है जिसको आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
भाषा सिलेक्ट करने के बाद आप सीधे इस ऐप में प्रवेश कर जाएंगे उसके बाद लेफ्ट साइड में नीचे Account का ऑप्शन मिलता है इस अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें सबसे ऊपर पिंक कलर का एक बटन दिखेगा जिसमें लिखा हुआ है SignUp तो इस साइन अप बटन पर क्लिक करना है।
जब आप SignUp पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा, अब meesho में अकाउंट बनाने के लिए कौन सा मोबाइल नंबर उपयोग करना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर डालने के बाद जब आप continue पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp code का SMS आएगा वो ओटीपी कोड आमतौर पर ऑटोमेटिक डिटेक्ट होकर filled हो जाता है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक ओटीपी कोड fill नहीं हो पता है तो आप मैन्युअल तरीके से मोबाइल के मैसेज बॉक्स में देखकर ओटीपी कोड को यहां पर दर्ज करें और फिर कंटिन्यू करें।
इस तरीके से आपका मोबाइल नंबर मीशो में वेरीफाई हो जाता है और आपका अकाउंट बन जाता है, लेकिन अभी आपका अकाउंट पूरी तरह से नहीं बना है इसमें आपको अपनी दूसरी डिटेल्स भरनी है जैसे कि आपका नाम, आपका प्रोफाइल पिक्चर, आपका एड्रेस, यह सब आपको भरना होगा मैनुअल तरीके से, उसके बाद आप मीशो पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
Meehop में Primary Address कैसे भरे?
मीशो में प्राइमरी एड्रेस भरने के लिए अपनी profile picture पर क्लिक करें,
profile picture: उसके बाद ऐड पिक्चर के ऑप्शन में आप अपना फोटो लगा सकते हैं।
Full name: फुल नेम में आपको अपना नाम लिखना है।
फोन नंबर आपने पहले से ऐड कर दिया है।
Email id: इस ऑप्शन में आपको अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करनी है।
Gender: इस जेंडर वाले ऑप्शन में आप Male है या female वह सेलेक्ट करना है।
Language: किस भाषा वाले ऑप्शन में अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है आप कौन सी लैंग्वेज यूज़ करते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करें।
Occupation: इस ऑक्यूपेशन में आपका क्या पेशा है वह सेलेक्ट करना है, जैसे कि आप एक House wife है या businessman है या स्टूडेंट, टीचर है वह आपको सेलेक्ट करना है।
My businessman name: इस माय बिजनेस नाम वाले ऑप्शन में अगर आपका कोई व्यवसाय है तो आप उसका नाम लिख सकते हैं।
Pin Code: इस पिन कोड वाले ऑप्शन में आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना है जहां पर आप रहते हैं। क्योंकि इसी पिन कोड पर आपका प्रोडक्ट आता है जो आप मीशो से ऑनलाइन मंगवाएंगे। तो आप अपने नजदीकी एरिया का जो पिन कोड लगता है उसकोदर्ज करें।
City: इस सिटी वाले ऑप्शन में आपको अपनी सिटी सेलेक्ट करनी है कि आप किस सिटी में रहते हैं।
State: इस स्टेट वाले ऑप्शन में आपको अपना स्टेट चुना है, की आप किस राज्य में रहते हैं उस राज्य को सेलेक्ट करें।
ये सारी इनफार्मेशन को सही-सही भरने के बाद नीचे Save का बटन दिए है उस save के बटन पर क्लिक करके जानकारी को अपडेट करें।
इस तरीके से आप मीशो पर प्राइमरीइ नफॉरमेशन को फील कर सकते हैं।
Meesho पर Other info में क्या लिखें?
मीशो पर प्राइमरीइ नफॉरमेशन और other information दोनों का ऑप्शन होता है जिसमें प्राइमरी इनफॉरमेशन जो खास होती है जो आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाने के जरुरी होती है।
लेकिन आदर इनफॉरमेशन का भी यहां पर ऑप्शन है, इसमें आप डेट ऑफ बर्थ को लिख सकते हैं, मैटेरियल स्टेटस में आप अपने शादीशुदा जीवन के बारे में लिख सकते हैं कि आप शादीशुदा है या नहीं। number of kinds में आप अपने बच्चों के बारे में लिख सकते हैं की कितने बच्चे हैं।
उसके बाद आपको एजुकेशन का ऑप्शन मिलता है उसमें आप अपनी एजुकेशन के बारे में लिख सकते हैं कि आपने कहां तक पढ़ाई की है। मंथली इनकम का भी ऑप्शन मिलता है इसमें आप की पर मंथ कितनी आय होती है उसके बारे में भी आप लिख सकते हैं। यह आपके ऊपर है कि आप इन सभी इनफॉरमेशन को लिखना चाहते हैं या नहीं लेकिन इतनी इंपोर्टेंट नहीं है। लेकिन अगर आप मीशो पर बिजनेस अकाउंट बना रहे हैं तो आपके लिए सारी इनफार्मेशन इंपॉर्टेंट है।
तो इस तरह से दोस्तों आप मीशो पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बनाने के बाद वह सारी इनफार्मेशन भर सकते हैं इसके बारे में मैंने ऊपर बताया है।
Meesho में Paymant method कैसे add करें?
