One plus mobile me security system update kaise kare? अपने One+ Mobile की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए और security को improvement करने के लिए फोन को up to date रखना जरूरी है, OnePlus में सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट कैसे करें? जानने के लिए पढ़ें इस पोस्ट को लास्ट तक।
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अपने One plus Nord 2T 5G या कोई अन्य फोन में सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट कैसे करते हैं साथ में अपडेट के दौरान कोई भी प्रॉब्लम आती है तो उसका समाधान भी कैसे करते हैं इसके बारे में हम जानेंगे।
Security system update होता है?
मोबाइल फोन एक इलेक्ट्रिकल उपकरण है और इसमें ये सब इंटरनेट के माध्यम से और टेक्नोलॉजी के जरिए ऑपरेटिंग होता है इसके कारण इसमें कहीं बार प्रॉब्लम भी आती है और आजकल मोबाइल में हैकिंग की भी प्रॉब्लम आ जाती है, इसी को सुधारने के लिए कंपनियां मोबाइल में सिस्टम टू टाइम सिक्योरिटी सिस्टम को कुछ इंप्रूवमेंट करके अपडेट लाती रहती है जिसके कारण अगर मोबाइल में कुछ भी weakness है कहीं से भी परफॉर्मेंस में कुछ प्रॉब्लम है, Bugs प्रॉब्लम है तो उसको सुधार करती है और यह हर टाइम सिस्टम अपडेट के साथ इसमें कुछ बदलाव भी करती है।
mobile में security system को update करना क्यों जरूरी है?
अपने मोबाइल को टाइम टू टाइम security system Version को update करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आपके मोबाइल में कोई प्रॉब्लम है जैसे मोबाइल की परफॉर्मेंस में कुछ कमी दिखती है तो यह system update के साथ इसमें कुछ बेहतर हो सकता है। अगर आप मोबाइल में नेट बैंकिंग और जरूरी डाटा को स्टोर करके रखते हैं तो उस डेटा की सुरक्षा के लिए अच्छी सिक्योरिटी का भी होना बहुत जरूरी है, इसी कारण अपने मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम को इंप्रूवमेंट और लगातार अपडेट करके रखने से सिक्योरिटी में सुधार आता है। कोई हैकिंग जैसी प्रॉब्लम से बचा जा सकता है इसलिए मोबाइल फोन को अप टू डेट रखना बहुत ही जरूरी होता है।
Phone में System update करने से पहले ध्यान देने वाली बातें:
- अपने फोन का बैकअप जरूर लें।फोन में खाली स्पेस होना चाहिए।
- बैटरी को 50% से ज्यादा चार्ज करके अपडेट करें।
- जब तक अपडेट सफल ना हो जाए फोन को बंद न करें।
- इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।
- सिस्टम अपडेट करने में इंटरनेट डाटा की खपत होती है, तो आपके फोन में डाटा भी होना चाहिए।
OnePlus मोबाइल में सिक्योरिटी अपडेट कैसे करें? Step-by-Step गाइड
अपने मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है और मोबाइल की बैटरी भी चार्जिंग होनी चाहिए, 50% से ऊपर बैटरी को चार्ज रखें। 1GB से ज्यादा मोबाइल में इंटरनेट डाटा भी जरूर रखें ताकि सिस्टम को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के दौरान Net कम ना पड़ जाए और सक्सेसफुल सिस्टम अपडेट हो सके।
अपने फोन को अपडेट करने से पहले सभी अपने फोन के पुराना डाटा का बैकअप बनाकर जरूर रखें ताकि कोई समस्या आने पर बैकअप को जल्दी वापस Restore कर सकते हैं।
Oneplus mobile में security system को update करने के लिए सबसे पहले अपने mobile की setting में जाए।
मोबाइल की setings में जानें के बाद यहां पर About Device का ऑप्शन मिलेगा अबाउट डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जब आप अबाउट डिवाइस पर क्लिक करने पर सबसे ऊपर official version का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर सिस्टम अगर अपडेट के लिए Available है तो दिखाई देगा।
अब सबसे पहले नीचे Download & Install का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके सिस्टम को डाउनलोड करना होगा।
जब डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो एक छोटा सा popup दिखेगा जिसमें डाउनलोडिंग की साइज दिखेगी इसके नीचे continue download का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
continue download पर क्लिक करते ही security system official version डाउनलोडिंग होना चालु हो जाएगा। अब ये आपके नेट की स्पीड पर निर्भर करता है और सिस्टम अपडेट की size पर डिपेंड है कि इसमें कितना टाइम लगेगा डाउनलोड होने में।
सिक्योरिटी सिस्टम 100% परसेंट डाउनलोड हो जाने के बाद हंड्रेड परसेंट ऑटोमेटिक Extracting होगा उसके बाद downloading verified होगा। डाउनलोडिंग वेरीफाई हो जाने के बाद नीचे install Now का option दिखेगा।
कुछ पैकेज में डाउनलोड होने के बाद अपने आप installing होने लगता है, manually तरीके से Install करने की जरूरत नहीं पड़ती है, अगर इनस्टॉल नाउ करने का बटन दिखाई दे तो इस पर क्लिक करें।
सिक्योरिटी सिस्टम को 100% परसेंट इंस्टॉल होने तक का इंतजार करें। जब आपका पैकेज 100% तक इंस्टॉल हो जाएगा, उसके बाद Phone को Restart करने का बटन दिखाई देगा, अब रीस्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
जब आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करेंगे तो यह अपने आप बंद होकर चालू हो जाएगा।
अब आपके फोन में सिक्योरिटी सिस्टम अपडेट हो चुका है, आप परफॉर्मेंस और नई अपडेट में क्या चीज ऐड हुई है उसका भी उपयोग करके अनुभव ले सकते हैं।
इस तरह से आप अपना फोन प्लस फोन को अपडेट कर सकते हैं।
वनप्लस मोबाइल में सिस्टम अपडेट करने के बाद Error आ रहा है तो क्या करें?
फोन को रीस्टार्ट करने के बाद एक बार सभी फीचर को चेक करके देखें कि क्या सभी फीचर प्रॉपर्ली कम कर रहे हैं।कंपनी के अनुसार जब भी कोई नया फीचर्स अपडेट के लिए उपलब्ध होता है और जब इसको आप अपडेट करते हैं तो यह आपके फोन में से कोई चीज को डिलीट नहीं करता है, बल्कि उसमें सुधार कर सकता है, आपके किसी भी पर्सनल डाटा को डिलीट नहीं करता है।
अगर आपके फोन में सिक्योरिटी अपडेट करने के बाद कोई त्रुटि आ रही है और कोई फीचर्स सही से काम नहीं कर रहे हैं तो आप oneplus customer care में फोन (1800 102 8411) करके बात कर सकते हैं, उनको बता सकते हैं कि क्या त्रुटि आ रही है।
उसके बाद कस्टमर केयर की तरफ से आपके फोन में से हाल ही में किए गए अपडेट के पैकेज को डिलीट कर देगा और आपको समस्या का समाधान भी बता देगा।
- android phone ka version kaise dekhe : फोन का वर्जन कैसे देखे
- Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane
- android me fingerprint lock kaise lagaye
Oneplus mobile update करने से क्या होगा?
जब फोन अपडेट हो जाता है तो सिक्योरिटी और मोबाइल की परफॉर्मेंस में सुधार होता है, अगर फोन में कोई सिक्योरिटी की वीकनेस है तो उसमे भी सुधार किया जाता है।
क्या? ऑन प्लेस मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम अपडेट करने से पर्सनल डाटा डिलीट हो जाएगा
इसमें पर्सनल डाटा डिलीट नहीं होता है। अगर आपका कोई व्यक्तिगत डाटा है तो उसमें कुछ भी चेंज नहीं होता है। लेकिन मोबाइल अपडेट करने से पहले अपने फोन का डाटा बैकअप लेकर जरूर रख लें ताकि कोई प्रॉब्लम आने पर रिस्टोर किया जा सके old data और सिस्टम को।
निष्कर्ष
अगर आप भी अपने ऑन प्लस मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट करना चाहते हैं तो यहां पर इस पोस्ट में मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है।
आप इस पोस्ट को अंत तक बढ़े और अपने ऑन प्लस मोबाइल को बिल्कुल इजी स्टेप में अपडेट कर सकते हैं।
फोन को अपडेट करके रखना क्यों जरूरी है? अगर आप मोबाइल में सभी deta को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो टाइम टू टाइम अपने फोन को अपडेट करके जरूर रखें ताकि कोई आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन का मिस यूज ना करें और इससे आपको कोई वित्तीय Loss भी नहीं होगा।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगी होगी। दोस्तों अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:
Share & Help Your Friends 👇