T series दुनिया का No 1 YouTube channel सानिया दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सा चैनल है यूट्यूब पर, आज हम इस पोस्ट पर बात करेंगे की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा किसके सब्सक्राइबर है और दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल कौन है।
दोस्तों आप सबको पता की यूट्यूब एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां पर आपको लाखों करोड़ों में वीडियो देखने को मिलते हैं और यूट्यूब आपको अपने चैनल पर एक सब्सक्राइब करने का बटन भी प्रोवाइड करवाता है जिससे आपको लोग सब्सक्राइब कर सके। लेकिन आप सबके मन में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल कौन सा है? और दुनिया में यूट्यूब चैनलों के सब्सक्राइबर्स मामले में भारतीय यूट्यूब चैनलों की क्या स्थिति है।
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल कौन सा है और सबसे ज्यादा किसके सब्सक्राइबर है, भारत का नंबर वन चैनल कौन सा है, इस पर भी बात करेंगे और दूसरे नंबर पर कौन सा यूट्यूब चैनल है, इसको भी बताएंगे।
दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल कौन सा है?
दोस्तों दुनिया के नंबर वन यूट्यूब चैनलों की बात करें तो t-series YouTube channel जो कि भारत का यूट्यूब चैनल है जो जिसमें आप सभी फिल्मों के गाने बॉलीवुड से लेकर स्थानीय गाने भी सुन सकते हैं आज के टाइम में टी-सीरीज दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बन गया है सब्सक्राइबर्स के मामले में।
t-series YouTube channel के अभी 25.57+ करोड़ सब्सक्राइबर है जो की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब है।
T-Series YouTube channel के 257+ million subscribers है जो कि MrBeast से 25 millions ज्यादा है।
इस तरह से भारतीय यूट्यूब चैनल टी सीरीज, मिस्टर बीट अमेरिकन यूट्यूब चैनल से भी आगे निकल कर नंबर वन बन चुका हैं।
सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला दूसरे नंबर पर कौन सा चैनल है
सब्सक्राइबर के मामले में दूसरे नंबर पर कौन सा चैनल है इसकी बात करें तो MrBeast YouTube channel यह एक अमेरिकी चैनल है जिसका subscribers मामले में दूसरे नंबर पर नाम आता है और एमआर बीस्ट के अभी 23.3+ करोड़ सब्सक्राइबर है।
तीसरे नंबर पर कौन सा YouTube channel है?
Cocomelon – Nursery rhymes YouTube channel तीसरे नंबर पर है और इस चैनल के अभी 17+ करोड़ सब्सक्राइबर है।
No 1 par YouTube channel kons hai Abhi jane – No 1 YouTube channel
Forbes India ने दुनिया के टॉप 10 यूट्यूब चैनल की लिस्ट जारी की है जिसमें टी-सीरीज को नंबर वन पर रखा है एमआर बीस्ट को दूसरा नंबर पर और Cocomelon को तीसरा नंबर पर सब्सक्राइबर की लिस्ट में रखा गया है।
- How to create a YouTube channel and make money
- youtube 1000 subscribers or 4000 hours kaise complete kare?
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी