आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है? इन 6 तरीकों से पता करें

Published: 05/12/2023 | Last updated: 28/September/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है? क्या आपको भी नहीं पता है की आपके janam din में कितना दिन बाकी है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि mere janam din mein kitne din baki Hai? आखिर कैसे पता करें कि मेरा जन्मदिन में कितने दिन बच्चे हैं और मैं अपना जन्मदिन को कब मनाऊंगा आपको अपना जन्मदिन मनाने के लिए सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपको अपना जन्मदिन किस तारीख को पड़ता है।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

बहुत से लोगों को अपना जन्मदिन मालूम नहीं होता है, उनको नहीं पता होता है कि उनका जन्मदिन कब है, यानी उनका जन्म कब हुआ था, जन्मदिन जानने के लिए आपको आपकी जन्म तारीख पता होनी चाहिए, कि किस तारीख को आपका जन्म हुआ था तभी आप जान पाएंगे कि “मेरा जन्मदिन कब है” इस पोस्ट में हम आज इसके बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले हैं।

अगर आपको भी पता नहीं है कि जब आपका जन्मदिन किस तारीख को पड़ता है? तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए, इस पोस्ट में मैं कुछ ऐसी बातें और ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसके जरिए आप यह पता कर पाएंगे कि आपका जन्म तारीख दिन किस तारीख को पड़ता है, How many days are left until my birthday? अगर आपको पहले से ही पता हो dob का तो Janamdin ki जन्मदिन की तैयारी कर सकते हैं।

आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है? इन 6 तरीकों से पता करें

आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है? इन 6 तरीकों से पता करें

मेरा सही-सही जन्मदिन कब है इसके बारे में अगर आपको पता पहले से होगा तो ही आप janamdin ki hardik shubhkamnaye कि Wishes बटोर पाएंगे दूसरों को बताकर तब कोई आपको Janamdin ki Badhai दे पाएंगे इसके लिए आपको अपना जन्मदिन पता होना चाहिए।

वैसे तो दोस्तों अपना जन्मदिन जानने का बहुत सा तरीका है। लेकिन अपने जन्मदिन की सही-सही तारीख कौन सी है? यह जानने के लिए आपको अपना वैलिड डॉक्यूमेंट होता है वह Government या Hospital या school द्वारा दिया जाता है, उसमें ही आपकी जन्म तारीख सही होती है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

Hospital द्वारा दिया गया DOB certificate से janmdin पता करें

अगर आपका जन्म किसी अस्पताल में हुआ है तो आपको अस्पताल द्वारा एक जन्म तारीख का यानी की date of birth Certificate दिया जाता है कि आपका जन्म कितने बजे और कितने तारीख को कितने बजे हुआ था उसमें आप आसानी से यह देख सकते हैं कि आपका जन्मदिन कब है।

School की TC में janmdin की तारीख देखें

जब आप स्कूल में पढ़ाई के लिए अपना नाम लिखवाते हैं उस टाइम पर आपका नाम के साथ-साथ आपकी जन्म तारीख भी लिखी जाती है कि आपका जन्म कब हुआ था, अगर आप स्कूल गए हैं कभी तो अपनी स्कूल से School TC यानी की School transfer certificate में देखकर यह पता कर सकते हैं कि आपका जन्म कब हुआ था और आपके जन्मदिन में कितना दिन और इससे आप यह पता कर पाएंगे कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है। 

Government Documents से जन्मदिन का पता करें

दोस्तों गवर्नमेंट द्वारा जारी किया गया डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इस तरह के अन्य जो गवर्नमेंट द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट उसमें भी आपको अपनी जन्म तारीख मिल जाती है। यानी कि आप गवर्नमेंट द्वारा issued किए गए डॉक्यूमेंट से यह पता कर सकते हैं कि आपका जन्मदिन कब है? क्योंकि उन सभी डॉक्यूमेंट में आपके जन्म की तारीख लिखी हुई होती है।

PAN card से जन्मदिन का पता करें

Dob me kitne din hai aadhaar update

अगर आपके पास aadhaar card है तो आप आधार कार्ड में देखकर पता कर सकते हैं कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है क्योंकि आधार कार्ड में जन्म दिन महीना और साल लिखे हुए होते हैं। E Aadhaar Card Download Kaise Kare?

