Mobile se Call history delete kaise kare?

Mobile se Call history delete kaise kare? अपने मोबाइल में से कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करे। अगर आप भी अपने मोबाइल फोन से हिस्ट्री को साफ करना चाहते है तो ये पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई हैं जिसके जरिए आप अपने मोबाइल से कॉल हिस्ट्री कुछ ही मिनटों में मिटा सकते है सिर्फ एक क्लिक के साथ।

दोस्तों अगर आपकी मोबाइल में भी बहुत सारी कॉल हिस्ट्री भर चुकी है जिसको आप मिटाना चाहते लेकिन आपको नहीं है पता कि कॉल हिस्ट्री को हमेशा के लिए कैसे मिटाए और अपने मोबाइल को कैसे साफ रखें तो यह पोस्ट आपके लिए लिखी गई है। इस पोस्ट में कॉल हिस्ट्री को मिटाने की पूरी डिटेल्स आबको स्टेप बाय स्टेप मिलेगी जिसके जरिए आप आसानी से अपने मोबाइल की कॉल लिस्ट डिलीट कर पाएंगे।

Mobile se Call history delete kaise kare?
Mobile se Call history delete kaise kare?

Call history क्या है?

जब हम मोबाइल में किसी को फ़ोन करते हैं, मोबाइल से किसी को कॉल करते हैं या किसी और व्यक्ति द्वारा हमारे मोबाइल में कॉल किया जाता है या कोई हमें miss call करता है, तो वह सारी मिस कॉल की और हमारे द्वारा डायल किए गए नंबर्स की डिटेल्स phone में stored होती है इसी को कॉल हिस्ट्री कहा जाता है।

ये सारी कॉल हिस्ट्री आपने अभी तक किस-किस को कॉल की है और आपके फोन में किसी और व्यक्ति द्वारा कितनी बार कॉल आई है,  आपने रिसीव किया है और जो कॉल रिसीव नहीं किया है वह मिस कॉल की हिस्ट्री में मिलती है और यह सब मिलकर एक कॉल हिस्ट्री बन जाती है जो आपके फोन में जब तक आप डिलीट नहीं करते तब तक स्टोर रहती है।

कॉल हिस्ट्री एक तरह का वह इतिहास है जिससे यह पता कर सकते हैं की आपकी आपने अब तक किन-किन लोगों को कॉल किया है, किन से बात की है और आपका फोन में किसी और में कितनी बार कॉल किया है या मिस कॉल आया है, वो सारे मोबाइल और call Date and time, वह सब इतिहास आप कभी भी देख सकते हैं, जब तक कि आप इसको कॉल हिस्ट्री डिलीट नहीं कर लेते हैं  call  history clear नहीं कर लेते तब तक आप देख सकते हैं।

कॉल हिस्ट्री डिलीट करने से पहले करें ये काम

कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने से पहले आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपके कॉल हिस्ट्री में कोई इंपॉर्टेंट फोन नंबर है जिसको आप गलती से अपने फोन में save करना भूल गए हैं  तो आप पहले उस फ़ोन नंबर को जरूर कहीं पर Note कर ले या अपने मोबाइल में सेव कर ले। क्योंकि कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के बाद आपको वह नंबर फिर यहां पर नहीं दिखाई देगा, क्योंकि सभी डिलीट हो जाएगा इसलिए अगर कोई इंपॉर्टेंट नंबर है उसको सेव करके रख लेना चाहिए।

> block number par call kaise kare?

Mobile se Call history delete kaise kare?

ऊपर हमने यह समझ लिया कि कॉल हिस्ट्री क्या है तो अब हम इस पोस्ट में ये समझते हैं की कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करते हैं।

दोस्तों कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका सभी मोबाइल में एक जैसा ही होता है लेकिन कुछ मोबाइल में कॉल हिस्ट्री को देखने का ऑप्शन थोड़ा अलग हो सकता है। मैं यहां पर दो मोबाइल मMi और OnePlus phone में कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? इसका एग्जांपल देकर समझता हूं लगभग तरीका सभी मोबाइल में एक जैसा ही होता है।

कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में dialer app  ओपन करें जो आप कॉल करने के लिए Phone app 📞 का इस्तेमाल करते हैं जिनको phone number dialer app बोलते हैं उसको ओपन करना है।

किसी को कॉल करने के लिए हम जिस फोन app का उपयोग करते हैं इस phone📞  icon पर क्लिक करें और open करें

अब आपके सामने वो सारी कॉल को लिस्ट आ जाएगी जो आपने कॉल किसी को किया है या फिर मिस कॉल या कोई कॉल आपने रिसीव किया वह सारी लिस्ट यहां पर दिखने लगे

अब किसी नंबर के ऊपर टैप करें अपनी फिंगर से तो आपके यहां पर उस नंबर की कॉल हिस्ट्री दिखेगी जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

single number call history delete kaise kare
single number ki call history delete kare

अगर आप किसी एक नंबर की history delete करना चाहते है तो history के Option पर क्लिक करें उसके बाद आपके ऊपर कोने में तीन डॉट दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें, top right side corner में 3 dots इस पर क्लिक करें उसके बाद आपको यहां पर Delete History का ऑप्शन मिलता है इस पर ओके करके आप सिंगल नंबर की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

All calls history delete कैसे करें?

