नो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है? समझें आसान भाषा में – no service validity means in hindi. अगर आप अपनी सिम का रिचार्ज करना चाहते हैं तो रिचार्ज करने से पहले आपको नो सर्विस वैलिडिटी (no service validity ) क्या होती है और सर्विस वैलिडिटी (service validity) क्या होती है इन दोनों के बारे में जान लेना चाहिए।
अभी के टाइम में आपको रिचार्ज प्लान में दो तरह की पैक मिलते हैं एक जब आप रिचार्ज करते हैं तो उसके साथ में वैलिडिटी भी मिलती है, जबकि दूसरा रिचार्ज आता है इसमें आपको सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है तो यह चीज आपको जरूर जाननी चाहिए रिचार्ज करने से पहले।
आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जो सर्विस वैलिडिटी क्या होती है और यह क्यों महत्वपूर्ण है आपके लिए भी।
नो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है? समझें आसान भाषा में
तो चलिए अब हम समझते हैं कि आखिर नो सर्विस वैलिडिटी होती क्या है – no validity what does it mean. इसको आसान भाषा में समझते हैं।
अभी के टाइम में आप देखेंगे तो कई प्रकार के रिचार्ज आते हैं जिसमें कुछ रिचार्ज प्लान के साथ में वैलिडिटी मिलती है जैसे कि अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान, जबकि कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे भी है जिसमें आपको service validity नहीं मिलती है जैसे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए रिचार्ज, या इंटरनेट डाटा के लिए अलग से रिचार्ज करना और टॉप अप का रिचार्ज करना इसमें आपको सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है।
इसे भी पढ़े:
- Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale
- Internet Data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?
- Jio Me Double Recharge Hone Par Kya Kare?
एक उदाहरण से हम समझते हैं नो सर्विस वैलिडिटी का अर्थ:
मान लो कि आपने 1 महीने का अनलिमिटेड रिचार्ज करवाया जो कि लगभग ₹249 से लेकर ₹600 तक का भी आता है, लेकिन इसमें अलग-अलग और भी सब्सक्रिप्शन प्लान और इंटरनेट डाटा एक्स्ट्रा मिलता है।
जब आप अनलिमिटेड 1 महीने के लिए रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको साथ में 28/30 दिन की सर्विस वैलिडिटी भी मिलती है, यानी 28 दिन आप तक call/net/sms कर सकते हैं, लेकिन 28 दिन समाप्त हो जाते हैं तो आप उसके बाद किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं, इनकमिंग कॉल आपकी चालू रह सकती है एकाद महीने के लिए लेकिन outgoing call/ Internet/ SMS service आपकी बंद हो जाती है।
वहीं अगर आप सिर्फ डाटा प्लान का रिचार्ज करवाते हैं तो उसमें आपको सिर्फ इंटरनेट डेटा उपयोग करने के लिए मिलता है लेकिन सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है, और अगर आपके सिम की सर्विस वैलिडिटी नहीं है तो आप उस इंटरनेट प्लान का भी उपयोग नहीं कर सकेंगे।
इसको एक और उदाहरण से समझते हैं, जैसे की मान लो आपने 1 महीने का रिचार्ज करवाया और वह रिचार्ज 1 महीने बाद समाप्त हो गया और अगले महीने आपने सर्विस वैलिडिटी का रिचार्ज नहीं करवाया और सिर्फ इंटरनेट डाटा का रिचार्ज करवाया, तो आपका इंटरनेट तो सर्विस वैलिडिटी ना होने की वजह से आपका वह इंटरनेट का रिचार्ज कराया हुआ भी कोई काम नहीं आएगा।
एक और उदाहरण से हम समझते हैं, जो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है, जैसे की आपने ₹100 का टॉप अप रिचार्ज करवाया तो आपको ₹100 में से लगभग 80 रुपए के आसपास बैलेंस मिलेगा, लेकिन इस balance का आप तब तक उपयोग नहीं कर सकते जब तक आपकीउस सिम में सर्विस वैलिडिटी नहीं है।
यानी कि इस टॉपउप रिचार्ज में आपको सिर्फ बैलेंस मिलेगा SIM service validity नहीं मिलेगी। सर्विस वैलिडिटी के लिए आपको अलग से रिचार्ज करवाना पड़ेगा तब आप इस बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- jio recharge ki validity kaise dekhe?
- Jio SIM Order Kaise Kare घर बैठे
- block number par call kaise kare?
रिचार्ज करने के टाइम सर्विस वैलिडिटी का ध्यान रखना क्यों जरूरी है?
दोस्तों रिचार्ज करने के दौरान आपको सर्विस वैलिडिटी का ध्यान रखना इसलिए जरूरी है, क्योंकि आप अगर कोई ऐसा रिचार्ज करवा देते हैं जिसमें सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है तो फिर सर्विस वैलिडिटी के लिए अलग से रिचार्ज करना पड़ेगा।
यानी कि उस रिचार्ज में आपको जो सुविधा मिलनी है वह तो मिलेगी जैसे कि इंटरनेट डाटा यूज़ करने को मिल सकता है या फिर सब्सक्रिप्शन होते हैं जैसे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने को मिल सकता है, लेकिन इंटरनेट चलाने के लिए और कॉल करने के लिए जो सर्विस वैलिडिटी लगती है वह नहीं है तो उसके लिए आपको फिर से अलग रिचार्ज करना पड़ सकता है।
अगर आप अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज करते हैं तो उसमें आपको सर्विस वैलिडिटी भी मिल जाती है और अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है साथ में इंटरनेट और एसएमएस का भी उपयोग करने को मिलता है।
उदाहरण के तौर पर; अगर आप 239 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको सर्विस वैलिडिटी और 1.5GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल, 1 महीने के लिए मिल मिलती हैं और इस अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज करने के बाद आपको सर्विस वैलिडिटी के लिए अलग से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसी तरह का अन्य जो अनलिमिटेड पैक आता है उसमें भी आपको सर्विस वैलिडिटी भी साथ में मिलती है।
FAQs ; no service validity ka matlab?
वैलिडिटी का मतलब क्या होता है?
जब आप रिचार्ज करते हैं तो उसमें आपको उस पैकेज के समय समाप्ति की एक तारीख मिलती है कि उस तारीख तक यह वैलिडिटी रहेगी उसके बाद अपने आप समाप्त हो जाएगी इसी को वैलिडिटी बोलते हैं।
वोडाफोन में 49 रुपये का रिचार्ज क्या है?
वोडाफोन में ₹49 का रिचार्ज करने पर आपको 6GB इंटरनेट डाटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है। इसमें आउटगोइंग कॉलिंग या एसएमएस, सर्विस की वैलिडिटी नहीं मिलती है सिर्फ 6 जीबी नेट उपयोग करने के लिए मिलता है वह भी 24 घंटा के लिए।
वी सिम कार्ड की वैलिडिटी कैसे चेक करें?
वीआई सीम की वैलिडिटी देखना बिल्कुल सिंपल है आप *199# USSD कोड डायल करेंगे तो आपके फोन की स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज डिस्प्ले होगा उसमें वैलिडिटी देख सकते हैं।
Talktime validity unrestricted meaning in Hindi?
इसका मतलब होता है कि टॉकटाइम की मान्यता असीमित है, इसका मतलब यह है कि टॉकटाइम या बातचीत की मान्यता की कोई सीमा नहीं है।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी