gmail me label kaise banaye? आजकल हर किसी के पास Gmail account तो होता ही है और रोज़ाना उस पर सैकड़ों ईमेल आते रहते हैं। और कई बार इतनी सारी emails में से ज़रूरी ईमेल को खोजना भी मुश्किल हो जाता है।
उसके लिए Gmail में मौजूद Label फीचर आपकी इस समस्या का सबसे आसान समाधान है। क्योंकि लेबल की मदद से आप अपने जरूरी ईमेल को अलग-अलग कैटेगरी में बांट सकते हैं, ताकि सबसे अर्जेंट ईमेल्स को पढ़ने और उसका रिप्लाई देने में आसानी होगी।
इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि Mobile से Gmail में लेबल कैसे बनाते हैं।
Gmail me label kya hota hai?
आपके पास Gmail App में जो भी ईमेल आते है वो मुख्य रूप से 5 फोल्डर में अलग-अलग जमा होते है। जैसे की primary, social, update, promotions, Forums और Spam Folder.
लेकिन इनमें से जो भी आपके काम के ईमेल्स होते हैं, उसको आप एक अलग फोल्डर बनाकर उसमें Save करके रख सकते हैं।
उदाहरण के लिए:
- कंपनी के जरूरी ईमेल्स
- जॉब रिक्वायरमेंट के ईमेल्स
- HR डिपार्टमेंट के ईमेल्स
अब आप उन सभी ईमेल्स को कैटिगरी वाइज जीमेल में लेबल बनाकर उसमें रख सकते हैं।
इससे होगा यह की जो भी सबसे जरूरी ईमेल्स है वह आपको पढ़ने में आसानी हो जाती है और समय पर रिप्लाई देने में भी आसानी होती है।
और इसमें सबसे महत्वपूर्ण आपके टाइम की भी काफी बचत होती है।
Mobile se gmail me label kaise banaye? Step by Step Guide

अपने मोबाइल से जीमेल में लेबल्स बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल से Chrome Browser में https://mail.google.com/ टाइप करें और जीमेल अकाउंट पर जाएं।
2. ब्राउज़र को Desktop Mode में ओपन करें।
ध्यान रखें की जीमेल में मोबाइल से लेबल बनाने के लिए अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मॉड में ओपन करना जरूरी है। तभी लेबल बनाने का ऑप्शन दिखेगा, वरना नहीं आएगा। मोबाइल वर्जन में Label Create करने का ऑप्शन नहीं दिखेगा।

3. Label बनाने के लिए + पर क्लिक करें
ब्राउज़र में जीमेल खोलने के बाद लेफ्ट साइड में Lebels नाम का ऑप्शन दिखाई देता है उसके जस्ट पास में प्लस (+) का आइकन दिखाई देता है इसके ऊपर क्लिक करना है।

4. Label का नाम लिखें और Create बटन पर क्लिक करें
+ आइकन पर क्लिक करने के बाद एक फार्म खुल जाएगा, इसमें लेबल का नाम लिखना है। लेबल का नाम लिखने के बाद नीचे क्रिएट का बटन है इस पर क्लिक करें।

क्रिएट बटन पर क्लिक करते ही आपका जीमेल में लेबल बन जाएगा और यह लेफ्ट साइड बार में दिखाई देगा।
Emails को Lebel में Move करें
1. अपने जरूरी ईमेल्स को Label में सेव करने के लिए अपने मोबाइल में जीमेल ऐप ओपन करें।
2. जिस ईमेल को आप पर्सनल Label 🏷️ के अंदर save करना चाहते हैं उस ईमेल के ऊपर हल्का सा उंगली से प्रेस करके सेलेक्ट करें।

3. उसके बाद ऊपर ओर राइट साइड कोने में 3 (⋮) Dots दिखाई दे रहे हैं उस पर क्लिक करें और “Move to” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अगले ऑप्शन में आपका वह Label जो अभी आपने बनाया है दिखाई देगा, उसके ऊपर टैप करें।

अब ऑटोमेटिक आपकी वह email उस लेबल के अंदर चली जाएगी।
Gmail Labels से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQs)
लेबल का क्या लाभ है?
जीमेल में लेबल का मुख्य लाभ यह है कि यह आपके ईमेल्स को अलग-अलग श्रेणियों में व्यवस्थित करने में मदद करता है। लेबल से ईमेल को खोजना आसान हो जाता है।
मैं जीमेल में लेबल कैसे बनाऊं?
जीमेल में लेबल बनाने का तरीका:
1. ब्राउज़र में Gmail खोलें और बाएँ साइडबार में स्क्रॉल करें।
2. Labels में + पर क्लिक करें।
3. लेबल का नाम डालें और Create पर क्लिक करें।
अब आपका नया लेबल बनकर ईमेल्स को व्यवस्थित करने के लिए तैयार है।
ईमेल में लेबल क्या होता है?
ईमेल में लेबल एक तरह का Tag या Folder जैसा होता है, जो मेल्स को अलग-अलग ग्रुप में रखता है। फर्क यह है कि एक मेल पर आप कई लेबल लगा सकते हैं, जबकि फ़ोल्डर में मेल सिर्फ एक जगह रखा जा सकता है।
एक Gmail अकाउंट पर कितने लेबल बना सकते हैं?
एक Gmail account पर आप 10000 तक लेबल्स बना सकते हैं।
आईफोन या आईपैड में लेवल कैसे बनाएं?
सबसे पहले जीमेल ऐप खोलें उसके बाद मेनू पर टैप करें,
अब Create New पर क्लिक करें और लेबल का नाम लिखें, उसके बाद ऊपर Done बटन पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, इस तरीके से आप भी अपने मोबाइल से ही जीमेल के अंदर लेबल्स बना सकते हैं और उसके अंदर जरूरी मेल्स को सेव करके रख सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट के लिए बहुत ही उपयोगी रहेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 🙏धन्यवाद!
✅ इसे भी पढ़ें:
- Sign in kya hai? Login kaise kare | जानें आसान भाषा में
- Gmail Me Sign out Kaise Kare? जानें सही तरीका
- Email send kaise kare? ईमेल भेजने का सही तरीका
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