Dob me kitne din hai aadhaar update

Google Calendar से जन्मदिन कैसे पता करे

गूगल कैलेंडर से भी आप अपनी जन्म दिन का पता कर सकते हैं। गूगल कैलेंडर के माध्यम से जन्म दिन का पता करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल कैलेंडर होना चाहिए।

गूगल कैलेंडर आपको Automatic आपके Janamdin तारीख के दिन हैप्पी बर्थडे का नोटिफिकेशन आपको दे देता है। गूगल कैलेंडर आपकी हर साल जन्म तारीख के दिन रिमाइंडर करवाता है कि आज आपका जन्मदिन है, लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि “गूगल कैलेंडर” आपका जन्मदिन वहां से पता कर पता है जब आप Gmail account बनाते time Date Of Birth डालते हैं।

जीमेल अकाउंट में आप जो डेट ऑफ बर्थ दर्ज करते हैं। वही डेट ऑफ बर्थ आपको गूगल कैलेंडर रिमाइंडर करवाता है। अगर जीमेल एकाउंट में Dob सही है तो आपके काम का है वर्ना आपने सही डेट ऑफ बर्थ नहीं डाली है तो वह आपको गलत जन्मदिन बताएगा।

Date Of Birth Calculator से पता करें 

अपनी जन्म तारीख दर्ज करें

  1. DD: में जन्म की तारिख लिखें ✅
  2. MM: में महिना लिखें ✅
  3. YY: में साल लिखें ✅

अब calculate Days button पर Ok करें

डेट ऑफ बर्थ कैलकुलेटर के जरिए आप अपना जन्मदिन में कितने दिन बाकी है उसका बिलकुल आसानी से पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहां नीचे डेट ऑफ बर्थ कैलकुलेटर दिया गया है इसमें अपना दिन जन्म तारीख, महीना, और साल, दर्ज करें उसके बाद Calculate Days के बटन पर ok करें

अब नीचे आपके जन्मदिन में कितने दिन बचे हैं उसकी सभी डिटेल मिल जाएगी, यहां पर आप यह देख पाएंगे कि आपका जन्मदिन में कितना दिन बाकी है।

यहां पर बताए गए इन 6 तरीकों में से कोई भी तरीका use करके आप “मेरा जन्मदिन कब है” और अपने जन्मदिन में कितने दिन बाकी है इसके बारे में पता कर सकते हैं।

FAQs:

गूगल से बर्थडे कैसे पता करें?

गूगल से बर्थ डेट पता करने के लिए आप Google Assistant का उपयोग कर सकते हैं, फोन को मुंह के पास रखकर  Hi Google mere janam din kab hai? बताओ, अगर आपने Assistant की सेटिंग में जन्म की तारीख जोड़ी है, तो Google Assistant setting में देखकर यह बता सकता है कि आपका जन्मदिन कब है।

छोटे बच्चों का बर्थडे कैसे पता करे?

छोटे बच्चों का बर्थ डेट जानने के लिए जहां पर बच्चा जन्म लेता है वहां उसके डेट ऑफ बर्थ का सर्टिफिकेट बनाया जाता है आप वहां से पता कर सकते हैं। जैसे की हॉस्पिटल। Hospital में baby born time table slip मिलता है डिलीवरी केस फाइल के साथ उसमें छोटे बच्चों का बर्थडे देख सकते हैं।

मैं गूगल पर अपनी जन्मतिथि कैसे ढूंढे?

सबसे पहले my account में जाना है उसके बाद Personal information के option में जाना है personal info में नीचे Basic info में Birthday Option में आप अपनी जन्म तिथि देख सकते हैं।

मेरा जन्म कब हुआ कैसे पता करें?

आपका जन्म कब हुआ था यह जानने का वैलिड 2 ही तरीका है, एक अस्पताल द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र और दूसरा अगर आपके पैरेंट्स ने आपके जन्म के मौके पर टाइम टेबल लिखकर रखा है तो वहां से पता कर सकते हैं।

गूगल का जन्मदिन कब है?

यहां पर Birthday Calculator दिया है इसमें गूगल के स्थापना दिवस की तारख लिखें उसके बाद Calculate बटन दबाए, अब गूगल का जन्मदिन कब है वो आप देख सकते है।

kisi ka janamdin ho to kya bolna chahiye?

किसी के जन्मदिन पर आप इस तरह संदेश लिखकर भेजें:
🎂 जन्मदिन मुबारक हो, [नाम] Happy Birthday, [Name].
——————————–
हैप्पी बर्थडे! तुम्हारा दिन शानदार हो। Happy Birthday! Have an amazing day.
——————————-
🎂 तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 1000, जन्मदिन की बधाई हो 🙏 – Wishing you a wonderful birthday!

kisi ka janmdin kaise nikale?

अगर उस व्यक्ति की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर है जैसे की फेसबुक, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया पर तो आप वहां से भी जन्मदिन की तारीख ढूंढ के निकल सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की “मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है?” mere janam din mein kitne din baki Hai? इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप अपने जन्मदिन में कितने दिन बाकी है यह कैसे पता करें।

इसके लिए हमने इस पोस्ट में पांच अलग-अलग तरीके बताए गए हैं इन तरीका में से आप किसी भी तारिक का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन शेष बचे हैं।

इस पोस्ट में हमने यहां पर एक आगे Date of birth calculator भी दिया है इस जन्मतिथि कैलकुलेटर की मदद से आप यह बिल्कुल सटीक जान सकते हैं कि आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है और उसी हिसाब से आप अपने अगले डेट ऑफ बर्थ मनाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें, इसी तरह की टेक्निकल इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद!

इसको भी पढ़ें: किसी के भी जन्मदिन को याद रखने की शानदार ट्रिक जानें सरल हिंदी में।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment