Mobile se Tapman kaise check kare? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि, मोबाइल फोन से तापमान का कैसे पता करते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि अपने इलाके के का तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है, इसको मोबाइल से कैसे चैक करें? तो आज की इस पोस्ट में, इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं। इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
इससे पहले की पोस्ट में, मैंने मोबाइल से मौसम की जानकारी कैसे करते हैं? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। आप चाहे तो इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।
तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं, कि अपने मोबाइल फोन के जरिए आज का तापमान की स्थिति कैसे चेक करें।
1. Mobile से तापमान देखने के लिए Weather App का उपयोग करें
(1) वेदर ऐप इंस्टॉल करें: गूगल प्ले स्टोर में जाएं और कोई भी एक अच्छा वेदर एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। जैसे कि, भारतीय Mausam App, Accuweather या Weather Channel आदि। इन ऐप्स के अलावा भी बहुत सारे वैदर एप्लीकेशन है, जिसको आप डाउनलोड कर उपयोग सकते हैं।
(2) एप्लीकेशन को खोलें: अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को खोलें और उसमें अपना वर्तमान लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति दे।
(3) आज का टेंपरेचर देखना: अपने मोबाइल में वर्तमान लोकेशन सेट करने के बाद इस एप्लीकेशन के होमपेज पर आपको अपने वर्तमान लोकेशन का तापमान कितना है वह दिखाई देगा उसको आप देख सकते हैं। अगर आप किसी अन्य शहर का तापमान चेक करना चाहते हैं तो उस स्थान का लोकेशन सेट करें।

2. Google का उपयोग करें
अपने मोबाइल फोन से क्रोम ब्राउजर खोलें, क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद सच में “Current Temperature” लिखें या “आज का तापमान” टाइप करें और सर्च करें।
अब गूगल के सर्च रिजल्ट में आपके शहर का तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है? वह दिखाई देगा। उसको आप प्रति घंटे के अनुसार भी देख सकते हैं। इस स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है, कि प्रति घंटे का तापमान कैसे देखते हैं।

अगर आप किसी अन्य शहर का तापमान कितना है, उसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको “Use Precise Location” के ऑप्शन पर क्लिक करके उस शहर या एरिया का लोकेशन सेलेक्ट करना है, जहां का आप तापमान देखना चाहते हैं। उसके बाद किसी स्पेसिफिक एरिया का तापमान देख सकेंगे।
3. Google Gemini का उपयोग करें
अगर आप अपने मोबाइल से बिना टाइप किए सीधे आज का तापमान देखना चाहते हैं, तो Google Gemini का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए, सबसे पहले अपने फोन का होम बटन प्रेस करें और वॉयस असिस्टेंट को सक्रिय करें और बोलें (Hey Google, “आज का तापमान क्या है?” या “मेरे शहर का तापमान बताओ“) इसके तुरंत बाद, Google का डिफॉल्ट AI असिस्टेंट Gemini आपके फोन की स्क्रीन पर Tapman की पूरी जानकारी दिखा देगा। उसको आप Audio Format में भी सुन सकते हैं। जिसमें आपके शहर का वर्तमान तापमान, अधिकतम और न्यूनतम तापमान शामिल होगा।

गूगल द्वारा यह डेटा आमतौर पर weather.com जैसी भरोसेमंद वेबसाइटों से लिया जाता है, जिससे आप वास्तविक समय में अपने क्षेत्र का तापमान जान सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो बिना टाइप किए तुरंत तापमान की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो दोस्तों यहां पर बताए गए आसान तरीकों से आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए तापमान की जानकारी कर सकते हैं।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने जाना कि मोबाइल से तापमान की जानकारी कैसे प्राप्त करें। हमने गूगल असिस्टेंट, वेब ब्राउज़र और वेदर एप्लिकेशन के जरिए तापमान जांचने के तीन आसान तरीकों के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप बताया है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो, तो कमेंट में अपनी राय जरूर दें और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।
Share & Help Your Friends 👇