Mobile se temperature kaise check kare?

Mobile se temperature kaise check kare? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल फोन से आज का तापमान कितना है वह कैसे पता करें। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि अपने मोबाइल फोन पर ही अपने इलाके का टेंपरेचर कितना है वह कैसे चेक करें तो इस पोस्ट को आप स्टेप बाय स्टेप पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में हम इसके बारे में इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ देने वाले हैं। 

Mobile se temperature kaise check kare?

वेदर ऐप का उपयोग करें

वेदर ऐप इंस्टॉल करें: गूगल प्ले स्टोर में जाएं और कोई भी एक अच्छा वेदर एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं जैसे कि भारतीय Mausam App और Accuweather या weather channel इसके अलावा भी बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

एप्लीकेशन को खोलें: अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को खोलें और उसमें अपना वर्तमान लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति दे। 

आज का टेंपरेचर देखना: अपने मोबाइल में वर्तमान लोकेशन सेट करने के बाद इस एप्लीकेशन के होमपेज पर आपको अपने वर्तमान लोकेशन का तापमान कितना है वह दिखाई देगा उसको आप देख सकते हैं। अगर आप किसी अन्य शहर का तापमान चेक करना चाहते हैं तो उस स्थान का लोकेशन सेट करें। 

weather application se tapman pata kar

Google का उपयोग करें 

अपने मोबाइल फोन से क्रोम ब्राउजर खोलें, क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद सच में “Current Temperature” लिखें या “आज का तापमान” टाइप करें और सर्च करें। 

Google में तापमान देखना: अब गूगल के सर्च रिजल्ट में आपके शहर का तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है वह दिखाई देगा उसको आप प्रति घंटे के अनुसार भी देख सकते हैं जो आप इस स्क्रीनशॉट को देखें। 

Mobile se temperature kaise check kare

अगर आप किसी अन्य शहर में तापमान कितना है उसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको “Use Precise Location” के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको उस एरिया का लोकेशन सेलेक्ट करना होगा जहां का आप तापमान देखना चाहते हैं।  

वॉइस असिस्टेंट का उपयोग करें 

अब दोस्तों अपने एंड्रॉयड फोन में वॉयस असिस्टेंट का एक विकल्प भी आता है इसका उपयोग करके आप अपने वर्तमान स्थान या किसी अन्य शहर का तापमान पता कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर प्रेस करें और उसके बाद माइक्रोफोन ओपन होगा अब यहां पर आपको उस शहर के तापमान के बारे में बोलना है, उदाहरण के लिए “Hi Google, जयपुर का तापमान कितना है” बोलने के बाद फ़ोन के डिस्प्ले पर एक वॉइस असिस्टेंट मैडम ऑडियो फॉर्मेट में बोलकर सुनाएगी कि वहां का तापमान कितना है। फोन में बोलकर खोजें?

voice assistant se tapman pata Karen

इन 3 अलग-अलग तरीका से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके आपके वर्तमान स्थान का या फिर किसी दूसरे स्थान का भी आप तापमान कितना है वह पता कर सकते हैं।  

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.