Monalisa का हाईएस्ट View वाला वीडियो 32 मिलियंस Views, देखें पूरा वीडियो

Mahakumbh mele mein चर्चित हुई मोनालिसा आज हर जगह पर ट्रेंड कर रही है, और आज के टाइम में मोनालिसा का बहुत सारा वीडियो ट्रेंडिंग में जा रहा है। सिर्फ मोनालिसा ही नहीं मोनालिसा के नाम पर जो व्यक्ति वीडियो बनाते हैं वह भी लाखों में व्यूज प्राप्त कर लेता हैं।

मोनालिसा के नाम पर बहुत सारे चैनल बन चुके हैं, यूट्यूब से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर। और सभी लोग मोनालिसा की वीडियो डालकर उनके नाम से Views बटोर रहे हैं। लेकिन क्या आपने मोनालिसा की असली वीडियो देखी है? जो सबसे हाईएस्ट 32M Views उस वीडियो पर आ चुके हैं।

Monalisa ki highest View vali video

दोस्तों, मोनालिसा की वायरल वीडियो की बात करें, तो यह वीडियो उस दौरान बनाया गया है जब Monalisa पहली बार एयरपोर्ट पर होती है। उस वीडियो का Title इस प्रकार है: “ Paheli Baar Flight Se Ja Rhi hu” 😍😘 ✈️ | इस Reels मोनालिसा ने @_monalisa_official नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की हुई है जिस पर 32 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

Monalisa की highest View वाली video

@_monalisa_official नाम के इंस्टाग्राम पर आप मोनालिसा की ओर Reels देखेंगे तो हर Reels को मिलियंस में देखा जा रहा है।

Monalisa की highest View वाली video में 32M Views आ चुके हैं और 655K ❤️ लाइक मिले हैं। 3264 कमेंट किए गए हैं इस Instagram Reels पर और 90k से ज्यादा इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिससे यह पता चलता है कि मोनालिसा को चाहने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं।

मोनालिसा की यह सबसे ज्यादा वायरल Reel हिमेश रेशमिया और अंकित तिवारी का सॉन्ग “सनम तेरी कसम” इस पर बनाई गई है।

मोनालिसा की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंस्टाग्राम रील ने 32 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए हैं! इस वीडियो को अब तक 655K लाइक्स और 3264 कमेंट्स मिल चुके हैं, जबकि 90K से ज्यादा बार शेयर किया गया है। यह मोनालिसा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को दिखाता है, जो उनके हर वीडियो को वायरल बना देती है।

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.