मीशो में अगर आप पेमेंट मेथड ऐड करना चाहते हैं तो माय पेमेंट्स का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको बैंक इन यूपीआई डिटेल्स वाले ऑप्शन में जाना है उसके बाद बैंक डिटेल्स में आपको अपनी बैंक की डिटेल्स पढ़नी है और अगर आप यूपीआई ऐड्रेसजोड़ना चाहते हैं तो यूपीआई डिटेल्स के सामने एड्स का ऑप्शन है इस पर ओके करेंउसके बाद आपकोयूपीआईऔर पेमेंट की डिटेल्स आप जोड़ सकते हैं
meesho पर delivery address कैसे ऐड करे?
मीशो पर डिलीवरीए ड्रेस को ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho Home पर जाना है उसके बाद कोई एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है, उसके बाद उस प्रोडक्ट के नीचे Buy Now का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपके सामने delivery address add करने का ऑप्शन देखेगा, इसके ऊपर क्लिक करें।
Add address के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन मिलेगा allow location access इसमें आपके मोबाइल का लोकेशन एक्सेस करने का Allow मांग रहा है इसको Allow करने से आपके मोबाइल से ऑटोमेटिक आपका एड्रेस एक्सेस कर लेगा, इसके बाद आपको अलग से डिलीवरी के लिए एड्रेस भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर अपने फ़ोन location का access देना चाहते हैं तो aloow कर सकते है, नहीं तो इसको कट कर सकते हैं उसके बाद आपके सामने डिलीवरी एड्रेस का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा उसको मैनुअल तरीके से भर सकते है, उसके बाद से Save Address and Continue बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका मीशो में डिलीवरी एड्रेस सेव हो जाएगा।
इस तरीके से दोस्तों आप मीशो पर अपना डिलीवरी एड्रेस भर सकते हैं।
FAQs :
क्या मैं मीशो पर डिलीवरी एड्रेस बदल सकता हूं?
अगर आप मीशो से किसी दूसरे एड्रेस पर प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं तो आप एड्रेस को चेंज कर सकते हैं और जिस स्थान पर मीशो का प्रोडक्ट की डिलीवरी लेना चाहते हैं उस स्थान का एड्रेस भर सकते हैं।
क्या मीशो गांव में डिलीवरी करती है?
मीशो में आप जब प्रोडक्ट मंगवाते हैं उसे टाइम पर जो आप एड्रेस डालते हैं उसे एड्रेस पर अगर होम डिलीवरी करने का वादा किया हुआ है तो होम डिलीवरी करनी पड़ती है। लेकिन यह आपके डिलीवरी मे थड को सिलेक्ट करने पर ध्यान देना चाहिए या फिर आप सीधे कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं कि वह आपके गांव में डिलीवरी करेगा या नहीं।
मीशो किस देश में है?
मीशो एक भारत देश की ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका हेड ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि मीशो पर अकाउंट कैसे बनाते हैं “meesho me account kaise banaye” अगर आप मीशो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर या मीशो एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। उम्मीद करता हूं दोस्तों ये पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी।
इस पोस्ट में हमने बताया की मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं। इसके अलावा मीशो पर अकाउंट बनाने के बाद एड्रेस को कैसे भरे, मीशो पर पेमेंट मेथड कैसे ऐड करें और डिलीवरी एड्रेस कैसे भारी इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है।
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें और अगर आप इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन सीधे अपने व्हाट्सएप पर या टेलीग्राम पर पढ़ना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम में भी जरूर जोइन करें, इसके अलावा आप हमें फेसबुक और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
More Related Post:
- google adsense me account kaise banaye?
- How to create WhatsApp Business Account In Hindi?
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी