Old age pension status कैसे देखे, UP

Old age pension status कैसे देखे, UP? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ओल्ड एज पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें, अगर आप भी यूपी के निवासी है और अपनी ओल्ड एज पेंशन स्टेटस को देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में हम आपको स्टेट वाइज स्टेप बताएंगे कि वृद्धावस्था पेंशन की  स्थिति को कैसे चेक करते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए घर बैठे बैठे। 

दोस्तों एक बुज़ुर्ग व्यक्ति जो पेंशन उनके लिए बहुत ही खास है, उसको हर महीने अपनी पेंशन का इंतजार रहता है कि उनको पेंशन की राशि कब मिलेगी और वह उसको अपने दिनचर्या की जरूरतों में यूज कर सके, इसके लिए हम आपको इस पोस्ट में ओल्ड एज पेंशन की स्थिति कैसे चेक करते हैं उत्तर प्रदेश राज्य के लिए उसकी पूरी जानकारी देंगे।

Old age pension scheme क्या है?

ओल्ड एज पेंशन योजना जो 60 वर्ष से ऊपर और 150 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए है जिसमें पुर्ष और महिला दोनों शामिल है और govt द्वारा निर्धारित की गई गरीब रेखाओं से नीचे आने वाले उन सभी लोगों की जिनकी इनकम ग्रामीण एरिया में रहने वाले की आय ₹46080 हैं और शहरी एरिया में  रहने वाले की वार्षिक आय ₹56460 हैं उन लोगों को सरकार हर महीने ₹1000 पेंशन के रूप में देती है।

Old age pension status कैसे देखे, UP

लेकिन Old age pension up yojana की शर्त यह है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ना लेता हो। यदि आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना का लाभार्थी है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

E Aadhaar Card Download Kaise Kare?

Pm Kisan Beneficiary Status कैसे देखे

Old age pension की status कैसे देखे, UP State 

तो चलिए दोस्तों ओल्ड एज पेंशन योजना की स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को समझते हैं स्टेप बाय स्टेप हिंदी में।

सबसे पहले आपको  government of Uttar Pradesh की official website https://sspy-up.gov.in पर आना होगा उसके बाद “वृद्धावस्था पेंशन” page मिलता है इस पर क्लिक करना है,

 वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक अगला पेज खुलेगा उसमें आपको “पेंशनर सूची” दिखाई देगी।

UP पेंशनर सूची; उदाहरण: 

  • पेंशनर सूची – (2023-24)
  • पेंशनर सूची – (2022-23)
  • पेंशनर सूची – (2021-22)
  • पेंशनर सूची – (2020-21)

आप चाहो तो यहां से सीधे वृद्धावस्था पेंशनर सूची Link पर जाकर देख सकते है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट चेक करने के लिए यहां पर जो डायरेक्ट लिंक दिया गया है इस लिंक पर जाना होगा और यह लिंक उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट है पैंशन से संबंधित जानकारी करने के लिए।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 2015-2016 से 2023-2024 के बीच की सभी पेंशन की सूची देखने को मिलेगी, इनमें से आपको जिस वर्ष की पेंशन सूची चेक करनी है उसे वर्ष की सूची पर क्लिक करेंगे तो ये एक अगले पेज में open होगी इसमें आपके पूरे उत्तर प्रदेश के जिलावर पेंशन लिस्ट खुल जाएगी, इसमें से आपको जिस भी जिला का पेंशन लिस्ट चेक करना है उस डिस्ट्रिक्ट लिस्ट के ऊपर क्लिक करना है

जिलेवार पेंशन लिस्ट
जिलेवार पेंशन लिस्ट

सभी वृद्धावस्था पेंशन : जिलेवार लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट के पेंशनर सूची पेज पर जाना होगा जो इस प्रकार हैं।

वृद्धावस्था पेंशन सूची उत्तर प्रदेश Direct  Link: Old age pensioners lists for up state 2023-24

उदाहरण के तौर पर अगर आप आगरा जिला की पेंशन सूची चेक करना चाहते हैं तो Agra pension list ऊपर क्लिक करें अब आपके  सामने 2 क्षेत्र होंगे 

  • 1, वृद्धावस्था पेंशन:शहरी क्षेत्र
  • 2, वृद्धावस्था पेंशन:ग्रामीण क्षेत्र

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र वाला ऑप्शन में से आपको अपना नगर निकाय सेलेक्ट करना है और अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो शहरी एरिया का ऑप्शन में से आपको अपना विकासखण्ड को चुनना है।

अगले ऑप्शन में आपको अपनी (वार्ड) या ग्राम पंचायत लिस्ट पर क्लिक करना है आप जिस ग्राम पंचायत (अथवा वार्ड) में रहते हैं उस नाम की लिस्ट पर क्लिक करना है।

शहरी एरिया वृद्धावस्था पेंशनर्स lists
शहरी एरिया वृद्धावस्था पेंशनर्स lists

जब आप (वार्ड) या पंचायत की सूची पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में (वृद्धावस्था पेंशन :ग्रामवार पेंशनर्स की सूची) और वर्ड के लिए ( वृद्धावस्था पेंशनर्स की सूची वार्डवार ) आपके सामने open होगी अब इसमें से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

वृद्धावस्था पेंशनर्स की सूची वार्डवार
वृद्धावस्था पेंशनर्स की सूची वार्डवार

जब आप वार्डवार या ग्रामवार पेंशन लिस्ट को open करेंगे तो आपके सामने सभी पेंशन लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप इस प्रकार देख सकते हैं:

  • रजिस्टार सख्या
  • पेंसनर्स का नाम
  • पिता का नाम
  • लिंग
  • आयु
  • वर्ग
  • मोबाइल नंबर
  • पेंसनर्स का पता
  • धनराशि रू
  • बैंक का नाम
  • अकाउंट नंबर
  • ट्रांजैक्शन की स्थिति 

आपको अपने पेंशन की स्थिति को देखने के लिए ट्रांजैक्शन की स्थिति का लास्ट में ऑप्शन मिलता है इसमें से आप देख सकते हैं कि आपका पेमेंट रिलीज हुआ है या किसी वजह से पेंडिंग है या अभी तक रिलीज नहीं किया गया इन सभी को आप ट्रांजैक्शन की स्थिति के ऑप्शन में देख सकते हैं।

निष्कर्ष; Old age pension status कैसे देखे, UP

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बताया कि Old age pension status कैसे देखे, UP State के लिए? अगर आप यूपी के रहने वाले हैं और आप अपनी पेंशन की स्थिति देखना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि कैसे आप अपनी पेंशन की स्थिति को चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से बिल्कुल आसान तरीके से, उम्मीद करता है दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.