अगर आप सभी एक साथ कॉल डिटेल्स को डिलीट करना चाहते हैं तो इसका तरीका यह है, जो यहां पर मैं स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहा हूं इसको फॉलो करके आप कॉल हिस्ट्री को एक साथ डिलीट कर सकते हैं। इससे आपकी सभी इनकमिंग कॉल, और आउटकमिंग कॉल, मिस कॉल, सहित सभी नंबर डिलीट हो जाएंगे।

Phone App में जाने के बाद ऊपर 3 dots पर क्लिक करें,

3 Dots par click kare

उसके बाद  calls History पर क्लिक करें कॉल हिस्ट्री पर क्लिक करने के बाद आप All कॉल हिस्ट्री वाले विंडो में चले जाएंगे।

call history option per click Karen
call history option per click Karen

इसके बाद फिर ऊपर राइट साइड में तीन बिंदु दिखाई देता है इस पर क्लिक करें, फिर clear all history के ऑप्शन पर क्लिक करें,

fir three dots par tap Karo
fir three dots par tap Karo

अब आपके सामने एक वार्निंग का मैसेज दिखाई देगा इसमें यह दिखाता है कि यह हिस्ट्री सभी डिलीट हो जाएगी अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे ok वाला बटन पर क्लिक करें अब आपका सभी कॉल की हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है।

clear all call history par click kare
clear all call history par click kare

Mi phone में कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

दोस्तों किसी किसी फोन में कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन थोड़ा अलग होता है मैं  एक और mi mobile का एग्जांपल देखकर आपको बताता हूं

Mi phon में कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें इसका तरीका बता रहा हूं, तो सबसे पहले mi phone में dialer app open करें उसके बाद किसी एक नंबर के ऊपर कुछ टाइम फिंगर से प्रेस करें

अब नीचे सिलेक्ट का ऑप्शन मिलेगा इस सिलेक्ट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें, अब सबसे टॉप में सिलेक्ट ऑल का ऑप्शन मिलता है इसके ऊपर टैप करके करके सभी नंबर को एक साथ में सेलेक्ट करें

उसके बाद नीचे डिलीट का बटन दिया गया इस डिलीट बटन पर प्रेस करें।

अब आपका कॉल हिस्ट्री mi मोबाइल में एक साथ सभी डिलीट हो जाएगा। इस तरह से आप एमई मोबाइल में भी कॉल हिस्ट्री आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

दोस्तों देखा आपने दोनों तरीके से कैसे कॉल हिस्ट्री को डिलीट करते हैं बिल्कुल आसान तरीका से।

FAQs:

क्या हम कॉल हिस्ट्री को स्थायी रूप से हटा सकते हैं?

हां आप अपने मोबाइल फोन से कॉल हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं लेकिन आपकी सिम प्रोवाइड कंपनी के पास आपका कॉल डेटा उपलब्ध रहता है।

क्या डिलीट कॉल हिस्ट्री पाना संभव है?

डिलीट की हुई कॉल हिस्ट्री को वापस पाने का दो तरीका है अगर आपने अपने फोन का बैकअप लेकर रखा है तो आप बैकअप हो रिस्टोर करके कॉल हिस्ट्री वापस ले सकते हैं और दूसरा तरीका है आपकी टेलीकॉम सर्विस कंपनी से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।

मैं अपने वीवो फोन पर कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करूं?

वीवो फोन में कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए डायलर एप को ओपन करें, उसके बाद किसी एक नंबर के ऊपर प्रेस करें अब आपके सामने लेफ्ट साइड में ऊपर कोने में Edit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके all Number select करें, उसके बाद डिलीट के बटन पर क्लिक करके सभी नंबर को एक साथ डिलीट करें।

Read also:

निष्कर्ष

तो आज हमने इस पोस्ट में जाना की Call history क्या है? और Mobile se Call history delete kaise kare? मोबाइल में से कॉल हिस्ट्री को कैसे डिलीट करते हैं इस पोस्ट में हमने फोन में कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है।

दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल में कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही लिखी गई है।

इस पोस्ट में “कॉल हिस्ट्री को परमानेंटली डिलीट कैसे करें? ” इसका 2 अलग-अलग तरीका बताया गया जिससे आप अपने मोबाइल फोन से कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.