mobile se computer me net kaise chalaye?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को मोबाइल का नेट यूज करके चलाना चाहते हैं तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि mobile se computer me net kaise chalaye इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा।

अगर आप भी खोज रहे हैं कि कंप्यूटर में नेट कैसे चलता है? या मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे कनेक्ट करते हैं? Computer me internet kaise connect Kare? तो ये post अपके लिए है।

mobile se computer me net kaise chalaye?

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप में अगर ऑनलाइन इंटरनेट से कुछ भी चीजों को सर्च करना है या कोई काम करना है तो उसमें इंटरनेट की जरूरत होती है, अगर आपके पास कंप्यूटर के लिए अलग से वाई-फाई या router का सेटअप नहीं है तो आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा बिल्कुल आसान तरीके से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं और जो भी काम करना चाहते हैं वह मोबाइल इंटरनेट डाटा का उपयोग करके कर सकते हैं। आज हम इसके बारे में बात करेंगे कि कैसे मोबाइल इंटरनेट की सेटिंग करें अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए?

mobile se computer me net kaise chalaye?

मोबाइल से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए 3 Very Easy तरीके हैं, एक आप USB cable को Mobile और Computer से connect करके मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं। दूसरा तरीका है आप वाई-फाई के माध्यम से भी मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं और तीसरा तरीका है आप ब्लूटूथ का उपयोग करके भी मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं।

चलिए हम तीनों को एक-एक करके समझते हैं कि कैसे मोबाइल और कंप्यूटर के बीच इन Bluetooth Wi-Fi hotspot और USB cable को कनेक्ट करना है और इंटरनेट चलना है।

मोबाइल से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए यूएसबी केबल को कैसे कनेक्ट करें?

अपने कंप्यूटर में मोबाइल से इंटरनेट चलाने के लिए usb cable एक बहुत ही अच्छा तरीका है और बिल्कुल ही आसान है

आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल में यूएसबी केबल को लगाना है उसके बाद मोबाइल की screen पर एक popup दिखेगा उसमे से USB tethering के ऑप्शन को select करना है और अपने Computer/ Laptop में Ethernet से connect करवाना है।

मोबाइल से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए यूएसबी केबल को कैसे कनेक्ट करें?

Data cable se computer me net kaise chalaye?

यूएसबी केबल द्वारा अपने मोबाइल से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में यूएसबी केबल लगाना है उसके बाद अपने कंप्यूटर में यूएसबी केबल को लगाना है, उसके बाद अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो दिखता है उसमें आपको USB tethering का ऑप्शन सेलेक्ट करना है, जैसे ही आप USB tethering का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो आपके कंप्यूटर से यूएसबी केबल कनेक्ट हो जाएगा अब आपको अपने मोबाइल का वाई-फाई ऑफ रखना है, बस अब आपके कंप्यूटर पर नेट चलना चालू हो जाएगा।

अगर USB tethering से connect नहीं हो रहा है तो मोबाइल की सेटिंग में जाए और personal hotspot ऑप्शन में जाए उसके बाद यूएसबी टेथरिंग का ऑप्शन मिलेगा इसको On करें अब आपका यूएसबी केबल कनेक्ट होना चाहिए।

जब आपका USB tethering mobile और computer से कनेक्ट होगा तो computer कि बॉटम स्क्रीन में 🖥️+USB का Icon दिखेगा।

USB tethering computer से हुआ या नहीं ये देखने के लिए कंप्यूटर में Network & Internet Settings में जाकर देख सकते हैं, ( Ethernet 2 Contented ) दिखेगा।

दुसरा तरीका, मोबाइल Hotspot से कंप्यूटर में नेट चलाने का?

मोबाइल हॉटस्पॉट से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करना है उसके बाद कंप्यूटर में WiFi को ऑन करना है,

उसके बाद कंप्यूटर hotspot को स्कैन कर लेगा उसके बाद आपको यहां पर आपके मोबाइल का नाम वाईफाई नेटवर्क Show Available Network के ऑप्शन में दिखेगा उसके बाद अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट को computer से कनेक्ट करने के लिए Connect के ऑप्शन पर क्लिक करें,

अगर आपके mobile hotspot में पासवर्ड दिया गया तो यहां पर पासवर्ड डालने का बोला जाएगा, आपको अपना हॉटस्पॉट का पासवर्ड यहां पर दर्ज करना है और कनेक्ट के ऑप्शन पर कनेक्ट करें उसके बाद कुछ टाइम प्रतीक्षा करने पर आपका hostspot कंप्यूटर के वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा और आप इंटरनेट चला सकेंगे।

computer me wifi connect kaise kare

मोबाइल Bluetooth से computer में Internet चलाए?

अपने कंप्यूटर में मोबाइल से इंटरनेट चलाने के लिए आप tethering Bluetooth का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ब्लूटूथ का ऑप्शन होता है आपको अपने मोबाइल में tethering Bluetooth को ऑन करना है और फिर अपने कंप्यूटर में भी ब्लूटूथ को ऑन करना है उसके बाद अपने मोबाइल का ब्लूटूथ कंप्यूटर से कनेक्ट करवाना है उसके बाद अपने मोबाइल से हॉटस्पॉट और वाई-फाई दोनों को ऑफ करके रखना है, अब आप अपने कंप्यूटर में मोबाइल ब्लूटूथ के माध्यम से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में बिल्कुल सक्षम होंगे।

मोबाइल के ब्लूटूथ से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Bluetooth ON करना है

उसके बाद अपने कंप्यूटर में Bluetooth & Devices में जाना है और ब्लूटूथ को On करना है

उसके Add Device पर क्लिक करना है और Bluetooth option पर क्लिक करना है
कुछ देर में आपके मोबाइल का ब्लूटूथ यहां दिखेगा उसे पर क्लिक करें

अब अपके मोबाइल पर एक Bluetooth Pairing Request आएगा इसको स्वीकार करने के लिए Pair option पर क्लिक करें और कंप्यूटर में connect option पर क्लिक करें

Bluetooth Pairing Request आएगा इसको स्वीकार करने के लिए Pair option पर क्लिक करें

अब आपका कंप्यूटर मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाएगा, Next Step

Go, Control Panel > hardware and sound > devices and printer

अब अपने कंप्यूटर Control Panel में जाना है और hardware and sound के option के ठीक नीचे view device and printer के option पर click करें।

view device and printer के option पर click करने पर अपको एक अगले विंडो Devices and printer में ले जाएगा।

यहां पर आपको वह सभी डिवाइस दिखेंगे जो कंप्यूटर के साथ कनेक्ट हुए हैं।

उसके बाद आपने अभी हाल ही में जिस मोबाइल को कंप्यूटर के ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया है उस मोबाइल के ऊपर cruiser रखें उसके बाद Connect Using के ऑप्शन पर क्रूजर ले जाए और access Point के ऊपर क्लिक करें,

जब आप एक्सेस प्वाइंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका ब्लूटूथ internet connection के लिए सक्सेसफुली कनेक्ट हो जाएगा।

मोबाइल Bluetooth से computer में Internet चलाए

अब आप मोबाइल के ब्लूटूथ से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं।

kaise pata kare wifi ka password?

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में शिखा की mobile se computer me net kaise chalaye, कंप्यूटर में नेट कैसे कनेक्ट करें? phone se computer me net kaise chalaye? मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए हमने इस पोस्ट में तीन अलग-अलग तरीके बताएं हैं,
पहला तरीका है आपको यूएसबी केबल द्वारा अपने मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं।

दूसरा तरीका में इस पोस्ट में बताया कि आप पर्सनल हॉटस्पॉट के द्वारा भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं।

तीसरा तरीका है आप ब्लूटूथ के माध्यम से कंप्यूटर और लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी अगर पोस्ट अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसी तरह की टेक्निकल information के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद दोस्तों

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.