phone update kaise kare? अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि मोबाइल फोन को अपडेट रखने से आपके फोन की बैटरी भी अच्छी चलती है और मोबाइल की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है, साथ ही में सिक्योरिटी का भी इंप्रूवमेंट हो जाता है, अगर मोबाइल में कहीं bugs प्रॉब्लम है तो उसको भी सही किया जाता हैं।
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे को “अपने फोन को अपडेट कैसे करें” इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़िए।
कई बार मोबाइल में Bug ki Problem आती है इसको fix करने के लिए अपना मोबाइल update करना होता है।
- Oneplus mobile ki battery jaldi khatam ho jati hai, kya kare?
- एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे ?
phone update kaise kare?
आप अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट करना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
Note: अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट करने से पहले अगर हो सके तो फोन का Backup जरूर ले ले ताकि अगर कोई प्रॉब्लम आ जाए तो Restore कर सकते हैं उस डाटा को दोबारा।
अपने मोबाइल फोन को अपडेट करने से पहले फोन की बैटरी को Full charged करके रखें ताकि बीच में फोन बंद ना हो जाए।
phone update kaise karte hain?
चलिए शुरू करते हैं फोन अपडेट करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप:
सबसे पहले अपने phone की Settings में जाए
Settings में जाने के बाद About Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अबाउट डिवाइस के ऑप्शन में एक Official version का ऑप्शन होता हैं इसके ऊपर क्लिक करें
जब Official version के ऊपर क्लिक करेंगे तो सबसे पहले ये सिस्टम में चेक करेगा कि ऑफिशल वर्जन डाउनलोड के लिए उपलब्ध है या नहीं। अगर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा तो New version Available for Update का option दिखेगा।
अब यहां पर Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद automatic new version डाउनलोड होने लगेगा,
एक बार जा जब 100% Download हो जायेगा उसके बाद वेरीफाई होगा Downloading, Extracting, और Verifying में कुछ टाइम लग सकता है।
जब
Downloading
Extracting और
Verifying ये तीनों processing पूरी हो जाए उसके बाद bottom side में Install Now का Option दिखेगा इस पर क्लिक करना है
जब Install Now पर क्लिक करेंगे तो कुछ टाइम टाइम में न्यू वर्जन इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल अपने आप switch off हो जाएगा उसके बाद अपने आप switch on होगा इस बीच आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह processing अपने आप होगी और आपका Phone automatic successful update हो जाने के बाद आप अपने फोन को उपयोग कर सकते हैं।
इस आसन तरीके से आप भी अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट कर सकते हैं कुछ मिनटों में।
- android phone ka version kaise dekhe : फोन का वर्जन कैसे देखे
- Mobile ki Gallery se photo ko Hide kaise kare? | केलकुलेटर से फोटो छुपाए
- android me fingerprint lock kaise lagaye
FAQs:
Mobile update Karne Ka apps download?
Mobile phone को upadate करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि मोबाइल अपडेट वर्जन डायरेक्ट मोबाइल कंपनी से ऑफिशल वर्जन अपडेट आता है, जिसको आप About Phone के option देख सकते है।
phone update kaise karte hain
फोन कंपनियां समय-समय पर नया वर्जन उपलब्ध करवाती है ताकि मोबाइल में कुछ भी weakness हो और परफॉर्मेंस में कोई कमी दिखे तो उसमें सुधार किया जा सकता है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि अपना phone update kaise kare? इसकी प्रक्रिया को समझने के बाद आप भी अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट कर सकते हैं और फोन का updated version के साथ उपयोग करके आनंद ले सकते हैं।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी