free photo background remover: किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

free photo background remover: दोस्तों अगर आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो मैं यहां पर बिल्कुल सिंपल तरीका बता रहा हूं जिसमें सिर्फ आपको इमेज को अपलोड करना है और अपलोड करते ही आपके उसे इमेज का बैकग्राउंड अपने आप रिमूव हो जाएगा बस इस पोस्ट में आगे इसके बारे में पूरा तरीका बताने वाला हूं।

free remove picture background: अगर अपके पास ऐसी फोटो है जिसका background bahut hi kharab hai तो  खराब “बैकग्राउंड कैसे दूर करें?” फोटो का बैकग्राउंड बदलना online, photo के पीछे का बैकग्राउंड रिमूव करने का सरल तरीका बताऊंगा।

क्या आपके पास भी है एक अच्छा फोटो लेकिन उसका बैकग्राउंड बहुत ही खराब है और  Photo Background hatana hai तो,

free photo background remover

free photo background remover
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

यहां पर फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए मैं जो  वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं वह बिलकुल Perfect photo background changer वेबसाइट है। जीससे फोटो का बैकग्राउंड हटाना है तो सिर्फ एक क्लिक में हट जायेगा।

Online photo editor change background color to white, अगर आप किसी फोटो का कलर बदल कर सफेद रंग करना चाहते है तो इसमें आसानी से कर सकते हैं।

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए? (Free b g remove)

तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं अपने फोटो के बैकग्राउंड रिमूव करने का तरीका इस तरीके में मैं दोस्तों आपको इस वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे पहले आपको remove bg वेबसाइट पर जाना है

Remove.bg वेबसाइट पर जाने के बाद उस इमेज को Upload करना है जिस इमेज के पीछे का आप बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं या इमेज का बैकग्राउंड पूरी तरह से रिमूव करना चाहते हैं।

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

जब आप image को अपलोड करेंगे तो उसके बाद उस photo का background Automatic remove हो जाएगा।

अब इस photo को डाउनलोड करने के लिए निचे साइट में एक एक डाउनलोड कर ऑप्शन दिया हुआ है इस पर क्लिक करके इमेज को मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

Remove background online

यहां पर बताए गए तरीके से दोस्तों आप ऑनलाइन किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

इमेज से बैकग्राउंड का colour कैसे हटाएं?

जब आप इस BG Background Remover website पर अपना इमेज अपलोड करते हैं तो उसके बाद नीचे एक Add Background का ऑप्शन मिलता है इस Add Background के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद यहां पर बहुत सारे कलर आपको दिखाई देंगे अब जिस भी कलर को आप बैकग्राउंड के रूप में जोड़ना चाहते हैं उसको add कर सकते हैं और उसके बाद इस इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

इमेज से बैकग्राउंड का colour कैसे हटाएं?
photo background color change

FAQ 1: क्या मैं किसी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकता हूं?

जिस फोटो में बैकग्राउंड नहीं है उसका बैकग्राउंड आप नहीं हटा सकते हैं, उदाहरण के तौर पर आप किसी स्क्रीनशॉट का बैकग्राउंड रिमूव नहीं कर सकते हैं उसको transparent image में बदल सकते हैं।

FAQ 2: मैं पीएनजी में बैकग्राउंड कैसे हटाए?

इस BG Remover वेबसाइट में जाए और उस PNG image को अपलोड करें जिसका आपको बैकग्राउंड हटाना है, उसके बाद ऑटोमेटिक आपके पीएनजी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा, अब डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करके उस फोटो को डाउनलोड कर ले, बस इतना सा सरल काम है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि किसी भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कैसे करते हैं अगर आप भी अपने किसी image का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके से रिमूव आसानी से कर सकते हैं।

free online background remover no sign up: इसमें आपको लॉगिन या signup करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है और आप फोटो का बेगग्राउण्ड बदल सकते है।

उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी होगी। इसी तरह की टेक्निक जानकारी के लिए आप हमें WhatsApp और टेलीग्राम को ज्वाइन जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.