Mobile की Screen कंप्यूटर Windows की तरह कैसे बनाएं?

Published: 22/12/2023 | Last updated: 15/February/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे उपयोग करें? नमस्कार दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर डेस्कटॉप की तरह use करना चाहते हैं “turn phone to computer” तो इस पोस्ट पर मैं आपको इसका तरीका बताऊंगा कि कैसे अपने मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप चाहते हैं कि अपके पास मोबाइल फोन है उसकी स्क्रीन पूरी तरह जैसे आप लैपटॉप कंप्यूटर में देखते हैं इस तरह दिखे तो इस पोस्ट में इसका पूरा तरीका बताऊंगा जिससे आपके मोबाइल की स्क्रीन पूरी तरह से एक Computer Windows की तरह दिखेगी। जिस तरह से आपका कंप्यूटर का विंडो दिखता है और उसमें फाइल और इंटरफेस, विंडो की तरह ही फोन में भी दिखेगी।

जैसे एक कंप्यूटर में फाइल और होम विंडो की स्क्रीन दिखाई देती है ठीक इसी तरह में जो तरीका बता रहा हूं इस तरीके से आपका मोबाइल में भी उसी तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जैसे कि लैपटॉप या कंप्यूटर में दिखाई देती है।

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे उपयोग करें?

अगर आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह देखना चाहते हैं जैसे कि आप देखते हैं कंप्यूटर में की होम स्क्रीन पर This PC, desktop 🖥️ और File 📂 इस तरह की होम स्क्रीन पर files और विंडो स्क्रीन दिखाई देती है तो आप इस स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल को विंडो की तरह बना सकते हैं।

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे उपयोग करें?

मोबाइल की स्क्रीन को Windows screen में बदलने के लिए आपको एक गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, इस एप्लीकेशन के बारे में मैं यहां पर बता रहा हूं उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर विंडो की तरह बदल सकते हैं।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

mobile ko computer kaise banaye?

अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद (computer Launcher pro) नाम का एप्लीकेशन सर्च करना है उसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।

इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड और install करने के बाद वापस इस एप्लीकेशन को Open करें।

जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपका मोबाइल ऑटोमेटिक कंप्यूटर विंडो की तरह दिखने लगेगा।

mobile ko computer kaise banaye?
mobile ko computer kaise banaye?

जब आपका मोबाइल विंडो की तरह दिखने लगेगा तो उसमें आपको कुछ इस तरह के फ्यूचर होम स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे, जो एक कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखने को मिलते हैं।

  • Features:
  • File managers
  • Photo viewer
  • Desktop Folder
  • Desktop Widgets
  • App lock features
  • Launcher lock screen
  • Built-in wallpapers

Home screen को सेटिंग्स कैसे करे

इसमें aap में सेटिंग का ऑप्शन मिलता है जिससे आप होम स्क्रीन पर कुछ feature को सेट कर सकते हैं और Remove कर सकते हैं।

होम स्क्रीन को सेटिंग करने के लिए स्क्रीन पर फिंगर से कुछ सेकंड प्रेस करके रख अब आपके सामने कुछ ऑप्शन देखेंगे उसके बाद सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सेटिंग के ऑप्शन में ले जाएगा यहां पर आप कुछ अपने हिसाब से सेटिंग भी कर सकते हैं।

Faq 1: मोबाइल को लैपटॉप कैसे बनाएं

अपने मोबाइल में computer Launcher pro Android Application को डाउनलोड करके ओपन करना है उसके मोबाइल विंडो लैपटॉप की तरह दिखने लगेगा।

Faq 2: विंडो स्क्रीन को वापस मोबाइल वर्जन में कैसे करें?

फोन कि लेफ्ट साइड में नीचे Windows icon पर tap करें उसके बाद switch off बटन के ऊपर ओके करें, अब आपके सामने Close launcher का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका फोन वापस मोबाइल वर्जन में दिखने लगेगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीख के अपने मोबाइल फोन को विंडो की तरह कैसे उसे करें mobile ko computer kaise banaye? और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है जिसके बारे में मैंने ऊपर बताया है।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोन को विंडो की होम स्क्रीन की तरह ही कर सकते हैं
उम्मीद करता हूं पोस्ट दोस्तों अच्छी लगी होगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

दोस्तों आप हमेशा व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी हमेशा मिलती रहे धन्यवाद।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment